Skip to content Skip to footer

निवेश क्या है और इसके प्रकार – A Complete Guide of Investment in Hindi

Investment a complete guide

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो और उसे अपने भविष्य में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े और इसके लिए केवल बचत जरूरी है बल्कि साथ ही Investment अर्थात निवेश भी जरूरी है। अगर आप निवेश अर्थात इन्वेस्टमेंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो यह लेख पूरा पड़ेगी कि इस लेख में हम 'निवेश क्या है और इसके प्रकार' जैसे विषयों पर बात करेंगे और 'निवेश की पूरी जानकारी' (A Complete Guide of Investment in Hindi) आसान भाषा में देंगे।

निवेश क्या है - What is Investment in Hindi?

Investment या फिर कहा जाए तो निवेश की एक नहीं बल्कि कई परिभाषाए हैं। विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश की विभिन्न परिभाषाएं दी गई है लेकिन जटिल परिभाषा में न जाते हुए सरल भाषा में इन्वेस्टमेंट को समझा जाए तो अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए या फिर किसी अन्य आर्थिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए एसेट्स में पैसे लगाना ही Investment कहलाता हैं। Investment में सामान्य तौर पर आपका पैसा बढ़ता है अर्थात आपको अमीर बनाता हैं।

अगर थोड़ा और सरल तरिके से Investment को समझा जाए तो कोई भी व्यक्ति जब पैसे खर्च करता है तो वह 2 तरिके से खर्च होते हैं जिनमें से पहले तरीका होता है पैसों को लायबिलिटी पर खर्च करना और वही दूसरा तरीका होता है पैसों को एसेट्स पर खर्च करना। जब पैसे लायबिलिटी पर खर्च किए जाते हैं तब वह पैसे या तो पूरी तरह से खर्च हो जाते हैं या फिर काम होते जाते हैं और वही जब पैसे एसेट्स पर खर्च किए जाते हैं तो वह बढ़ते है और रिटर्न देते है। एसेट्स पर पैसो को खर्च करना ही Investment है।

Investment कैसे काम करता है?

इस लेख में हम बात कर रहे हैं निवेश अर्थात इन्वेस्टमेंट के बारे में, हम आपको यह बता चुके है की आखिर Investment Kya Hota Hai या फिर इन्वेस्टमेंट का अर्थ क्या है, लेकिन अभी काफी कुछ जानना बाकि है जैसे की Investment कैसे काम करता है? तो अगर आप नहीं जानते की Investment कैसे काम करता है तो जानकारी के लिए बता दे की जब कोई व्यक्ति इन्वेस्टमेंट करता है तब वह किसी एसेट में पैसे लगता है जिससे कि उसे इनकम जनरेट हो सके या फिर उसके द्वारा लगाए गए पैसे उसे बढ़कर मिले।

जब कोई भी व्यक्ति इन्वेस्टमेंट करता है तो वह किसी एसेट में पैसा लगता है जो या तो उसको इनकम जनरेट करके देता है या फिर उसके द्वारा लगाए गए पैसे बढ़ाते हैं अर्थात एसेट की कीमत बढ़ती है। जैसे की अगर कोई व्यक्ति व्यवसाय में पैसे लगता है तो वह एक तरह से इन्वेस्टमेंट कर रहा है जहां से उसे पैसे कमाने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति स्टॉक में पैसे लगता है और स्टॉक की कीमत बढ़ती है तो उसे अच्छा रिटर्न मिलता है और वह अच्छे पैसे कमा पाता है।

Investment के प्रकार

अगर आप Investment की दुनिया में नए हो और आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपको इसके बारे में जो चीज जानी चाहिए उनमें से एक इसके प्रकार भी है। जी हाँ, Invesment अर्थात निवेश के कई तरह प्रकार होते हैं। अगर आप इन्वेस्टमेंट या फिर कहां जाए तो निवेश के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट के प्रकारों के बारे में भी जान लेना चाहिए। अगर आप नहीं जानते की आखिर इन्वेस्टमेंट के प्रकार क्या होते हैं, तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार है:

Stocks :

कम्पनिया अपने आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए स्टॉक्स जारी करती है जिन्हें लोग खरीदते है और उसके बाद वह स्टॉक्स स्टॉक मार्केट में ख़रीदे बेचे जाने लगते हैं। लोग इन स्टॉक्स को खरीदते है और यह खरीद एक प्रकार की इन्वेस्टमेंट होती है क्योंकि इन स्टॉक्स की कीमत समय के साथ बढ़ती हैं और इन्वेस्ट किये गए पैसे कई गुना बढ़कर भी मिल सकते है।

Read Also:- How to Invest in Share Market in Hindi / शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

Bonds

स्टॉक्स की तरह ही बांड्स भी निवेश का एक प्रकार होता हैं। सरकार व संस्थाओं के द्वारा लोगो से पैसे उधार लेने के लिए बांड्स जारी किए जाते है जिन्हें खरीदने पर या फिर कहा जाए तो जिनमे निवेश करने आए लोगो को अच्छा ब्याज मिलता है अर्थात उनका पैसा बढ़ता हैं। बांड्स वर्तमान समय मे सबसे बेहतर सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है।

Commodity

इन्वेस्टमेंट की भाषा मे कोमोडिटी कहा जाता है मैटेरियल्स को, जिन्हें लग आगे जाकर अच्छी कीमतों में बेचने के लिए खरीदते है। अगर आप नहीं जानते कि कॉमोडिटी क्या होती है तो जानकारी के लिए बता दे कि इनमें सोना चांदी आदि मेटेरियल शामिल होता है जिसमे निवेश करके पैसे बढ़ाए जा सकते है और कई लोग कोमोडिटी में पैसा निवेश करत हैं।

Real Estate

Real Estate अर्थात प्रॉपर्टी सबसे बेहतर निवेश विकल्पों में से एक मानी जाती है जिसमे एसेट की कीमत भी बढ़ती है और साथ ही इसके द्वारा इनकम भी जनरेट की सकती है। Real Estate में लोग सबसे पहले से निवेश कर रहे है जिसके चलते आज Real Estate को Invetment के मुख्य प्रकारों में शामिल किया जाता है जो बड़े अमाउंट की डिमांड करता है।

Mutual Funds and ETFs

निवेदन अर्थात Investment के प्रकारों में से एक प्रकार Mutual Funds भी है जिसमे कई लोगो का पैसा एक इकट्ठा किया जाता है और उसके बाद उन पैसों को म्युचुअल फंड्स के प्रकार के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जाता है। इस तरह से आपको पैसा एक्सपर्ट्स के द्वारा निवेश किया जाता है जिससे की आपको बेहतर रिटर्न मिलती है।

Investment क्यों जरूरी है?

अगर आप Investment करने के बारे में सोच रहे हो तो यह बिल्कुल सही सोच हैं। अगर आप नहीं जानते कि Investment क्यों जरूरी है तो बता दे कि Investment के एक नहिं बल्कि कई कारण है जिनमे से सबसे बड़ा कारण यही है कि आप जब अपने द्वारा कमाए गए पैसों को इन्वेस्ट करते है तो अपेक भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित होता है। जब आपके पैसे बढ़ते है या आपके लिए इनकम जनरेट करते है तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति समय के साथ बेहतर होती है।

Read Also:- Best Way to Invest Money in India / भारत में पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका

निष्कर्ष!

तेजी से आगे बढ़ती हुई महंगाई में यह जरूरी है कि हर व्यक्ति Invest करे लेकिन आज भी काफी सारे लोग है जो बिल्कुल भी कोई Investment नहीं करते जिसका एक मुख्य कारण यह भी है की उन्हें Investment की पूरी जानकारी नहीं होती। यजी कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने Investment Kya Hota Hai और Investment क्यों जरूरी है से सम्बंधित विषय की पूरी जानकारी आसा भश में दी है।