Skip to content Skip to footer

इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें – Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi

STEP BY STEP PROCESS TO INVEST IN INDEX FUNDS

Index Funds उन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है जिनमें निवेश करना सुरक्षित भी होता है और साथ ही यह अच्छे रिटर्न भी देते हैं तो ऐसे में काफी सारे समझदार निवेदक में में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप इंडेक्स फंड्स में निवेश करने में रुचि रखते हो और जानना चाहते हो कि 'इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें' तो यह ले पूरा पड़ेगी इसलिए कि हम आपको इंडेक्स फंड में निवेश करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस (Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi) बताने वाले हैं।

Index Funds में निवेश करना क्यों करना चाहिए?

अगर आप इंडेक्स फंड्स के बारे में जानकारी नहीं रखते और इंडेक्स फंड्स में निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में जानने में रुचि रखते हो तो आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि आखिर Index Funds में निवेश करना क्यों करना चाहिए? तो जानकारी के लिए बता दे की Index Funds वह म्युचुअल फंड्स होते हैं जो किसी एक मार्केट इंडेक्स का अनुसरण करते हैं और इस तरह के म्युचुअल फंड्स बिल्कुल उसे वही परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं जो वह मार्केट इंडेक्स प्रदान करता है।

अब क्योंकि यह Mutual Funds बिल्कुल वही परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं जो वह मार्केट इंडेक्स प्रदान करता है तो ऐसे में सामान्य तौर पर यह काफी अच्छा रिटर्न देते हैं और इनमें सुरक्षा भी बनी रहती है। भारत एक तेजी से आगे बढ़ता हुआ देश है और भारत का Stock Market Index लगातार मजबूत होता जा रहा है और आगे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इंडेक्स फंड्स में निवेश करने पर सामान्य तौर पर आपके पैसे तो सुरक्षित रहती हैं लेकिन साथ में आपको काफी अच्छा मुनाफा मिलता है।

अगर आपको ऐसा निवेश कर ढूंढ रहे हैं जिसमें आपके पैसे सुरक्षित रहें और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल जाए तो ऐसे में आप इंडेक्स फंड्स में निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि इंडेक्स फंड्स में आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का उपयोग करते हुए छोटा-छोटा निवेश करके काफी अच्छी वेल्थ भी बना सकते है। ऐसे में अगर आप ज्यादा निवेश नहीं कर सकते लेकिन आपको अपना भविष्य सुरक्षित करना है तो Infdex Funds में निवेश करना आपके लिए एक फैसला साबित हो सकता है।

Index Funds में निवेश करने के फायदे

अगर आप Index Funds में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसके फायदे के बारे में पता कर देना चाहिए जिससे कि Index Funds को बेहतर तरीके से समझ सके और आपके निवेश करने में आसानी रहे। दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक Warren Buffet भी इंडेक्स फंड्स में निवेश करने की सलाह देते हैं, तो सामान्य सी बातें की इसमें निवेश करना काफी फायदेमंद हैं। अगर Index Funds में निवेश करने के सबसे बड़े फायदों के बारे में बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है:

  • सामान्य म्युचुअल फंड्स के मुकाबले इंडेक्स फंड्स में काफी कम फीस ली जाती है क्योंकि इसमें फंड मैनेजर का काम केवल इंडेक्स के अनुसार फंड्स को मैनेज करना होता है तो ऐसे में इनमें निवेश करने में कम खर्च होता है जिससे इनका रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट बढ़ जाता है।
  • कई निवेश विकल्पों में टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं जिनमे से एक इंडेक्स फंड्स भी है। इंडेक्स फंड्स में कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हो तो ऐसे में इंडेक्स फंड्स में निवेश करके आप टैक्स बचत भी कर सकते हैं।
  • अन्य म्युचुअल फंड्स की तरह इंडेक्स फंड्स अपने निवेश को लगातार नहीं बदलते तो ऐसे में इन्हें मैनेज करना काफी आसान होता है। इंडेक्स फंड्स में आप एक बार निवेश करके या फिर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान सेट करके अपनी वेल्थ को बढ़ते हुए देख सकते हैं।
  • इंडेक्स फंड्स के सबसे बड़े फायदा में से एक फायदा यह भी है कि यह बिल्कुल निष्पक्ष होता है अर्थात कई अन्य म्युचुअल फंड्स की तरह यह बायस्ड निवेश नहीं करता। ऐसे में जो निवेशक निष्पक्ष निवेश के रिटर्न का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर है।

इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें - Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi

Index Funds में निवेश क्यों करना चाहिए और Index Funds में निवेश करने के फायदे के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन अभी एक मुख्य सवाल बाकी है जो यह है कि आखिर इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें? तो अगर आप नहीं जानती की इंडेक्स फंड्स में निवेश करने में रुचि रखते हैं और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो इंडेक्स फंड्स में निवेश करने की प्रक्रिया (Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi) कुछ इस प्रकार है:

Step 1 : किसी ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करें

इंडेक्स फंड में निवेश करने की प्रक्रिया में सबसे पहले स्टेप है किसी ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना। अगर आप इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हो तो उसके लिए आपको किसी बेहतरीन ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा। वर्तमान में काफी सारे ब्रोकर एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद है जिनके द्वारा आप इंडेक्स फंड्स में आसानी से ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हो, आप उनमे से किसी को भी चुन सकते हो।

Step 2 : ब्रोकिंग प्लेटफार्म पर अकाउंट सेटअप करें

एक बार जब आप किसी अच्छे ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव कर ले तो उसके बाद आपको उसका अकाउंट सेटअप करना होगा। अकाउंट सेटअप करने के लिए आपके अकाउंट बनाना होगा और अपनी केवाईसी करनी होगी और उसके बाद उसे अकाउंट में फंड्स ऐड करने होंगे जिससे कि आप इंडेक्स फंड्स में निवेश कर पाए। एक बार आप अपना अकाउंट सेटअप कर लेंगे तो उसके बाद आप प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे।

Step 3 : इंडेक्स फंड का चुनाव करें

एक बार जवाब ब्रोकिंग प्लेटफार्म में अपना अकाउंट सेटअप कर ले तो उसके बाद आपको इंडेक्स फंड्स के बारे में रिसर्च करनी होगी और उसे इंडेक्स फंड का चुनाव करना होगा जिसमें अब निवेश करना चाहते हैं। वर्तमान समय में भारत में काफी सारे इंडेक्स फंड चल रहे हैं जो कभी अच्छा रिटर्न देते हैं और उनका ट्रैक रिकार्ड काफी सुरक्षित भी रहा है तो कैसे हैं आप किसी बेहतरीन इंडेक्स फंड्स को चुन सकते है अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए।

Step 4 : इंडेक्स फंड्स में निवेश करे

एक बार जब आप सटीक रूप से यह सुन ले कि आपको किन इंडेक्स फंड्स में निवेश करना है तो उसके बाद आप ऑन इंडेक्स फंड्स में आसानी से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको उन इंडेक्स फंड्स का चुनाव करके चुनना होगा की आप कितना निवेश करना चाहते हो या फिर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का भी चुनाव कर सकते हो मासिक तौर पर या अन्य किसी समय अंतराल में निवेश करने के लिए।

इस तरह से ऊपर बताई हुई प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बेहद ही आसानी से Index Funds में निवेश कर सकते हो। इस बात का खास ध्यान रखेंगी आपकी रिटर्न और सुरक्षा केवल इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस इंडेक्स फंड्स को चुनते हैं तो इसमें पूरी रिसर्च करने के बाद ही इंडेक्स फंड का चुनाव करें और उसमें अपना पैसा निवेश करें। एक अच्छे इंडेक्स फंड का चुनाव करना आपको धनवान बन सकता है तो किसी पूरे इंडेक्स फंड में निवेश करना आपके लिए नुकसान का सौदा बन सकता है।

Read Also:- भारत में सर्वश्रेष्ठ निवेश योजना चुनते समय किन कारकों को ध्यान में रखें – 6 Key Factors to Consider While Choosing the Best Investment Plan in India

निष्कर्ष!

Index Funds उन विकल्प में से एक है जो काफी सुरक्षा भी देते हैं और साथ ही काफी अच्छा कैपिटल अप्रिशिएसन भी देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी इनमें काफी कम लोग निवेश करते हैं जिसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव होता है। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने 'इंडेक्स फंड्स में निवेश करने की प्रक्रिया' स्टेप बाय स्टेप (Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi) आसान भाषा में बताई हैं, जिससे की आप आसानी से Index Funds में निवेश कर सको।

FAQs

प्रश्न: क्या Index Funds में निवेश करना सही हैं?

उत्तर: जी हाँ, Index Funds में निवेश करना बिल्कुल सही क्योंकि इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है और साथ ही सामान्य तौर पर आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है परंतु इसके लिए आपको एक अच्छे इंडेक्स फंड का चुनाव करना होगा।

प्रश्न: Index Funds में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है?

उत्तर: इंडेक्स फंड्स में मिलने वाला निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से इंडेक्स फंड में निवेश करते हो क्योंकि आपका इंडेक्स फंड जी मार्केट इंडेक्स की नकल करता है आपको उसी अनुसार आपके निवेश पर रिटर्न मिलते हैं।

प्रश्न: बेहतर इंडेक्स फंड्स का चुनाव कैसे करे?

उत्तर: अगर आप बेहतर इंडेक्स फंड्स का चुनाव करना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंडेक्स फंड्स को समझना होगा और उसके बाद उन इंडेक्स फंड्स को चुनना होगा जिनका ट्रैक रिकार्ड अच्छा रहा हो, जिससे की आपको सुरक्षा और रिटर्न दोनों मिले।

प्रश्न: इंडेक्स फंड्स में निवेश करने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म्स कौनसे है?

उत्तर: अगर इंडेक्स फंड्स में निवेश करने के लिए मौजूदा प्लेटफॉर्म्स के बारे में बात की जाए तो ET Money, Kuvera, Coin by Zerodha या Groww जैसे कई प्लेटफार्म मौजूद है जिनके द्वारा आप आसानी से Index Funds में निवेश कर सकते हो।