जितने भी बड़े निवेशक होते हैं जो करोड़ो अरबों रुपए में पैसा निवेश करते हैं उन सभी की आय का सबसे बड़ा साधन होता है Dividend! अगर आप निवेश की दुनिया में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हो तो आपने कई बार यह शब्द सुना होगा। अगर आप डिविडेंड के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और जानना चाहते हो कि आखिर 'डिविडेंड क्या होता है' (Dividend Meaning In Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको डिविडेंड की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।
- डिविडेंड क्या होता है - What is Dividend Meaning In Hindi?
- डिविडेंड से संबंधित पूरी प्रक्रिया - Process behind Dividend in Hindi
- डिविडेंड देने वाली कम्पनिया कौनसी होती है - Dividend Paying Companies
- कंपनियां डिविडेंड का भुगतान क्यों करती हैं - Why Do Companies Pay Dividends?
- क्या डिविडेंड देने वाली कम्पनी में निवेश करना सही हैं - Is it right to invest in a dividend paying company?
- निष्कर्ष!
- FAQs
डिविडेंड क्या होता है - What is Dividend Meaning In Hindi?
अगर आप नहीं जानते की आखिर 'डिविडेंड क्या होता है' (What is Dividend Meaning In Hindi?) तो जानकारी के लिए बता दे की अगर आप किसी इस्टैबलिश्ड कंपनी में निवेश करते हो अर्थात उसके शेयर खरीदते हो और उन कंपनियों के शेयर को होल्ड करते हो तो ऐसे में एक तरह से आप उसे कंपनी की हिस्सेदारी होल्ड कर रहे हो तो कंपनी जो प्रॉफिट काम आती है उसमें से कुछ हिस्सा आपको भी देती है, यही हिस्सा डिविडेंड कहलाता है। सरल शब्दों में, डिविडेंड निवेशकों को दिया जाने वाला एक लाभांश होता है।
आसान भाषा में अगर थोड़ा समझा जाए तो जब आप किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते हो और वह कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है तो ऐसे में वह अपने मुनाफे के एक भाग को आपके साथ साझा कर सकती है। काफी सारी कंपनी अपने मुनाफे की एक भाग को उसके शेरहोल्डर्स के साथ साझा करती है। इसी को डिविडेंड कहां जाता है। अर्थात अगर बात की जाए डिविडेंड क्या होता है (What is Dividend Meaning In Hindi) तो यह कंपनियों के द्वारा शेयरहोल्डर्स के साथ साझा किया जाने वाला लाभांश होता है।
अगर डिविडेंड की परिभाषा देखी जाए तो 'किसी भी कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के द्वारा कंपनी के मुनाफे में से स्टॉक होल्डर्स को साझा की जाने वाली धनराशि को डिविडेंड कहा जाता है'। सामान्य तौर पर डिविडेंड कंपनियों के द्वारा त्रैमासिक तौर पर दिए जाते हैं अर्थात जो कंपनियां नियमित तौर पर डिविडेंड साझा करती है वह 3 महीने में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है। काफी सारी कंपनियां नियमित तौर पर डिविडेंड देती है और इनमें से कई कंपनियां तो कई अन्य निवेश विकल्पों से अधिक डिविडेंड भी प्रदान करती है।
डिविडेंड से संबंधित पूरी प्रक्रिया - Process behind Dividend in Hindi
डिविडेंड क्या होता है अर्थात Dividend Meaning In Hindi तो हम आपको बता चुके है लेकिन अगर आप डिविडेंड को समझना चाहते हो तो इतना काफी नहीं है क्योंकि आपको इससे संबंधित पूरी प्रक्रिया को भी समझना। अगर आप डिविडेंड से संबंधित पूरी प्रक्रिया (Process behind Dividend in Hindi) नहीं जानते तो सबसे पहले आप यह जान ले की सभी कंपनियां डिविडेंड नहीं देती, केवल कुछ कंपनियां होती है जो डिविडेंड देती है और सामान्य तौर पर ऐसी कंपनियां प्रॉफिटेबल और अच्छे कैश फ्लो वाली कंपनियां होती है।
जब आप किसी ऐसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करते हो जो डिविडेंड देती है तो ऐसे में आपको उसे कंपनी की तरफ से या तो कैश में या फिर स्टॉक्स के रूप में लाभांश मिलता है। काफी सारी कंपनियां केवल कभी-कभार डिविडेंड देती है तो काफी सारी कंपनियां क्वार्टरली अर्थात हर 3 महीने में डिविडेंड देती है। जो कंपनियां नियमित तौर पर डिविडेंड देती है, लोग उनमें काफी निवेश करते हैं क्योंकि ऐसी कंपनियों में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित होता है, और आप यह काम कर सकते है।
जब कोई कंपनी स्टेबल होती है और वह अच्छा मुनाफा कम आती है तो ऐसे में मुनाफे का कुछ भाग स्टेकहोल्डर अर्थात कंपनी के निवेशों को भी दिया जाता है जो या तो उन्हें स्टॉक्स के रूप में दिया जा सकता है या फिर कॅश के रूप में। अधिकतर कंपनियां वर्तमान समय में कैश के रूप में ही डिविडेंड देती है। डिविडेंड देने से पहले कंपनियां इसकी घोषणा करती है। कंपनी कितना डिविडेंड देगी, यह कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के द्वारा निर्धारित किया जाता है। वर्तमान समय में काफी सारी कम्पनिया काफी अच्छा डिविडेंड प्रदान करती है।
डिविडेंड देने वाली कम्पनिया कौनसी होती है - Dividend Paying Companies
अगर आप उन लोगों में से एक हो जो डिविडेंड इनकम बनाने में रुचि रखते हो और ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहते हो जो डिविडेंड प्रदान करते हो तो आपको इसके लिए यह पता होना चाहिए कि आखिर डिविडेंड देने वाली कम्पनिया कौनसी होती है? जी हाँ, सामान्य तौर पर हर तरह की कंपनियां डिविडेंड नहीं दिया करती परंतु कुछ क्षेत्रों की कंपनियां काफी ज्यादा डिविडेंड देती है और सामान्य तौर पर उन क्षेत्रों की कंपनियों में निवेश करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य डिविडेंड प्राप्त करना होता हैं। यह कम्पनिया कुछ इस प्रकार हैं:
- आधारभूत सामग्री
- तेल और गैस
- बैंकिंग और वित्तीय कंपनियां
- स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां
- यूटिलिटीज से संबंधित कंपनियां
अब अगर बात की जाए कि आखिर इस तरह की कंपनियां ज्यादा डिविडेंड क्यों देती है या फिर इस तरह की कंपनियों में डिविडेंड देना सामान्य क्यों होता है तो जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की कंपनियां सामान्य तौर पर प्रॉफिटेबल होती है और एक अच्छा खासा कैश फ्लो मेंटेन करती है। अब क्योंकि कंपनियां प्रॉफिटेबल होती है और अच्छा कैश फ्लो मेंटेन करती है तो ऐसे में वह स्टेकहोल्डर को खुश रखने के लिए डिविडेंड दिया करती है। वहीं दूसरी तरफ नए स्टार्टअप्स में निवेश करके डिविडेंड प्राप्त करने की इच्छा ना रखी जाए तो बेहतर हैं।
कंपनियां डिविडेंड का भुगतान क्यों करती हैं - Why Do Companies Pay Dividends?
अगर आप Dividends के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात है कि आपके दिमाग में यह सवाल आ सकता है कि आखिर कंपनियां डिविडेंड का भुगतान क्यों करती है? तो जानकारी के लिए बता दे कि मुनाफा होने पर निवेशकों डिविडेंड के रूप में कंपनी एक तरह से रिपोर्ट देता है क्योंकि जब निवेशकों के पैसे कंपनी के Growth में लगते हैं तभी कंपनी पैसे कमा पाती है। अगर निवेशक अपने पैसे निकले तो ऐसे में कंपनी की हालत बिगड़ सकती है तो निवेशकों को खुश रखना जरूरी होता है।
जब भी कोई Dividend देती है तो ऐसे में निवेशक उसे कंपनी पर भरोसा रखते हैं और किसी भी कंपनी का डिविडेंड देना उसे कंपनी के बेहतरीन तरीके से कार्य करने का प्रतीक भी बन जाता है क्योंकि कंपनियां डिविडेंड तभी देती है जब वह अच्छे मुनाफा कमा रही होती है जो व्यवसाय की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण हैं। जब कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड देती है तो ऐसा में निवेशक खुश रहते हैं और वह कंपनी में अपना पैसा लगाए रखते हैं और डिविडेंड के चलते कंपनियों के स्टॉक की डिमांड भी बढ़ती है जो कंपनी की वैल्यूएशन को बढ़ाती है।
क्या डिविडेंड देने वाली कम्पनी में निवेश करना सही हैं - Is it right to invest in a dividend paying company?
इसलिए मैं हम आपको Dividend के विषय में पूरी जानकारी दे चुके हैं तब आखिर में एक सवाल यह आता है कि क्या डिविडेंड देने वाली कंपनी में निवेश करना सही है? तो इसका सीधा सा जवाब है हां, अगर आप निवेश के द्वारा एक इनकम बनाना चाहते हो तो ऐसे में डिविडेंड देने वाली कंपनी में निवेश कर देना चाहिए लेकिन अगर आपकी निवेश का उद्देश्य Capital Appreciation अर्थात पैसो में बढ़ोतरी है तो आपको उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो अपना मुनाफा अपनी ग्रोथ में लग रही है।
निष्कर्ष!
कई बड़े निवेशकों की मुख्य आय का स्रोत Dividend होता है जो विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्टेकहोल्डर को दिया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी काफी सारे लोग इसका मुनाफा नहीं उठा पाए उन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती। यही कारण है कि हमने यह देख तैयार किया है जिसमें हमने 'डिविडेंड क्या होता है' (Dividend Meaning In Hindi) सवाल का जवाब देते हुए इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं। उम्मीद है की यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।
FAQs
उत्तर: अगर आप नहीं जानते की डिविडेंड का मतलब क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की डिविडेंड का मतलब होता है लाभांश, जो कंपनियों के द्वारा अच्छा मुनाफा कमाने पर शेयर होल्डर्स को दिया जाता हैं।
उत्तर: सामान्य तौर पर जो कम्पनिया नियमित तौर पर डिविडेंड देती है, वह डिविडेंड त्रैमासिक तौर पर देती है। ऐसी कई कम्पनिया है जो नियमित तौर पर डिविडेंड देती है तो इस तरह की कंपनियों के द्वारा हर 3 महीने में निवेशकों को पैसा दिया जाता हैं।
उत्तर: अगर आप डिविडेंड को उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहते हो तो मान लीजिए कि किसी कंपनी के शेयर की कीमत ₹100 है और उसका डिविडेंड 5% है तो फुल डिविडेंड ₹5 होगा जो क्वाटर्ली भुगतान पर 1 रूपये 25 पैसे हो जाएगा।
उत्तर: जहां एक तरफ डिविडेंड निवेशकों को एक आय प्रदान करता है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनियां जब डिविडेंड देती है तो उनकी वैल्यूएशन बढ़ती है और साथ ही निवेशक उन पर भरोसा भी करते हैं जो वर्तमान समय में काफी जरूरी होता हैं।