Skip to content Skip to footer

How to Invest in Mutual Funds in Hindi / म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे ?

म्युचुअल फंड्स में निवेश

म्युचुअल फंड्स वर्तमान समय में निवेश की सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है लेकिन उसके बावजूद भी काफी कम लोग म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। बेहतरीन रिटर्न मिलने के बाद भी म्युचुअल फंड्स में निवेशकों की संख्या कम होने का मुख्य कारण यह है कि लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। अगर आप भी नहीं जानते कि म्युचुअल फंड्स क्या है और 'म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे' (How to Invest in Mutual Funds) तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी देंगे।

What is Mutual Funds in Hindi - म्युचुअल फंड्स क्या हैं?

Mutual Funds वर्तमान समय में उन निवेश विकल्प में से एक है जो सबसे बेहतरीन रिटर्न देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी म्युचुअल फंड में लोग कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले काफी कम लोग निवेश करते हैं जिसका मुख्य कारण यही है की अधिकतर लोगों को यह समझ ही नहीं आता कि आखिर म्युचुअल फंड्स क्या हैं? तो बता दे की यह और कुछ नहीं बल्कि एक ऐसा फंड होता है जिसमें कई लोग निवेश करते हैं और फिर उन सभी के निवेश को विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश किया जाता है।

सरल शब्दों में समझा जाए तो Mutual Funds एक ऐसा फल होता है जिसमें काफी सारे लोग अर्थात निवेशक अपनी एक धनराशि निवेश करते हैं और यह धनराशि क्योंकि काफी सारे निवेशकों से आती है तो काफी बड़ी बन जाती है फिर चाहे निवेशकों के द्वारा दी जाने वाली धनराशि छोटी-छोटी ही क्यों ना हो। म्युचुअल फंड्स में निवेशकों से आए अमाउंट को उस म्युचुअल फंड्स के प्रकार के अनुसार फंड मैनेजर उसे विभिन्न निवेश विकल्प या क्षेत्र में निवेश करता है और उच्च स्तरीय रिटर्न म्युचुअल फंड के निवेशकों को लाकर देता हैं।

Mutual Funds के प्रकार

अगर आप म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो और जानना चाहते हो कि आखिर म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे तो इसके लिए आपको सबसे पहले म्युचुअल फंड्स के प्रकारों के बारे में जानना चाहिए। अगर आप नहीं जानते की आखिर Mutual Funds के प्रकार क्या हैं, तो जानकारी के लिए बता दे की म्युचुअल फंड्स को कई तरह से प्रकारों में विभाजित किया जाता है जिनमें सबसे बेहतरीन विभाजित माना जाता है Mutual Fund Asset Class विभाजन, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Equity Funds : वह म्युचुअल फंड जिनमे म्युचुअल फंड्स में आने वाला निवेशकों को पैसा इक्विटी अर्थात स्टॉक्स में निवेश किया जाता हैं, Equity Funds कहलाता है। यह फंड्स भी कई तरह के होते हैं जैसे कि कुछ फंड्स में केवल बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है जिनमें पैसा सुरक्षित रहता है परंतु रिटर्न भी कम मिलती है तो वही दूसरे तरह के इक्विटी फंड्स में पैसा छोटी कंपनियों में निवेश किया जाता है जिनमें रिस्क ज्यादा होती है लेकिन रिटर्न भी अच्छा मिलता है।

Debt Funds : वह म्युचुअल फंड जिम म्युचुअल फंड में आने वाला डेट अर्थात ऋण में निवेश किया जाता है वह Debt Funds कहलाते हैं। डेट फंड्स वह म्युचुअल फंड्स होते हैं जिनमें अच्छी खासी रिटर्न भी मिल जाती है और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी होते हैं लेकिन इनमें भी कई तरह के म्युचुअल फंड होते हैं, जो रिस्क आदि के अनुसार अलग-अलग तरह एक रिटर्न देते हैं तो ऐसे में लोग अपनी क्षमताओं के अनुसार अलग-अलग डेट म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। बाकि मुख्य रूप से यह फंड्स अपनी सुरक्षा के लिए माने जाते हैं।

Hybrid Funds: वह फंड्स जो अलग-अलग निवेश विकल्पों में एक साथ निवेश करते हैं जैसे को स्टॉक और ऋण दोनों में निवेश करना या फिर अलग-अलग तरह की स्टॉक कंपनियों में एक साथ निवेश करना, तो वह फंड्स Hybrid Funds कहलाते है जो कई लोगों को पसंद होते हैं। इस तरह के फंड्स में अच्छी खासी सुरक्षा पर मिल जाती है और साथ ही अच्छे रिटर्न मिलने की संभावनाएं भी होती है जिसके चलते इन्हें निवेशकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं और निवेशक इनमे खूब निवेश करते है।

Mutual Funds में क्यों निवेश करना चाहिए?

म्युचुअल फंड्स निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है जिनमें निवेश करने के एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं जिसके चलते यह देश के कई समझदार निवेशको की निवेश विकल्पों के मामले में पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और जानना चाहते हो कि आखिर किसी भी व्यक्ति को म्युचुअल फंड्स में क्यों निवेश करना चाहिए, तो इसके कई करने में से कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है:

Professional Management : म्युचुअल फंड्स में आपके द्वारा निवेश की गई राशि को प्रोफेशनल मैनेजमेंट मिलता है यानी कि वह काफी प्रोफेशनल तरीके से उन क्षेत्रों में निवेश की जाती है जिन लोगों को उन क्षेत्रों की काफी अच्छी समझ होती है जिसे बेहतर रिटर्न मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

Risk Diversification : ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें कम रिस्क के साथ अधिक रिटर्न की चाह होती है तो ऐसे में यह लोग सीधे तरीके से स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं कर सकते तो उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है म्युचुअल फंड, क्युकी हाइब्रिड म्युचुअल फंड में निवेश करके इस उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती है।

Affordability & Convenience : कई ऐसे निवेश क्षेत्र होते हैं जहां कम कम धनराशि के साथ निवेश नहीं किया जा सकता तो ऐसे में आप उन निवेश क्षेत्र से संबंधित म्युचुअल फंड्स में निवेश करके उन क्षेत्रों में मिलने वाले रिटर्न को प्राप्त कर सकते हो वह भी काफी प्रोफेशनल तरीके से क्योंकि आपका पैसा उन क्षेत्रों के विद्वानों के द्वारा ही निवेश किया जाता है।

Steps to Invest in Mutual Funds in Hindi / म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे ?

अगर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करने की सोच रहे हो तो सामान्य सी बात है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर म्युचुअल फंड्स में निवेश कैसे करें (How to Invest in Mutual Funds in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे कि पहले की तरह म्युचुअल फंड में निवेश करना अब अधिक मुश्किल नहीं रहा क्योंकि आप घर बैठे हुए अपने स्मार्टफोन से ही म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो, जिसके लिए आपको म्युचुअल फंड्स की निवेश प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Step 1 : किसी Broking Platform का चुनाव करे : म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले कम यह करना होगा कि आपको किसी ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा जैसे की Groww, PayTm Money या Upstox आदि।

Step 2 : Broking App पर अपना अकाउंट सेटअप करे : एक बार जब आप किसी ब्रोकिंग एप्प का चुनाव कर लो तो आपको अगला काम यह करना होगा कि आपको उस ब्रोकिंग एप्प पर अपना अकाउंट सेटअप करना होगा।

Step 3 : Funds का चुनाव करे और Invest करे: एक बार जब आप किसी ब्रोकिंग प्लेटफार्म एप्प पर अपना अकाउंट सेटअप कर लोगे तो उसके बाद आपका अगला काम होगा Mutual Funds को ढूंढ़ना और उनमे निवेश करना।

इन 3 सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके आप बेहद ही आसानी से अपने घर बैठे हुए अपने स्मार्टफोन से ही अपने पसंदीदा म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो। इस बात का ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने में भी शेयर मार्केट में निवेश करने की तरह रिस्क होती है तो ऐसे में यह जरूरी हैं की आप म्युचुअल फंड्स की पूरी जानकारी ले और फिर ही इसमें निवेश करे, जिससे की आपको कोई खास नुक्सान ना हो। इस म्युचुअल फंड्स में निवेश की जानकारी के द्वारा आप आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं।

निष्कर्ष!

म्युचुअल फंड वर्तमान समय में भारत में मौजूद सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है लेकिन उसके बावजूद भी काफी सारे लोग इसमें निवेश नहीं करते जिसका मुख्य कारण है कि उन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी ही नहीं हैं। अगर आप नहीं जानते की 'म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे' (How to Invest in Mutual Funds in Hindi) और यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।