Skip to content Skip to footer

प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे – How to Calculate Dividend Per Share? Understand with Examples

How to Calculate Dividend Per Share

अगर आप डिविडेन्ड के बारे मे अधिक जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दे की डिविडेन्ड कंपनियों के द्वारा स्टॉक होल्डर्स को दिया जाने वाला एक रिवार्ड होता है और क्युकी कई कंपनिया नियमित तौर पर डिविडेन्ड देती है तो ऐसे मे वह उनके शेयर होल्डर्स की आय का एक जरिया बन जाता हैं। अगर आप भी डिविडेन्ड देने वाले स्टॉक्स मे रुचि रखते है और जानना चाहते है की आखिर किसी कंपनी का ‘प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे’ (How to Calculate Dividend Per Share) तो यह लेख पूरा पढे।

डिविडेन्ड क्या होता है – What is Dividend in Hindi

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई निवेशकों की आय का सबसे बड़ा तरीका डिविडेन्ड से आने वाला पैसा है लेकिन की लोग अभी यह ही नहीं जानते की आखिर डिविडेन्ड होता क्या है? अगर आप भी डिविडेन्ड के बारे मे अधिक जानकारी नहीं रखते तो बता दे की डिविडेन्ड कंपनियों के द्वारा निवेशकों को दिया जाने वाला एक अमाउन्ट होता है जो एक प्रकार का रेवर्स होता है जो परंतु क्युकी कई कंपनिया डिविडेन्ड नियमित तौर पर देती है तो ऐसे मे यह निवेशकों के लिए एक आय का साधन बन जाता हैं।

कंपनियों की डायरेक्टर बोर्ड के द्वारा यह निर्धारित किया जाता है की आखिर कंपनी कब और कितना डिविडेन्ड देगी। डिविडेन्ड एक तरह से निवेशकों को कंपनी मे विश्वास रखने के लिए और अपना पैसा कंपनी मे निवेश करने के लिए दिए जाने वाला रिवार्ड होता है। डिविडेंट किसी भी रूप मे हो सकता है, परंतु सामान्य तौर पर यह कैश या स्टॉक्स के रूप मे ही होता हैं, जिसमे से भी अधिकतर कैश। क्युकी कई कंपनियां नियमित तौर पर डिविडेन्ड देती है तो ऐसे मे लोग उनमे निवेश करके एक इनकम क्रीऐट कर लेते हैं।

अगर आप उन लोगों मे से एक हो जो अपने पास मौजूद धन को निवेश करके एक आय का साधन तैयार करना चाहते हो और चाहते हो की इसके लिए आपको कोई खास मेहनत नया करनी पड़े तो उन स्टॉक्स मे निवेश करना एक अच्छा विकल्प है जो नियमित तौर पर डिविडेन्ड देते हैं। नियमित तौर पर डिविडेन्ड देने वाली कंपनिया क्वाटर्ली डिविडेन्ड देती है अर्थात हर 3 महीने में। ऐसी कंपनियों मे निवेश करके आप आय का एक अच्छा साधन बना सकते हो जिसके लिए आपको कोई खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

प्रति शेयर डिविडेन्ड क्या होता है – What is Dividend Per Share in Hindi?

डिविडेन्ड प्रति शेयर या फिर कहा जाए तो Dividend Per Share और DPS एक प्रकार का फाइनेंशियल मीजरमेंट होता है जो यह दर्शाता यही की आखिर एक कंपनी की कमाई का कितना हिस्सा शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर दिया गया हैं। अगर कोई कंपनी मुनाफा कमाती है तो वह अपने शेयरहोल्डर्स को भी उसका एक भाग दे सकती है जिसे डिविडेन्ड कहा जाता है और यह भाग प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है अर्थात जिस इन्वेस्टर के पास जितने अधिक शेयर्स होंगे उसे उतना ही अधिक डिविडेन्ड भी मिलेगा।

DPS अर्थात Dividend Per Share को समझना क्यू जरूरी हैं?

अगर आप डिविडेन्ड प्रति शेयर अर्थात Dividend Per Share के बारे मे अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात हैं की आपको यह नहीं पता होगा की आखिर प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे (How to Calculate Dividend Per Share in Hindi) जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले यह जानना जरूरी है की आखिर DPS अर्थात Dividend Per Share को समझना क्यू जरूरी हैं? तो जानकारी के लिए बात दे की डिविडेन्ड प्रति शेयर को समझने के मुख्य कारण इस तरह है:

Income Stream समझने मे होती है आसानी: अगर आप डिविडेन्ड प्रति शेयर को समझ जाते हो ऐसे मे आपको डिविडेन्ड से आने वाली इनकम को समझने मे और इसका आकलन करने मे आसानी रहती है और आप यह जान पाते हो की आखिर आप जो निवेश करोगे या फिर जो निवेश कर चुके हो उससे आपको डिविडेन्ड के रूप मे आने वाली Income को समझने मे फायदा रहता हैं।

Stability को समझने मे होती है आसानी : अगर आप डीपीएस अर्थात डिविडेन्ड प्रति शेयर को आकलन कर लेते हो तो ऐसे मे आपके लिए कंपनी की स्टेबिलिटी को समझना आसान हो जाता है क्युकी जिस कंपनी का डिविडेन्ड प्रति शेयर नियमित होता है और समय के साथ बढ़त रहता है वह कंपनी एक तरह से बेहतरीन परफ़ोर्मेंस दे रही होती है और इस तरह की कंपनी आय का एक अच्छा स्त्रोत बन सकती हैं।

Dividend Yield का आकलन हो जाता हैं आसान: अगर आप डीपीएस अर्थात डिविडेन्ड प्रति शेयर का आकलन कर लेते हो तो ऐसे मे आप आसानी से किसी कंपनी के द्वारा या फिर कहा जाए तो किसी स्टॉक के द्वारा दिए जा रहे डिविडेन्ड यील्ड को आसानी से समझ पाओगे। डिविडेन्ड यील्ड निवेशको को अलग अलग स्टॉक्स मे निवेश करने से जनरेट होने वाली इनकम को समझने मे मदद करता है।

Cash Flow का आकलन हो जाता हैं आसान: अगर आप आए प्राप्त करने के उद्देश्य से स्टॉक मार्केट मे निवेश करते हो तो सामान्य सी ब आयात है की आपको यह जानने मे हमेशा रुचि होगी की आखिर किस स्टॉक से कितना निवेश आएगा। अगर आप स्टॉक्स से आने वाले कैश फ़्लो को समझना चाहते हो तो उसके लिए यह बेहद ही जरूरी है की आप डिविडेन्ड प्रति शेयर को समझो।

Growth Potential जानने मे रहती है आसानी : कोई भी व्यक्ति जब अपनी मेहनत से की हुई कमाई को निवेश करता है तो वह इसी उद्देश्य से उसे निवेश करता है की उसका भविष्य आर्थिक तौर पर सुरक्षित हो सके। यही कारण है की समझदार निवेशक किसी भी stock मे निवेश करने से पहले Growth Potential का आकलन करते है जिसके लिए डिविडेन्ड प्रति शेयर का पता होना जरूरी है।

Read Also:- 15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023 – सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स

प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे - How to Calculate Dividend Per Share in Hindi

ईस् लेख मे हम आपको डिविडेन्ड के बारे मे जानकारी देने के बाद डिविडेन्ड प्रति शेयर मीजरमेंट के बारे मे बात चुके है और उसके बाद यह बता चुके है की आखिर डिविडेन्ड प्रति शेयर को समझना क्यू जरूरी होता है, लेकिन अभी एक मुख्य सवाल बाकी है जो यह है की आखिर प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे अर्थात How to Calculate Dividend Per Share in Hindi? तो बता दे की इसके लिए वर्तमान समय मे मुख्य रूप से 2 तरीकों का उपयोग किया जाता है जो कुछ इस तरह है:

पहला तरीका: Dividend Per Share : Total Dividends Paid / Shares Outstanding

दूसरा तरीका: Dividend Per Share : Earning Per Share x Dividend Payout Ratio

इन दोनों मे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बेहद ही आसानी से डिविडेन्ड प्रति शेयर निकाला जा सकता है और अगर आप एक बार किसी कंपनी डिविडेन्ड प्रति शेयर निकाल लेते हो तो उसके बाद आप बेहद ही आसानी से उस कंपनी का या फिर कहा जाए तो उसके स्टॉक का आकलन कर सकते हो जिससे आप कई तरह के जरूरी फैसले ले सकते हो। किसी भी स्टॉक की बेहतर समझ के लिए यह जरूरी है की आपको उसके डिविडेन्ड प्रति शेयर के बारे मे पता हो, क्युकी यह स्टॉक की परफ़ोर्मेंस दर्शाता है।

Calculate Dividend Per Share with Example – डिविडेन्ड प्रति शेयर को केलकुलेट करने का उदाहरण

अगर आप डिविडेन्ड प्रति शेयर को केलकुलेट करने की मुख्य तरीके अर्थात ‘Dividend Per Share : Total Dividends Paid / Shares Outstanding’ का उदाहरण देखा जाए तो अगर किसी कंपनी ने 20 लाख रुपये डिविडेन्ड के तौर पर जारी किए और शेयर आउट्स्टैन्डिंग 5 लाख की थी तो डिविडेन्ड प्रति शेयर 4 रुपये प्रति शेयर होगा। इस तरह से आप बेहद ही आसानी से किसी भी कंपनी या फिर कहा जाए तो स्टॉक का डिविडेन्ड प्रति शेयर निकाल सकते हो।

निष्कर्ष!

स्टॉक्स मे निवेश करने से आने वाला डिविडेन्ड कई कंपनियों की कमाई का मुख्य जरिया होता है। अगर आप उन स्टॉक्स मे निवेश करना चाहते हो जो डिविडेन्ड देते है तो ऐसे मे आपको यह पता होना चाहिए की आखिर प्रति शेयर डिविडेन्ड केलकुलेट कैसे करे (How to Calculate Dividend Per Share in Hindi) और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने प्रति शेयर डिविडेन्ड को केलकुलेट करने का तरीका उदाहरण सहित बताया है जिससे की आप आसानी से किसी भी शेयर का DPS निकाल सकते हो।

FAQs

प्रश्न: डिविडेन्ड प्रति शेयर का मतलब क्या है?

उत्तर: अगर आप डिविडेन्ड प्रति शेयर का मतलब नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की किसी भी कंपनी के द्वारा शेयर होल्डर्स को दिए जाने वाले डिविडेन्ड को प्रति शेयर के हिसाब से निकालने पर जो अमाउन्ट आता है, वही डिविडेन्ड प्रति शेयर होता है।

प्रश्न: डिविडेन्ड प्रति शेयर के बारे मे पता होना क्यू जरूरी है?

उत्तर: जब आपको किसी कंपनी या फिर कहे तो स्टॉक के डिविडेन्ड प्रति शेयर के बारे मे पता होता है तो आप उसे बेहद ही आसानी से अधिक बेहतर तरीके से अनलाइज कर पाते हो। इस तरह से निवेश करने या ना करने का फैसला करना आसान हो जाता है।

प्रश्न: डिविडेन्ड प्रति शेयर निकालने का सबसे बेहतर तरीका कौनसा है?

उत्तर: डिविडेन्ड प्रति शेयर निकालने के सबसे बेहतर तरीका ‘Total Dividends Paid / Shares Outstanding’ है। अर्थात आप कंपनी के द्वारा दिए गए टोटल डिविडेन्ड को शेयर आउट्स्टैन्डिंग से विभाजित करके डिविडेन्ड प्रति शेयर निकाल सकते हो।