अगर आप निवेश की दुनिया में रुचि रखते हो या फिर अपने पैसों को निवेश करना चाहते हो तो सामान्य से बातें की आपने कभी ना कभी ब्रोकरेज अकाउंट का नाम जरुर सुना होगा। विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों में निवेश करने के लिए यह जरूरी होता है कि आपके पास ब्रोकरेज अकाउंट मौजूद होकर के बिना ब्रोकरेज अकाउंट के कहीं निवेश विकल्प में निवेश नहीं किया जा सकता। अगर आप नहीं जानते कि ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है और एक ऑनलाइन ब्रोकरेज अकाउंट कैसे खोला जाता है (How to Open an Online Brokerage Account in Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़ें।
- ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है - What is a Brokerage Account in Hindi
- ब्रोकरेज अकाउंट का महत्व - Importance of Brokerage Account in Hindi
- ब्रोकरेज अकाउंट के फायदे - Benefits of Online Brokerage Account in Hindi
- एक ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कैसे करें - How to Open an Online Brokerage Account in Hindi
- निष्कर्ष!
- FAQ
ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है - What is a Brokerage Account in Hindi
अगर आप नहीं जानते की एक Brokerage Account क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की एक ब्रोकरेज अकाउंट का अकाउंट होता है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की निवेश विकल्प जैसे कि Stock Market, Mutual Funds और Bond आदि में निवेश करने की सुविधा मिलती है। अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो बता दे की स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड्स और बॉन्ड जैसे विकल्पों में निवेश करने के लिए आपको एक ब्रोकर अकाउंट की जरूरत पड़ती है अर्थात बिना ब्रोकरेज अकाउंट के आप इन निवेश विकल्पों मे निवेश नहीं कर सकते।
ब्रोकरेज अकाउंट का महत्व - Importance of Brokerage Account in Hindi
अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट का महत्व नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की एक ब्रोकरेज अकाउंट जरूरी होता है विभिन्न प्रकार की निवेश विकल्प जैसे कि Stock Market, Mutual Funds और Bonds आदि में निवेश करने के लिए। एक समझदार निदेशक हमेशा एक से अधिक निवेश विकल्पों में निवेश करता है तो ऐसे में उसके पास ब्रोकरेज अकाउंट भी जरूर होता है। वर्तमान समय में लगभग सभी अच्छे रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प जैसे कि स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए ब्रोकरेज अकाउंट की जरूरत होती है तो ऐसे में इसका महत्व काफी ज्यादा है।
ब्रोकरेज अकाउंट के फायदे - Benefits of Online Brokerage Account in Hindi
इस लेख में हम आपको आगे बताने वाले हैं कि आखिर एक ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कैसे करें (How to Open an Online Brokerage Account in Hindi) लेकिन उससे पहले आपको ब्रोकरेज अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो हो सकता है कि आपको ब्रोकरेज अकाउंट के फायदे के बारे में भी ना पता हो। अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट के फायदे के बारे में जानकारी नहीं रखते तो बता दे की ब्रोकरेज अकाउंट के एक नहीं बल्कि काफी सारे फायदे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:
आसानी से किया जा सकता है निवेश:
Brokerage Accounts के सबसे बड़े फ़ायदों में से एक फायदा यह की है कि ब्रोकरेज अकाउंट के द्वारा आप आसानी से विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो। वर्तमान समय में भारत में ऑफर किए जाने वाले अधिकतर ब्रोकरेज अकाउंट वह ब्रोकरेज अकाउंट होते हैं जिनके द्वारा आप आसानी से विभिन्न निवेश विकल्पों में एक साथ निवेश कर सकते हो जैसे स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंडस आदि। इस तरह से आपका आपके सभी निवेशों को मैनेज करना भी आसान हो जाता हैं।
टैक्स में रहती है आसानी:
काफी सारे लोग ब्रोकरेज अकाउंट के द्वारा केवल इसलिए निवेश करते हैं क्योंकि प्रत्यक्ष तौर पर निवेश करने पर टैक्स से संबंधित काफी सारी समस्या आती है जबकि ब्रोकरेज अकाउंट से अगर विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश किया जाए तो कई तरह की टैक्स समस्याओं से बचा जा सकता है। अगर आप ब्रोकरेज अकाउंट के द्वारा विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करते हो तो आप आसानी से विभिन्न टैक्सिबिलिटी संबंधित समस्याओं से बच सकते हो, जो हर व्यक्ति के लिए एक बड़ी राहत होती हैं।
खोलने मे रहते है आसान:
अगर आप विभिन्न निवेश विकल्प जैसे कि स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास एक ब्रोकरेज अकाउंट मौजूद हो। जानकारी के लिए बता दे की ब्रोकरेज एकाउंट्स को ओपन करना बेहद ही आसान होता है और आप काफी आसानी से एक ब्रोकरेज अकाउंट को ओपन कर सकते हो और उसे विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करना शुरू कर सकते हो। अगर आप अपने निवेश की जर्नी शुरू करना चाहते हो तो ऑनलाइन ब्रोकरेज अकाउंट इसके लिए एक बेहतरीन है।
एक ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कैसे करें - How to Open an Online Brokerage Account in Hindi
अगर आप विभिन्न निवेश विकल्प जैसे कि Stock Market और Mutual Funds आदि में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप एक प्रक्रिया अकाउंट ओपन करें। वर्तमान समय में करीब करीब सभी ब्रोकरेज पर ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है तो ऐसे में आप भेज दिया आसानी से घर बैठे हुए हैं अपना ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है की आखिर एक ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कैसे करें (How to Open an Online Brokerage Account in Hindi) तो बता दे की इसके लिए आपको एक आसान प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:
Step 1: सबसे पहले एक ब्रोकरेज फर्म का चुनाव करे
अगर आप एक ब्रोकरेज अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले एक ब्रोकरेज फर्म का चुनाव करें और इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा एक अच्छी ब्रोकरेज कम का ही चुनाव करें जो पूरी तरह से विश्वसनीय हो क्योंकि आप इसी फॉर्म के साथ अपना पैसा निवेश करोगे। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इस पर विश्वास कर सके और यह आपके साथ कोई फ्रॉड ना करे।
Step 2: एप्प डाउनलोड करे या वेबसाईट पर जाए
अगर आप ऑनलाइन ब्रोकरेज अकाउंट खोलना चाहते हैं तो ऐसे में आप जिस भी फर्म के साथ ब्रोकरेज अकाउंट खोलना चाहते हैं उसका एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करें या फिर उसकी वेबसाइट पर जाए। बिना ब्रोकरेज फर्म की वेबसाइट पर जाइए या फिर एप्लीकेशन को डाउनलोड किया आप अपना ब्रोकरेज अकाउंट ऑनलाइन नहीं खोल पाएंगे।
Step 3: अकाउंट बनाएं
एक बार जब आप किसी ब्रोकरेज फर्म का चुनाव करके उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर लो या फिर उसकी वेबसाइट पर चल जाओ तो उसके बाद आपको वहा अपना अकाउंट ओपन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप सभी जानकारी देकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके बाद आप प्रक्रिया में आगे बढ़कर सफलतापूर्वक अपना ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कर पाओगे।
Step 4: KYC करे
ब्रोकरेज फर्म की एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद या फिर उसकी वेबसाइट पर जाने के बाद जब आप कहां पर दिए गए विकल्प का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट बना लो तो उसके बाद आपका अगला और आखरी काम होगा केवाईसी करना जो आपका आखरी स्टेप होगा ब्रोकरेज अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में, इसके बाद सफलतापूर्वक आपका प्रयोग अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा।
निष्कर्ष!
Brokerage Account वर्तमान समय में काफी ज्यादा खोले जा रहे हैं और जिन देशों में सबसे अधिक ब्रोकरेज कौन खोले जा रहे हैं उनमें भारत का नाम भी शामिल है। दरअसल वर्तमान समय में देश में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो ऐसे में निवेशक विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश करने के लिए Brokerage Account खोल रहे हैं। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते कि आखिर एक ब्रोकरेज अकाउंट ओपन कैसे करें और यही कारण है जिसमें हमने ब्रोकरेज अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रक्रिया (How to Open an Online Brokerage Account in Hindi) आसान भाषा में बताई हैं।
Read Also:- Highest Dividend Paying Stocks In India 2023 – सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स
FAQ
उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि ब्रोकरेज अकाउंट किस काम आता है तो जानकारी के लिए बता दे की विभिन्न निवेश विकल्प जैसे कि स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड्स और बॉन्ड आदि में निवेश करने के लिए ब्रोकरेज अकाउंट काम आता है तो ऐसे में अगर आप निवेश में रुचि रखते हो तो आपके पास ब्रोकरेज अकाउंट होना चाहिए।
उत्तर: ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाने के लिए वर्तमान समय में भारत में एक या दो नहीं बल्कि काफी सारी निवेश पर मौजूद है जिन पर आप आसानी से अपना ब्रोकरेज अकाउंट खुलवा सकते हो और उसके बाद उन फर्म का इस्तेमाल करते हुए उनके द्वारा दिए गए प्लेटफार्म पर निवेश करना शुरू कर सकते हो।
उत्तर: ब्रोकरेज अकाउंट खोलने में लगने वाली फीस बुरी तरह से इस बात पर निर्भर होती है कि आप किस ब्रोकरेज फर्म के साथ अकाउंट खुलवा रहे हो क्योंकि यह आपकी फर्म ही निर्धारित करती है कि आपको कितनी फीस देनी होगी। कई फॉर्म फीस नहीं लेती तो कई लेती हैं।
उत्तर: अगर आप विभिन्न निवेश विकल्पों जैसे कि स्टोक्स, ईटीएफ और बॉन्ड आदि में निवेश करने में रुचि रखते हो तो उनमें निवेश करने के लिए ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाना जरूरी है। इन अकाउंट्स के द्वारा ही इन निवेश विकल्पों में निवेश किया जाता है।
उत्तर: वर्तमान में भारत मे कई बेहतरीन ब्रोकरेज प्लेटफार्म मौजूद है जिनमे Zerodha, Groww, Upstox और PayTm Money जैसे एप शामिल है जिनसे आप आसानी से विभिन्न निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो।