Skip to content Skip to footer

लोन क्या है और कैसे काम करता है – What is Loan, Its Types and How It Works in Hindi

Loans

अक्सर कई वृद्ध लोग आपको लोन से बचके रहने की सलाह देते हुए मिल जाएंगे परंतु आज जमाना बदल चुका है और बैंकिंग की दुनिया के विस्तार के चलते लोन व्यवस्थाएं बेहतर हो चुकी है। लोन लेकर लोग कई बड़े कार्य संभव कर पाते हैं और यह अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है। अगर आप नहीं जानते की 'लोन क्या है और कैसे काम करता है' (What is Loan, Its Types and How It Works in Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़ें क्युकी इस लेख में हम लोन की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

लोन क्या होता है - What is Loan in Hindi

इस लेख में हम आपको लोन की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर लोन क्या होता है (What is Loan in Hindi)? दरअसल लोन को Debt या फिर 'उधार' भी कहा जाता है और जब भी किसी व्यक्ति, व्यवसाय या फिर संस्था के पास किसी कार्य को करने के लिए या फिर किसी चीज को खरीदने के लिए पैसे नहीं होते तो ऐसे में वह ऋणदाता जो की Bank, finance firm या फिर individual हो सकते है, से पैसे लेता है, और इसे ही लोन कहा जाता है।

अगर थोड़ा सरल भाषा में समझा जाए तो कई बार ऐसा होता है जब किसी व्यक्ति के पास या फिर किसी व्यवसाय के पास किसी कार्य को करने के लिए या फिर किसी चीज को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते तो ऐसे में उसके पास एक बेहतरीन विकल्प होता है लोन लेने का। यह एक प्रक्रिया होती है जिसमें उधार देने वालों से पैसे लिए जाते हैं और इसे निर्धारित समय तक नियम और शर्तों का पालन करते हुए और सामान्य रूप से ब्याज के साथ वापस दिया जाता है। उधार देने वालों से पैसा लेना ही लोन या उधार कहलाता है।

लोन कैसे काम करता है - How Loan Works in Hindi

लोन क्या होता है के बारे में आप जान चुके हैं और उम्मीद है कि आप यह समझ चुके होंगे आखिर लोन किसे कहा जाता है परंतु अगर आप लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह बेहद ही जरूरी है कि आप यह भी समझ की लोन कैसे काम करता है? तो जानकारी के लिए बता दे की Loan या फिर कहे तो उधार एक प्रक्रिया होती है किसी Moneylender (ऋणदाता) से पैसे लेकर उसे चुकाने तक की, जिसके लिए कई बार कॉलेटरल अर्थात सिक्योरिटी की जरूरत होती है तो कई बार नहीं।

लोन लेने वाला एक इंडिविजुअल या फिर एंटी अर्थात व्यवसाय, फर्म या संस्था हो सकती है जिसे किसी प्रकार के उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश की जरूरत होती है तो वह ऋण दाता जो की सामान्य तौर पर, वित्तीय संस्था या फिर सरकार होती है से पैसे उधार लेता है और फिर उसे निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार वापस चुकता है जिसके लिए सामान्य तौर पर उसे ब्याज भी देना होता है, और यह ब्याज मुख्य कारण होता है कि मनी लेंडर अर्थात ऋण दाता ऋण देता है, क्योंकि यह उसके लिए एक प्रकार का निवेश है जिस पर वह रिटर्न प्राप्त करता है।

लोन के प्रकार - Types of Loan in Hindi

लोन क्या होता है (What is Loan in Hindi) और कैसे काम करता है के बारे में हम आपको बता चुके हैं और इस लेख में आपको लोन की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिलने वाली है। अगर आप Loan की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो ऐसे में यह बेहद ही जरूरी है कि आपको लोन के प्रकारों (Types of Loan in Hindi) के बारे में पर्याप्त जानकारी मौजूद हो। जी हाँ, लोन एक नहीं बल्कि कई तरह का होता है जो मुख्य रूप से उसके उद्देश्यों के अनुसार बाटा जाता है। अगर बात की जाएं, लोन के मुख्य प्रकारों की, तो वह कुछ इस प्रकार है:

1. Secured Loan

लोन के मुख्य रूप से दो प्रकार माने जाते हैं जिनमें से पहले प्रकार होता है सिक्योर्ड लोन अर्थात सुरक्षित लोन, जिसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें लोन देने वाले व्यक्ति या फिर संस्था या फिर कहा जाए तो बैंक का पैसा सुरक्षित रहता है। इस तरह के लोन इसलिए सुरक्षित रहते हैं क्योंकि इसमें कॉलेटरल होता है जो एक तरह से एक एसेट होता है, जो लोन लेने वाले के द्वारा लोन ना चुका पाने पर लिया जा सकता है, क्योंकि इसमें पैसा सुरक्षित रहता है तो इसे सिक्योर्ड लोन कहा जा सकता है।

2. Unsecured Loan

सिक्योर्ड लोन के बिल्कुल विपरीत होता है अनसिक्योर्ड लोन और जैसे कि आपको इसके नाम से ही पता लग गया होगा कि यह वह लोन होता है जिसमें पैसों की सुरक्षा कम रहती है और सामान्य तौर पर इस प्रकार का लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है। क्युकी इसमें कोई कॉलेटरल नहीं रहता तो पैसे देने वालों को अधिक रिस्क रहता है तो ऐसे में इस प्रकार के लोन में ब्याज दर भी अधिक वसूली जाती है। अनसिक्योर्ड लोन में किसी तरह के कोई कॉलेटरल के नहीं होने की वजह से यह असुरक्षित बन जाता है।

Read Also:- What is Credit Score and How It Works in Hindi – क्रेडिट स्कोर क्या होता है और कैसे काम करता है?

लोन की विशेषताएं - Features of Loan in Hindi

what is Loan, and how it works. और लोन के मुख्य प्रकार आदि मुख्य विषयों के बारे में तो हम आपको जानकारी दे चुके हैं लेकिन अगर आप लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इतना काफी नहीं है क्योंकि आपको लोन की विशेषताएं(Importance of loan) भी पता होनी चाहिए। लोन को सटीक रूप से समझने के लिए याह बेहद ही जरूरी है की आपको लोन की विशेषताओनन के बारे में जानकारी हो। जानकारी के लिए बता दे की लोन की एक नहीं बल्कि कई विशेषताएं हैं, जिनमें से कुछ मुख्य इस प्रकार है:

  • लोन को उनके उद्देश्य के अनुसार विभिन्न प्रकारों के बाटा गया है तो ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार विशेष प्रकार का लोन ले सकते हो।
  • लोन देने वालों को यह अधिकार होता है कि वह आपको कितना लोन देगा जो की विभिन्न कर्क जैसे की रिपेमेंट कैपेसिटी, इनकम और क्रेडिट स्कोर पर आधारित हो सकता है।
  • अधिकतर लोन के साथ एक रीपेमेंट टेनोर अर्थात चुकाने के लिए निर्धारित अवधि और इन्टरेस्ट रेट निर्धारित होती है।
  • अगर आप सिक्योरिटी लोन लेते हो तो इसके लिए यह जरूरी होता है कि आपके पास लोन से संबंधित सिक्योरिटी मौजूद हो।
  • कई बार थर्ड पार्टी गारंटी के अनुसार भी लोन मिल सकता है अर्थात कॉलेटरल की जगह थर्ड पार्टी गारंटी होने पर भी लोन प्राप्त करना आसान हो जाता है।
  • कुछ प्रकार के लोन में लैंडर के द्वारा प्री पेमेंट के लिए पेनल्टी वसूली जा सकती है, जिससे की होने वाले इन्टरेस्ट के नुकसान को थोड़ा कर किया जा सके।

लोन कैसे लेते है - How to take Loan in Hindi

इस लेख में हम आपको लोन से संबंधित पूरी जानकारी दे चुके हैं जिसमें हम आपको लोन क्या होता है और कैसे काम करता है के साथ लोन के प्रकार और लोन की विशेषताएं भी बता चुके हैं परंतु अभी एक मुख्य सवाल बाकी है जो यह है की आखिर लोन कैसे लेते है (How to take Loan in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की लोन कई तरह के होते हैं और हर प्रकार के लोन को लेने के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है। अगर लोन लेने की मुख्य प्रक्रिया के बारे में बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है:

Step 1. लोन लेने की प्रक्रिया में आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होता है कि आपको किस तरह का लोन चाहिए।

Step 2. एक बार जब आप यह निर्धारित करने की आपको किस तरह का लोन चाहिए तो उसके बाद आपको वह लोन देने वाली वित्तीय संस्था ढूंढनी होती है।

Step 3. एक बार जब आपको आपकी लोन आपूर्ति करने वाली वित्तीय संस्था मिल जाए तो उसके बाद आपको उस वित्तीय संस्था में लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है।

Step 4. एक बार जब आप आपकी वित्तीय संस्था में लोन के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद आपको लोन अप्रूव होने के लिए इंतजार करना होता है।

Step 5. एक बार जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको वित्तीय संस्था के द्वारा निर्धारित आपका लोन मिल जाता है।

इस तरह से आप ऊपर बताई हुई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए बेहद ही आसानी से अपनी पात्रता के अनुसार विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसका उपयोग आप उसे उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर सकते हैं जो बिना लोन के संभव नहीं थे। लोन खराब होता है इसलिए इसे नहीं लेना चाहिए की विचारधारा से दूर हटकर आप लोन का उपयोग करके अपने जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं।

Read Also:- सरकारी सिक्योरिटी क्या होती है – What Is a Government Security in Hindi? T-Bills, T-Bonds Explained in Hindi

निष्कर्ष!

Loan को लेकर हमारे देश में एक पुरानी मान्यता यह है कि लोन लेना बड़ा होता है और दोनों कभी नहीं लेना चाहिए लेकिन आज ऑर्गेनाइज्ड तरीके से लोन दिया जाता है और लोन का उपयोग करते हुए काफी सारे मुश्किल कार्य आसानी से किया जा सकते हैं फिर चाहे वह घर खरीदना हो या फिर कार खरीदना हो या फिर अपना व्यवसाय शुरू करना हो। यही कारण है कि हमने यह लेकर तैयार किया है जिसमें हमने 'लोन क्या है और कैसे काम करता है' (What is Loan, Its Types and How It Works in Hindi) की पूरी जानकारी दी है।

FAQ!

प्रश्न: लोन लेने से क्या फायदा है?

उत्तर: लोन लेने के वैसे तो कई फायदे होते हैं लेकिन अगर लोन लेने के सबसे मुख्य फायदे के बारे में बात की जाए तो लोन लेकर आप बेहद आसानी से वह कार्य कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास पर्याप्त धन मौजूद नहीं है। इसके बाद आप धीरे-धीरे उसे लोन को चुका सकते हैं अर्थात जॉन के द्वारा मुश्किल कार्य संभव किया जा सकते हैं।

प्रश्न: लोन क्यों लेना चाहिए?

उत्तर: किसी कार्य को करने के लिए फिर किस चीज को खरीदने के लिए जब आपके पास जिस समय पर आपको पैसों की जरूरत है उसे समय पर पर्याप्त पैसे नहीं होते तो ऐसे में आप लोन ले सकते हैं और बाद में उसे लोन को चुका सकते हैं। इससे आपका कार्य भी हो जाएगा और आपको अधिक समस्या भी नहीं आएगी।

प्रश्न: लोन अच्छा है या बुरा?

उत्तर: काफी सारे लोग इस सवाल से उलझते हैं कि लोन अच्छा है या बुरा तो जानकारी के लिए बता दे की यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप लोन कैसे, कहा से और किस उद्देश्य के लिए लेते हैं। अगर आप लोन का उपयोग करके कोई एसेट बनाते हैं तो ऐसे में वह आपके लिए अच्छा ही साबित होगा, वही पैसों के दुरुपयोग से वह बुरा बन जाएगा।