Skip to content Skip to footer

ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है – What is a Brokerage Account in Hindi? Definition, How to Choose, and Types

What is a Brokerage Account in Hindi?

भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए यह जरूरी होता है कि आप निवेश करें। निवेश करने के लिए आपके पास एक नहीं बल्कि काफी सारे विकल्प मौजूद होते हैं जिनके अलग-अलग फायदे होते हैं और अलग-अलग तरह के रिटर्न देते हैं। Stock Market, Mutual Funds और Cryptocurrency आदि में निवेश करने के लिए आपको एक ब्रोकरेज अकाउंट की जरूरत होती हैं। अगर आप नहीं जानते की ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है (What is a Brokerage Account in Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़े।

What is a Brokerage Account in Hindi - ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है?

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो और उसे आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए मात्र बचत करना ही काफी नहीं होता बल्कि साथ में निवेश भी करना पड़ता है। निवेश करने के लिए वर्तमान समय में एक नहीं बल्कि काफी सारे विकल्प मौजूद है जिनमें निवेश करके अलग-अलग तरह के रिटर्न प्राप्त की जा सकते हैं और अलग-अलग फायदाओं का लाभ उठाया जा सकता है, साथ ही अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जा सकता है।

आज के समय में सबसे अच्छी रिटर्न देने वाली निवेश विकल्पों के बारे में बात की जाए तो उनमें Stock Market, Mutual Funds और Cryptocurrencies जैसे विकल्प भी शामिल हैं। इन सभी निवेश विकल्पों में निवेश करने के लिए आपको एक ब्रोकरेज अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसके द्वारा आप एक निवेश विकल्पों में निवेश कर पाते हैं। अगर आप निवेश की दुनिया में आना चाहते हैं तो आपको 'ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है (What is a Brokerage Account in Hindi)' पता होना चाहिए।

अगर आप नहीं जानते की आखिर एक ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की एक Brokerage Account वह अकाउंट होता है जो जिसके द्वारा आप अपने पैसों को निवेश करते हुए विभिन्न प्रकार के एसेट्स जैसे की Stocks, Bonds और Mutual Funds आदि खरीद सकते हैं। अगर आप Stocks, Bonds, Cryptocurrencies और Mutual Funds जैसे विकल्पों में निवेश करना चाहते हो तो उसके लिए आपको भी एक ब्रोकरेज अकाउंट खोलना होगा, जिसके द्वारा आप यह निवेश कर पाएंगे।

How do brokerage accounts work in Hindi - ब्रोकरेज अकाउंट कैसे काम करते है?

ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है, इसके बारे मे तो हम आपको बताया चुके है लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए की आखिर 'ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है' ( What is a Brokerage Account in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की कुछ निवेश विकल्प ऐसे होते है जिनमे प्रत्यक्ष तौर पर निवेश किया जा सकता है जैसे की रियल एस्टेट आदि, अर्थात जहा आप ब्रोकर के बिना भी निवेश कर सकते हो लेकिन कुछ निवेश विकल्प ऐसे होते है जिनमे प्रत्यक्ष तौर पर निवेश करना या तो मुश्किल होता है या फिर नामुमकिन।

ऐसे की निवेश विकल्प है जिनमे निवेश करने के लिए आपको एक Brokerage Firm की जरूरत होती है जैसे की Stocks, ETFs और बॉन्ड आदि। जब आप एक ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाते हो तो उस ब्रोकरेज अकाउंट के द्वारा आपकी ब्रोकरेज फर्म के द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी निवेश विकल्पों मे निवेश करने का विकल्प मिलता है। वर्तमान समय मे करीब करीब सभी ब्रोकरेज फर्म ऑनलाइन सुविधाएं ऑफर करती है तो ऐसे मे आप ब्रोकरेज अकाउंट का उपयोग करके अनलाइन ही विभिन्न निवेश विकल्पों मे निवेश कर पाते हो।

Importance of Brokerage Account - ब्रोकरेज अकाउंट क्यों जरूरी होता है?

निवेश करना सभी के लिए जरूरी होता है। अगर आप चाहते है की आपका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो तो इसके लिए मात्र बचत से काम नहीं चलेगा, आपको निवेश भी करना होगा क्युकी पैसों की कीमत समय के साथ कम होती है और महंगाई समय के साथ बढ़ती रहती है। निवेश करने के लिए वर्तमान समय में की विकल्प मौजूद है जिनमें Stocks, Bonds, ETFs, Crypto जैसे की विकल्प शामिल हैं, जिनमे निवेश करने के लिए आपको Brokerage Account की जरूरत होती है।

बिना ब्रोकरेज अकाउंट के आप की निवेश विकल्प जैसे की Stocks, Mutual Funds और Crypto Currency आदि मे निवेश कर ही नहीं सकते तो ऐसे मे अगर आप इन निवेश विकल्पों मे निवेश करना चाहते हो तो यह बेहद ही जरूरी है की आपके पास एक ब्रोकरेज अकाउंट मौजूद हो। एक ब्रोकरेज अकाउंट के द्वारा आप की तरह के निवेश विकल्पों मे निवेश कर पाते हो, बशर्ते आपका अकाउंट किसी अच्छी ब्रोकरेज फर्म के साथ हो। किसी अच्छी ब्रोकरेज फर्म में अकाउंट खोलने पर आप कई विकल्पों मे एक साथ निवेश कर पाओगे।

Types of Brokerage Account in Hindi - ब्रोकरेज अकाउंट के प्रकार

अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट की पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो यह जरूरी है की आप ब्रोकरेज अकाउंट के प्रकारों (Types of Brokerage Account in Hindi) की जानकारी भी हो। जी हां, ब्रोकरेज अकाउंट को कई तरह से कई प्रकारों मे विभाजित किया जाता है।  अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट के प्रकार जानना चाहते हो तो बता दे की ब्रोकरेज अकाउंट मुख्य रूप से 3 प्रकार होते है, जिन्हे इनके कार्यों के अनुसार विभाजित किया जाता है। ब्रोकरेज अकाउंट के 3 प्रकार कुछ इस तरह है:

1. Full-Service Brokerage Account:

Full-Service Brokerage Accounts वह अकाउंट होते है जिनमे ब्रोकरेज फर्म के द्वारा की तरह के निवेश संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती है। इस तरह के अकाउंट मे ना केवल निवेश करने का विकल्प मिलता है बल्कि साथ मे व्यक्तिगत सलाह, रिसर्च का डाटा और वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने के विकल्प जैसी सुविधाएं भी इन अकाउंट्स के द्वारा ऑफर की जाती है और यही कारण है की इनके लिए 'फूल सर्विस' शब्द का उपयोग किया जाता है।

2. Discount Brokerage Account:

Discount Brokerage Account आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ब्रोकरेज अकाउंट Discount Brokerage Account है जिनके द्वारा अपनी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बहुत कम फीस और कमीशन ली जाती हैं। इस तरह के ब्रोकरेज अकाउंट निवेशकों को खुद ही अपने प्लेटफॉर्म पर बिना किसी सलाह के निवेश करने की सुविधा प्रदान करते है। इन अकाउंट्स द्वारा कई तरह के निवेश बिना कमीशन के ही किए जा सकते है।

3. Robo-Advisor Account:

Robo-Advisor Account वह अकाउंट होते है जो Portfolio Management और Automated Investment Advice के लिए एल्गोरिदम का उपयोग करते है। इस तरह के अकाउंट्स के द्वारा निवेश के लिए Low Cost और Hands-off Approach प्रदान कर सकते हैं। इस तरह के अकाउंट्स का उपयोग नए निवेशक करते है जिनके लिए यह अच्छा रहता है क्युकी इसमे उन्हे पैसे भी कम देने होते है और Investment Advcie भी मिल जाती है।

एक सही ब्रोकरेज अकाउंट का चुनाव कैसे करे - How to Choose a Brokerage Account in Hindi

ब्रोकरेज अकाउंट क्या है तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि एक सही ब्रोकरेज अकाउंट का चुनाव कैसे करें (How to Choose a Brokerage Account in Hindi)। वर्तमान समय में एक या दो नहीं बल्कि काफी सारी Brokerage Firms मौजूद है ऐसे मे अगर आप निवेश करने मे रुचि रखते हो और एक ब्रोकरेज अकाउंट खोलना चाहते हो तो आपको यह पता होना चाहिए की आखिर एक सही ब्रोकरेज अकाउंट का चुनाव कैसे करे? तो इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

एक ऐसी ब्रोकरेज फर्म की  तलाश करे जिसका ट्रैक रिकॉर्ड सही रहा हो और जिसके बारे मे मौजूद रिव्यूज सही हो। इस बात का भी ध्यान रखे की जिन रिव्यूज को आप पढ़ रहे है, वह फर्जी नया हो, अर्थात Paid Reviews ना हो।

आपको ब्रोकरेज फर्म का चुनाव करने की प्रक्रिया मे जितनी भी ब्रोकरेज फर्म पसंद आती है आपको उन सभी के Cost Structure मे बदलाव करना होता है। Cost Structure में Account Maintainance Fees, Trading Commison और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आप जिस Brokerage Platform का चुनाव कर रहे है वह सभी तरह के निवेश विकल्पों में निवेश करने की सुविधा दे रहा हो क्युकी ऐसा ना होने पर आपको आगे अन्य निवेश के लिए ब्रोकरेज अकाउंट खोलने होंगे।

अगर आप कोई ब्रोकरेज अकाउंट चुनने जा रहे है तो इस बात का ध्यान रखे की आप जिस ब्रोकरेज अकाउंट को चुन रहे हो वह यूजर फ़्रेंडली हो अर्थात वह उपयोग करने में आसान हो और वहा सभी वह टूल मौजूद हो जो आपके काम के हो।

आप जिस भी ब्रोकरेज प्लेटफार्म का चुनाव करो, हमेशा इस बात का ध्यान रखेगी वहां कस्टमर सपोर्ट मौजूद हो और वह अच्छा हो। अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप कस्टमर सपोर्ट पर ही कांटेक्ट करोगे तो ऐसे में उसका अच्छा होना जरूरी है।

Read Also:- इंडेक्स फंड्स में निवेश कैसे करें – Step by Step Process to Invest in Index Funds in Hindi

निष्कर्ष!

कई निवेश विकल्प ऐसे होते है जिनमे निवेश करने के लिए एक ब्रोकरेज अकाउंट जरूरी होता है तो ऐसे मे अगर आप उन निवेश विकल्पों मे निवेश करना चाहते हो तो यह जरूरी है की आपके पास एक Brokerage Account मौजूद हो। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते की आखिर 'ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है' (What is a Brokerage Account in Hindi)? और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया जिसमे हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं।

FAQs

प्रश्न: ब्रोकरेज अकाउंट क्या काम आता है?

उत्तर: अगर आप यह नहीं जानते की आखिर ब्रोकरेज अकाउंट किस काम आता है तो जानकारी के लिए बता दे की एक ब्रोकरेज अकाउंट का उपयोग करते हुए आप विभिन्न निवेश विकल्प जैसे की Stocks, ETFs और Bonds आदि मे निवेश कर सकते हो।

प्रश्न: ब्रोकरेज अकाउंट द्वारा निवेश कैसे किया जाता है?

उत्तर: एक बार जब आप किसी ब्रोकरेज फर्म मे अपना ब्रोकरेज अकाउंट खोल लेते है तो उसके बाद आपको अपने ब्रोकरेज अकाउंट मे फंड्ज जोड़ने होते है जिसके बाद आप ब्रोकरेज फर्म के द्वारा ऑफर किए जा रहे निवेश विकल्प मे निवेश कर पाते हो।

प्रश्न: ब्रोकरेज अकाउंट खोलने के लिए कितनी फीस लगती है?

उत्तर: ब्रोकरेज अकाउंट खोलने पर लगने वाली फीस पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस ब्रोकरेज अकाउंट फर्म के साथ ब्रोकरेज अकाउंट खोल रहे हो। कई फर्म ब्रोकरेज अकाउंट खोलने पर पैसा नहीं लेती तो कुछ लेती भी हैं।