काफी सारे निवेशों की आय का मुख्य स्रोत उन्होंने जिन स्टॉक्स में निवेश किया है उनके द्वारा आने वाला डिविडेंड होता है। ऐसे काफी सारे नए निवेशक है जो डिविडेंड संबंधित स्टॉक्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते परंतु हमें निवेश करना चाहते हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके एक इनकम बनाना चाहते हैं तो आपको अच्छी डिविडेंड देने वाले स्टॉक में निवेश करना चाहिए। इस देश में हम आपको 15 सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स (20 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023) की जानकारी देंगे।
सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स - 15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023
काफी सारी ऐसी कंपनियां मौजूद है जो अपने स्टेकहोल्डर को काफी अच्छा डिविडेंड देती है तो ऐसे में काफी सारे लोग इन कंपनियों में निवेश करके डिविडेंड के द्वारा एक अच्छी इनकम बना देते हैं। अगर आप भी यह करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स के बारे में जानना चाहते हो तो बता दे की '15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023' कुछ इस प्रकार हैं:
Vedanta Ltd.
वेदांता लिमिटेड माइनिंग कंपनी है जो वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी में से एक है और काफी उच्च स्तर पर अपना काम करती है तो सामान्य से बातें की यह काफी अच्छा मुनाफा भी मानती है तो ऐसे में काफी अच्छा डिविडेंड भी देती है। वेदांता लिमिटेड वर्तमान समय में वेदांता लिमिटेड 29.72% की एनुअल डिविडेंड यील्ड प्रदान कर रही है और इसका क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट 17.25% हैं।
Coal India Ltd.
कोल इंडिया की सरकारी कंपनी है जो वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी कोल कंपनियों में से एक है और इसके स्टॉक में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाला उच्च स्तरीय डिविडेंड ही है। कंपनी के द्वारा वर्तमान समय में 7.5% का डिविडेंड यील्ड मेंटेन किया जा रहा है और कम्पनी 6.06 रूपये का क्वाटर्ली डिविडेंड अमाउंट दे रही है जो वाकई में काफी बेहतर हैं।
Power Finance Corporation Ltd.
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड वर्तमान समय में एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में से एक मानी जाती है और काफी उच्च स्तरीय कार्य कर रही है। अगर आप इसके स्टॉक में निवेश करते हो तो ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा मेंटेन किया जा रहे 4.05% एनुअल डिविडेंड यील्ड का फायदा उठाते हुए 2.65 रूपये के क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट उठाने का मौका मिलेगा।
NTPC Ltd.
अगर आप एनर्जी के क्षेत्र में पैसा निवेश करना चाहते हो तो आप ऐसे में एनटीपीसी लिमिटेड में पैसा निवेश कर सकते हो क्योंकि एक एनर्जी कंपनी है और काफी अच्छा डिविडेंड भी प्रदान करती है। एनटीपीसी लिमिटेड के द्वारा वर्तमान समय में 2.85% का एनुअल डिविडेंड यील्ड मेंटेन किया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप एनटीपीसी के स्टॉक में निवेश करते हो तो आपको 1.67 रूपये का क्वाटर्ली डिविडेंड अमाउंट मिलेगा।
Read Also:- इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें – Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi
HCL Technologies Ltd.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है जो मैं केवल खुद आगे बढ़ रही है बल्कि देश को भी आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य कर रही हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी क्षेत्र में निवेश करके डिविडेंड प्राप्त करना चाहते हो तो एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड काफी बेहतर विकल्प रहेगी क्योंकि यह 3.95% एनुअल डिविडेंड यील्ड के साथ कम्पनी 12.50 रूपये का डिविडेंड यील्ड रहेगी।
REC Ltd.
Rural Electrification Corporation Limited सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली पावर कंपनियों में से एक ही जो वर्तमान समय में निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड प्रदान कर रही है तो ऐसे में इसमें काफी सारे लोग निवेश कर रहे हैं। अगर आप इसके डिविडेंड के बारे में जानना चाहते हो तो बता दे की 4.31% की एनुअल डिविडेंड यील्ड के साथ 3.28 रूपये का क्वाटर्ली डिविडेंड REC Ltd. प्रदान करती है।
Hindustan Zinc Ltd.
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वर्तमान समय में देश में काम करने वाली सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी में से एक है जो डिविडेंड देने के मामले में भी सबसे आगे आने वाली कंपनी में से एक बन चुकी है। जानकारी के लिए बता दे की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के द्वारा 20.55% एनुअल डिविडेंड यील्ड प्रदान किया जा रहा है और वर्तमान में इसका क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट 15.37 है तो ऐसे मे आप हिंदुस्तान जिंक में निवेश करके काफी अच्छा अमाउंट प्राप्त कर सकते हो।
Hinduja Global Solutions Ltd.
हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशन लिमिटेड आईटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में देश में बड़े नाम में से एक है जो वर्तमान समय में निवेशकों को डिविडेंड देने के मामले में भी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है जिसके चलते इसके स्टॉक को निवेशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड के डिविडेंड के बारे में बात की जाए तो कम्पनी 1.59% की एनुअल डिविडेंड यील्ड प्रदान कर रही है और 3.74 रूपये का क्वार्टली डिविडेंट दे रही हैं।
NMDC Ltd.
National Mineral Development Corporation सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली पदार्थ कंपनियों में से एक है जो कई तरह के पदार्थ से जुड़े हुए कई तरह के कार्य करती है और उन्हें उपलब्ध करवाती है। वर्तमान समय में कंपनी डिविडेंड लेने के मामले में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है और करीब 4.14% के एनुअल डिविडेंड यील्ड के साथ 1.65 रूपये का क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट प्रदान कर रही है।
Embassy Office Parks REIT Ltd.
एंबेसी ऑफिस पार्क एक उच्च स्तरीय बेंगलुरु आधारित ऑफिस पार्क कंपनी है जो वर्तमान समय में कई संगठनों के साथ मिलकर काफी उच्च स्तर पर कार्य कर रही है और अच्छा रेवेन्यू बना रही है तो ऐसे में यह अपने निवेशकों को भी अच्छा डिविडेंड दे रही है। एंबेसी ऑफिस पार्क के द्वारा वर्तमान समय में 5.93% का एनुअल डिविडेंड यील्ड मेंटेन किया जा रहा है और करीब 4.65 रूपये का क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट यह लोगो को प्रदान कर रही हैं।
GAIL India Ltd.
अगर आप गैस के क्षेत्र में रुचि रखते हो और गैस कंपनियों में निवेश करना चाहते हो तो ऐसे में GAIL India Ltd. कोचिंग सकते हो क्योंकि अगर आप इसमें निवेश करते हो तो आपको अच्छा खासा डिविडेंड भी मिल जाएगा। वर्तमान समय में GAIL India Ltd. के द्वारा 6.48% का एनुअल डिविडेंड यील्ड मेंटेन करते हुए 2.00 रूपये का क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट शेयर कर रहा है, तो ऐसे में इसमें निवेश करना एक बेहतर फैसला साबित होगा।
IndiGrid InvIT Fund Ltd.
IndiGrid InvIT Fund Ltd पावर ट्रांसमिशन के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है जिसमें काफी सारे निवेशकों ने निवेश किया हुआ है जिसके एक मुख्य कारण कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला बेहतरीन डिविडेंड है। अगर आप IndiGrid InvIT Fund Ltd. के स्टॉक्स में निवेश करते हो तो ऐसे में आपको 9.98% के एनुअल डिविडेंड यील्ड और 3.45 रूपये का क्वार्टरली डिविडेंट अमाउंट का लाभ उठा सकते हो।
Banco Products (India) Ltd.
Banco Products (India) Ltd इंजन कूलिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है जो वर्तमान समय में अपने बेहतरीन डिविडेंड के चलते काफी लोकप्रिय हो रही है और निवेशक इसमें निवेश करना पसंद कर रहे। Banco Products (India) Ltd के द्वारा वर्तमान समय में अपने निवेशकों को 4.73% की एनुअल डिविडेंड यील्ड और 5.50 रूपये का क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट प्रदान किया जा रहा है।
Renaissance Global Ltd.
Renaissance Global Ltd देश में काम कर रही सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक है जो कई तरह की ज्वेलरी में डील करती है और कई स्तर पर उसे उपलब्ध करवाती है। कंपनी काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है तो सामने से बातें किया अपने निवेशकों को भी अच्छा डिविडेंड प्रदान कर रही है। कंपनी के द्वारा वर्तमान में 7.33% का डिविडेंट यील्ड मेन्टेन किया जा रहा है और साथ ही इसका क्वार्टरली डिविडेंड 3 रूपये हैं।
Steel Authority of India Ltd.
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली स्टील कंपनी है जो न केवल अपने मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी में से एक केबल की डिविडेंड देने के मामले में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन दे रही है। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा वर्तमान समय में 1.77% की एनुअल यील्ड मेंटेन की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर कंपनी के के द्वारा दिए जा रहे हैं क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट के बारे में बात की जाए तो वह 0.38 रूपये हैं।
निष्कर्ष!
ऐसे काफी सारे लोग हैं जो यह चाहते हैं कि वह डिविडेंड वाले स्टॉक में निवेश करके अपनी इनकम बना सके लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपको ओं स्टॉक के बारे में बताओ जो अच्छा डिविडेंड देते हैं। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने '15 सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स' (15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023) के बारे में जानकारी दी हैं। अन्य स्टॉक में इन्वेस्ट करके आप अपनी एक अच्छी डिविडेंड इनकम क्रिएट कर सकते हैं।
FAQ
उत्तर: अगर आप अपनी इनकम क्रिएट करना चाहते हैं तो डिविडेंड वाले स्टॉक में निवेश करना चाहिए लेकिन अगर आप कैपिटल अप्रिशिएसन को ज्यादा महत्व देते हैं तो आपको उन स्टॉक में निवेश करना चाहिए जिन्हें अच्छी ग्रोथ मिल रही है।
उत्तर: अगर आपके स्टॉक का डिविडेंड यील्ड ज्यादा है तो आपको ज्यादा अमाउंट मिलेगा और वहीं अगर वह काम है तो आपको कम अमाउंट मिलेगा। ऐसे में अगर आप स्टॉक में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो डिविडेंट यील्ड पर ध्यान रखना जरूरी हैं।
उत्तर: अगर आप स्टॉक में निवेश करके इनकम क्रिएट करना चाहते हो तो आप ऐसे स्टॉक में निवेश कर सकते हो जो अच्छा डिविडेंड देते हो। इस लेख में हमने आपको 15 सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स बताए है जिनमे से आप धन निवेश कर सकते हो।