Skip to content Skip to footer

How to Invest in SIP – सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें: लाभकारी निवेश का सही तरीका

How to Invest in SIP

SIP अर्थात सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वर्तमान समय में निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जिसके द्वारा काफी सारे समझदार निवेदक धीरे-धीरे अपनी वेल्थ बनाते हैं और काफी अच्छी रिटर्न प्राप्त करते हैं। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान उन निवेश विकल्पों में से एक है जो काफी फायदेमंद है लेकिन जिनके बारे में अधिक लोगों को सटीक जानकारी नहीं है, जिसके चलते इनमें अन्य निवेश विकल्पो के मुकाबले काफी कम लोग निवेश करते हैं। अगर आप नहीं जानते की 'सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें' तो यह लेख पूरा पढ़े।

What is SIP in Hindi - सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है?

इस लेख में हम आपको आगे बताएंगे कि How to Invest in SIP अर्थात एसआईपी/सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें? लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है? तो जानकारी के लिए बता दे की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्युचुअल फंड्स में निवेश करने का एक तरीका होता है जिसमें समय-समय पर या फिर कहा जाए तो एक निश्चित समय के अंतराल पर म्युचुअल फंड में एक फिक्स अमाउंट निवेश करना होता है।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा ग्राहक म्युचुअल फंड में निवेश करते हुए अपना पैसा इकट्ठा कर पाते हैं और उन पैसों पर काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर पाते हैं। सरल भाषा में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को समझा जाए तो यह म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का एक प्लान होता है जिसमें एक निश्चित समय के अंतराल में अर्थात हर सप्ताह, हर महीने या फिर हर 6 महीने में म्युचुअल फंड्स में निवेश किया जाता हैं। Systematic Investment Plan वर्तमान समय में सबसे बेहतर निवेश विकल्पों में से एक हैं।

Systematic Investment Plan (SIP) के प्रकार

ऑनलाइन SIP निवेश की प्रक्रिया या SIP में निवेश के चरण के हम आपको आगे इस लेख में बताने वाले है लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है की आखिर Systematic Investment Plan (SIP) के प्रकार क्या है? तो जानकारी के लिए बता दे की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को कई तरह से विभाजित किया गया हैं। लेकिन अगर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के प्रकार के बारे में बात की जाए, तो यह वर्तमान समय में मुख्य रूप से 7 तरिके के होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Regular SIP

रेगुलर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वह प्लान होता है जिसमें नियमित तौर पर एक निश्चित अमाउंट निवेशकों के द्वारा म्युचुअल फंड में निवेश किया जाता है। Regular Systematic Investment Plan वर्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लांस में से एक है जिसके द्वारा कई लोग वेल्थ बनाते हैं।

Top-up SIP

टॉप अप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है जिसमें हर साल आपके द्वारा निवेश किए जाने वाले अमाउंट में वृद्धि होती है। इस एसआईपी का उद्देश्य तनख्वाह में वृद्धि के साथ निवेश में वृद्धि करना होता है जिससे कि निवेदक बेहतर रिटर्न कामता जाए और वेल्थ बनता जाए।

Flexible SIP

वह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें आप आप बदलाव कर सकते हो उसे फ्लैक्सिबल सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहा जाता है। वह लोग जो अपने निवेश प्लान को अपनी आय के साथ बदलने की इच्छा रखते हैं उनके लिए फ्लैक्सिबल इन्वेस्टमेंट प्लान सबसे बेहतर विकल्प होता है।

Trigger SIP :

ट्रिगर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है जो मार्केट के किसी विशेष समय पर आधारित होता है। इस तरह के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान काफी उच्च स्तरीय अनुभव रखने वाले लोगों की पसंद होते हैं जो अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में रुचि रखते हैं।

Perpetual SIP

पर्पेटुअल सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में सारा काम रेगुलर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की तरह ही होता है लेकिन इसमें कोई समय सीमा नहीं होती अर्थात आप तब तक निवेश करते रहते हो जब तक की आप फंड हाउस से निवेश बंद करने को नहीं कहते थे अर्थात आपको ही प्लान को रोकना होता है।

Multi SIP

यह वह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होते हैं जिनके द्वारा आप फंड हाउस की अलग-अलग स्कीम में निवेश कर सकते हो और उन स्कीमों के अनुसार बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। इस तरह के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में काफी अनुभवी निवेशक निवेश करते हैं।

SIP with Insurance

वह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें आपको इंश्योरेंस भी मिलता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान विथ इंश्योरेंस कहलाते हैं। काफी सारे लोग जो अपने निवेश से रिटर्न ही नहीं बल्कि सुरक्षा भी चाहते हैं, वह इस प्लान का चयन करते है जिससे की वह आगे बढ़ सके और बेहतर काम कर सके।

Read Also:- How to Invest in Mutual Funds in Hindi / म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे ?

सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के फायदे

अगर आप Systematic Investment Plan में निवेश करने की सोच रहे हो तो सामान्य सी बात है कि आपको यह जानना होगा कि आखिर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के फायदे क्या है, तो जानकारी के लिए बता दे की इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं जिसके चलते वर्तमान समय में लाखों निवेदक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट करते है। बता दे की सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के फायदे आप कुछ इस प्रकार है:

  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा निवेदक का निवेश अनुशासन बना रहता है यानी कि जो लोग निवेश नहीं कर पाए वह भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा निवेश कर लेते हैं।
  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाती है यानी कि इसमें आपको एक बार SIP सेटअप करने के बाद और कुछ नहीं करना पड़ता।
  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको पूरी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है अर्थात आप चुन सकते होगी आप कितना अमाउंट कितने समय तक के लिए इन्वेस्ट करना चाहते।
  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लेन के द्वारा अगर आप किसी सही म्युचुअल फंड में निवेश करें तो आपको काफी अच्छे रिटर्न मिलते हैं।
  • अगर आप अधिक धनराशि निवेश नहीं करना चाहते तो भी कोई समस्या की बात नहीं क्योंकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ आप कम धनराशि के साथ भी निवेश कर सकते हैं।

How to Invest in SIP - सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें? लाभकारी निवेश का सही तरीका

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अर्थात SIP में निवेश करना बेहद ही आसान है लेकिन कई लोग इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते। अगर आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना चाहते हो लेकिन आपको यह नहीं पता की आखिर सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें (How to Invest in SIP), तो बता दे की इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया बेहद ही आसान हैं। आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से SIP में निवेश कर सकते हैं, लेकिन कैसे? इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

Step 1 : सबसे पहले किसी Broker Platform जैसे की Groww, Upstox या Angel One आदि का चुनाव करे और उसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

Step 2 : किसी भी Broker Platform का चुनाव करके उसके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसे पर अपना अकाउंट सेटअप करें।

Step 3 : एक बार जब आप ब्रोकर प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट सेटअप कर ले तो उसके बाद उसमें अपना बैंक अकाउंट ऐड करें।

Step 4 : अब उन म्युचुअल फंड्स का चुनाव करें जिनमें आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा निवेश करना चाहते हैं।

Step 5 : एक बार जब आप उन म्युचुअल फंड्स का चुनाव कर दोगे जिम आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा निवेश करना चाहते हो, तो उसके बाद आप यह कर पाओगे।

निष्कर्ष!

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वर्तमान समय में निवेश करते हुए वेल्थ बनाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है लेकिन काफी सारे लोग यह नहीं जानते की SIP क्या है और सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें और यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया है, जिसमे हमने SIP की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं। उम्मीद हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा जिसमे हमने SIP में पैसे लगाने का तरीका या SIP में ऑनलाइन निवेश का तरीका, उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Read Also:- How to Invest in Share Market in Hindi / शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें