Skip to content Skip to footer

बीमा क्या होता है और इसके प्रकार – A Complete Guide On Insurance in Hindi

Insurance

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि आर्थिक समस्याएं वह समस्याएं होती है जो किसी भी व्यक्ति को कई प्रकार की प्रताड़ना दे सकती है। बुरे समय में आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए वर्तमान समय में लोग बीमा करवाते हैं जिससे सामान्य भाषा में इंश्योरेंस भी बोला जाता है। अगर आप नहीं जानते कि आखिर ‘बीमा क्या होता है और इसके प्रकार’ क्या है तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘बीमा की पूरी जानकारी आसान भाषा में’ (A Complete Guide On Insurance in Hindi) देने वाले है।

बीमा क्या होता है - What is Insurance in Hindi?

भले ही बात जीवन की हो या फिर आप जिस व्हीकल को अपने मेहनत की कमाई का पैसा खरीद के लेट हो उसकी हो,वर्तमान समय में हर चीज का बीमा होना जरूरी हो गया है। अगर आप नहीं जानते कि आखिर बीमा क्या होता है (What is Insurance in Hindi?) तो जानकारी के लिए बता दे की बीमा एक प्रकार का एग्रीमेंट होता है दो पार्टी  अर्थात बीमा देने वाली कंपनी और बीमा करवाने वाली व्यक्ति के बीच में कि अगर व्यक्ति बीमा में कर की गई समस्या का सामना करता है तो ऐसे में बीमा कंपनी उसेएग्रीमेंट के मुताबिक, पेमेंट के रूप में मुआवजा प्रदान करती है।

अगर थोड़ा सरल भाषा में बीमा को समझा जाए तो बीमा एक प्रकार का ऐसा एग्रीमेंट होता है जिसमें बीमा देने वाली कंपनी जिस भी समस्या या फिर स्थिति को कवर करने के लिए बीमा धारक को बीमा प्रदान करती है उसे उसे समस्या या फिर स्थिति में फंसने पर एग्रीमेंट के मुताबिक भुगतान करती है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति जीवन बीमा करवाता है और बीमा में रहते हुए उसकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी एग्रीमेंट के मुताबिक उसके नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान करती है। वर्तमान समय में अलग-अलग फायदाओं के साथ कई प्रकार के बीमा उपलब्ध है।

 बीमा को समझने के लिए यह भी कहा जा सकता है की बीमारी प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसे ‘पॉलिसी’ कहकर संबोधित किया जाता है, यह पॉलिसी या फिर कहे तो कांट्रेक्ट होता है बीमाधारक और बीमा प्रदान करने वाली कंपनी के बीच में! इस कॉन्ट्रैक्ट में बीमा धारक को बीमा प्रदान करने वाली कंपनी के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उनके नुकसानों में उन्हें फाइनेंशियल प्रोटेक्शन दी जाती है या फिर नुकसानों की प्रतिपूर्ति की जाती है अर्थात नुकसानों की भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा की जाती हैं। जिस प्रकार का बीमा बीमाधारक लेता है उसे उसी के अनुसार लाभ भी मिलते हैं।

बीमा कैसे काम करता है - How Insurance Works in Hindi?

बीमा क्या होता है इसके बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन आपका यह जानना भी काफी जरूरी है कि आखिर बीमा कैसे काम करता है (How Insurance Works in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में देश में कई तरह के अलग-अलग बीमा मौजूद है और हर प्रकार की बीमा के अपने-अपने फायदे होते हैं। जब भी आप कोई बीमा किसी बीमा कंपनी से खरीदते हो तो वह बीमा कंपनी एग्रीमेंट के मुताबिक आपके लॉस को कवर करती है, अर्थात एक प्रकार से लॉस होने की संभावना में आपको प्रोटेक्शन प्रदान करती है।

थोड़ा सरल भाषा में बीमा के कार्य करने के तरीके को समझा जाता जब आप किसी बीमा कंपनी से कोई बीमा लेते हैं तो आप एक तरह से एक एग्रीमेंट कर रहे होते हैं कि आपको बीमा से संबंधित नुकसान में बीमा कंपनी की तरफ से कर प्रदान किया जाएगा, यानी कि आपको बीमा में रहते हुए वह नुकसान होता है तो बीमा कंपनी उसे कर करेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी कर का बीमा करवाते हैं और फिर आपकी कर को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो जाता है बीमा में रहते हुए तो ऐसे में उसे नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।

एक सवाल यह भी आता है कि आखिर बीमा कंपनी इस तरह से लोगों के नुकसान की भरपाई क्यों करती है तो जानकारी के लिए बता दीजिए एक प्रकार का बिजनेस मॉडल होता है क्योंकि जब आप किसी प्रकार की सुरक्षा के लिए बीमा कंपनी से बीमा करवाते हैं तो उसके लिए आपको प्रीमियम भी अदा करना पड़ता है जोआपका बीमा के अनुसार अलग-अलग प्रकार का हो सकता है। हो सकता है कि आप जो बीमा करवा रहे हो उसके लिए आपको मासिक तौर पर प्रीमियम देना पड़े या फिर सालाना तौर पर प्रीमियम देना पड़े। इस प्रीमियर के बदले की बीमा कंपनी आपको कर प्रदान करती है।

बीमा के प्रकार - Types of Insurance in Hindi

अगर आप बीमा अर्थात Insurance की जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको बीमा के प्रकारों को भी समझना होगा क्योंकि बीमा एक नहीं बल्कि कई प्रकार का होता है और उसके प्रकार के अनुसार ही वह आपको लाभ प्रदान करता है। जी हाँ, बाजार में वर्तमान समय में कई प्रकार की बीमा उपलब्ध हैं और आप जिस भी प्रकार का बीमा करवाते हो आपको उसी अनुसार इसका लाभ भी मिलता है। अगर बीमा के प्रकारों की बात की जाए तो बीमा के मुख्य प्रकार (Types of Insurance in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं:

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक करवाए जाने वाला हेल्थ इंश्योरेंस है जिसे सामान्य भाषा में स्वास्थ्य बीमा कहा जाता है। इस प्रकार की बीमा में जब आप बीमा करवाते हो और उसके बाद आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आती है तो उसका खर्चा आपकीबीमा कंपनी उठाती है। बाजार में काफी सारी बीमा कंपनी कई तरह के बेहतरीन स्वास्थ्य बीमापॉलिसी उपलब्ध करवाती है। सरकारों के द्वारा भी इस प्रकारका बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।

Home Insurance: सामान्य तौर पर एक व्यक्तिअपने जीवन की काफी सारी कमाई अपना घर बनवाने में लगा देता है तो ऐसे में इस घर की सुरक्षा भी जरूरी होती है जो काफी सारे लोग प्राप्त करते हैं हम इंश्योरेंस करवा कर अर्थातअपने घर का बीमा करवा कर। भारत सहितकाफी सारे देशों में लोगअपने घर का बीमा करवाकर उसे सुरक्षित करते हैं। इस प्रकार के बीमा में प्राकृतिक समस्याओं के चलते घर को होने वाले नुकसान में बीमा कंपनी के द्वारा भरपाई की जाती है।

Auto Insurance: ऑटो इंश्योरेंस भी वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक करवाए जाने वाले बीमा में से एक है जिसका एक मुख्य कारण कानूनी तौर पर इसका जरूरी होना भी है। जब भी आप कोई वहां लेते हो तो आपको उसका वाहन बीमा करवाना पड़ता है इसके बाद बीमा में रहते हुए जब भी आपके वहां को किसी प्रकार का कोई डैमेज होता है तो आपकी बीमा कंपनी के द्वारा उसकी भरपाई की जाती है, जिससे आपका काफी खर्चा बच जाता है।

Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस अर्थात स्वास्थ्य बीमा लोग अपनी नहीं बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करवाते हैं परंतु क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस भी कई प्रकार क्या होते हैं तो ऐसे में इसे के कई अन्य प्रकार के व्यक्तिगत फायदेभी मिल सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा में बीमा धारा के द्वारा बीमा करवाने के बाद अगर बीमा में रहते हुए इसकी वृद्धि हो जाती है तो ऐसे में उसके परिवार या फिर जो भी उसका नॉमिनी हो, को निर्धारित आर्थिक क्लेम दिया जाता है।

Travel Insurance: ट्रैवल इंश्योरेंस अर्थात यात्रा बीमा वर्तमान समय में काफी प्रचलन में चल रहा है एक बीमा है जिसके अंतर्गत बीमा धारकों को उनके द्वारा की जाने वाली यात्राओं से संबंधित खर्चों के लिए और यात्राओं में होने वाले नुकसानकी भरपाई के लिए बीमा कंपनी के द्वारा आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस प्रकार के इंश्योरेंस में यात्रा करने पर यात्रा और यात्रा में होने वाले नुकसान के लिए बीमा कंपनी के द्वारा बीमा धारक को भुगतान कियाजाता है।

बीमा करवाने के फायदे - Benefits of Insurance in Hindi

बीमा क्या होता है, बीमा कैसे काम करता है और बीमा के मुख्य प्रकारके बारे में तो हम आपको जानकारी दे चुके हैं लेकिन अगर आप बीमा अर्थात इंश्योरेंस को सटीक रूप से समझाना चाहते हो तो इसके लिए यह जरूरी है कि आपको बीमा करवाने के फायदे भी पता हो। तो जानकारी के लिए बता दे की बीमा करवाने के काफी सारे फायदे होते हैं और यही फायदे हैं जो लोगों को बीमा करवाने के लिएआकर्षित करते हैं। अगर आप नहीं जानते की बीमा करवाने के फायदे (Benefits of Insurance in Hindi) नहीं जानते, तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार हैं:

सुरक्षा प्रदान करता है: बीमा के पैसे तो कई फायदे हैं लेकिन इसकी सबसे बड़े फायदे के बारे में बात की जाए तो वह यह है कि बीमा बीमा धारकों को अर्थात बीमा करवाने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है और यही कारण है कि अधिकतर लोग बीमा करवाते हैं। एक बार जब कोई व्यक्ति बीमा करवा लेता है तो उसके बाद वह जिन भी असुरक्षाओं के लिए बीमा करवाता है,उनको लेकर सुरक्षित हो जाता है।

निश्चितता देता है: बीमा करवाने के सबसे बड़े फायदा में से एक फायदा यह है कि यह न केवल लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि निश्चित भी देता है क्योंकि जब लोगों को निश्चित ता रहती है किसी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों मेंआर्थिक सुरक्षा मिलने की तो ऐसे में उनके जीवन में निश्चित और निश्चित दोनों बनी रहती है। एक तरह से मानसिक तौर से भी बीमा होने पर लोगों कोसुरक्षा मिलती है।

रिस्क-शेयरिंग: अगर बीमा कंपनी के बिजनेस मॉडल पर काम किया जाए तो बीमा कंपनी काफी सारे लोगों का बीमा करती है और उनसे प्रीमियम लेकर पैसा कमाती है परंतु काफी सारे लोग बीमा क्लेम करते हैं तो ऐसे मेंजो लोग बीमा क्लेम नहीं कर रहे होते,एक तरह से उनका पैसा भी बीमा क्लेम करने वालेलोगों की मदद करता है अर्थात रिस्क शेयरिंग होती है।

लोन लेने में मदद करता है: काफी सारे बीमा ऐसे होते हैं जो ग्राहकों को लोन लेने में मदद करते हैं जैसे कि अगर किसी ग्राहक में व्यवसाय से संबंधित कोई बीमा करवाया होता है तो ऐसे में अधिक संभावना होती है कि उसे उसे बीमा के बलबूते पर बैंक द्वारा लोन दे दिया जाता है क्योंकि व्यवसाय से संबंधित नुकसान में वह बीमाबीमा धारक को कर देता है, तो ऐसे में वह लोन के लिए अधिक योग्य होता है।

टैक्स बेनेफिट: बीमा के कई फायदा में से एक फायदा यह भी है कि अगरआप बीमा करवाते हो तो यह आपको टैक्स बचाने में भी मदद कर सकता है। काफीसारी बीमा पॉलिसी ऐसी होती है जो टैक्स बेनिफिट के साथ आती है तो ऐसे में अगरआप उन बीमा पॉलिसी के होल्डर बनते हो तो आपउसके साथ आने वाले टैक्स बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हो।

बीमा क्यों जरूरी होता है - Importance of Insurance in Hindi

अगर आपने आज से पहले कभी बीमा नहीं करवायातो सामान्य से बात है कि आपका दिमाग में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर बीमा क्यों जरूरी होता है (Importance of Insurance in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की बाजार में वर्तमान समय में कई तरह की बीमा उपलब्ध है आप जो कई प्रकार की विपरीत परिस्थितियों आने पर बीमा धारक की मदद करते हैं। बीमा आपको न केवल विपरीत परिस्थितियों अर्थात नुकसानों के होने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि बीमा रहने पर एक तरह से आपके जीवन में निश्चित भी रहती हैऔर आपका मानसिक तनाव थोड़ा काम होता है।

अगर आप जीवन बीमा करवा कर रखते हैं तोआपको यह निश्चित रहती है कि अगर आपको कुछ हो जाए तो ऐसे में आपके परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और वहीं दूसरी तरफ अगर आप स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं तो ऐसे में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के आने पर आपको आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि आपकी बीमा कंपनी आपके लिए भुगतान करती है। बीमा करवाने के एक या दो नहीं बल्कि कई फायदे हैं जिसके चलते काफी सारे लोग बीमा करवाते हैं। आपको भी आपकी असुरक्षाओं से सुरक्षित होने के लिए बीमा करवाना चाहिए।

Read Also:- What is Credit Score and How It Works in Hindi – क्रेडिट स्कोर क्या होता है और कैसे काम करता है?

निष्कर्ष!

Insurance अर्थात बीमा काफी जरूरी होता है परंतु काफी सारे लोगों को आज भीबीमा के बारे में अधिक जानकारी नहीं है जिसके चलते वह इसके द्वारा मिलने वाले फायदे का लाभ नहीं उठा पाए और यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने बीमा क्या है और कैसे काम करता है जैसे सभी सवालों का जवाब देते हुए ‘बीमा की पूरी जानकारी’ (A Complete Guide On Insurance in Hindi) आसान भाषा में दी है। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा और इस लेख से आपको बीमा की सभी जरूरी जानकारी मिल गई होगी।

FAQ!

प्रश्न: बीमा का मतलब क्या होता है?

उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि इंश्योरेंस अर्थात बीमा का मतलब क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की बीमा का मतलब होता है एक ऐसा एग्रीमेंट जिसमें बीमा करने वाली कंपनी बीमा धारक को जिस भी जोखिम से बचाव के लिए उसने बीमा करवाया है, उस जोखिम के आने पर संबंधित कर प्रदान करती है।

प्रश्न: बीमा कितने साल का होता है?

उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि बीमा कितने साल का होता है तो जानकारी के लिए बता दे की बाजार में कई तरह के अलग-अलग बीमा मौजूद है तो ऐसे में आप जिस भी प्रकार का बीमा लेते हैं, इसका एक स्पेसिफिक टेन्योर हो सकता है। बीमा का लाभ आपको जोखिम के समय पर बीमा के अंतर्गत रहने पर ही मिलता है।

प्रश्न: बीमा क्यों करवाते हैं?

उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि बीमा क्यों करवाते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की अप्रत्याशित दुर्घटनाओं या फिर विपरीत परिस्थितियों से बचाव के लिए बीमा करवाया जाता है ताकि विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।