Skip to content Skip to footer

How to Invest in Bond in Hindi – बॉन्ड में इन्वेस्ट कैसे करे (पूरी जानकारी आसान भाषा में)

How to Invest in Bond

अगर उन निवेश विकल्पों के बारे में बात की जाए जिनमें लोगो को सुरक्षा भी मिलती है और अच्छा रिटर्न भी तो Bonds का नाम सबसे पहले आने वाले विकल्पों की सूचि में शामिल होगा। Bonds में निवेश करना सुरक्षित भी होता है और दिन में अच्छी खासी रिटर्न भी मिलती है। अगर आप Bonds में निवेश करना चाहते है लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको 'बॉन्ड में इन्वेस्ट कैसे करे' (How to Invest in Bond in Hindi) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।

What is Bond in Hindi - बॉन्ड क्या होता है?

अगर आप यह नहीं जानते की आखिर बॉन्ड क्या होता है (What is Bond in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की Bond एक तरह के Loan Instrument होते है जो सरकार या फिर कॉर्पोरेट संस्थाओं आदि के द्वारा जारी किये जाते हैं। जब किसी संस्था या सरकार को पैसों की जरूरत होती है तो वह बॉन्ड जारी करती है और जो लोग उसे बॉन्ड में पैसे इन्वेस्ट करते हैं वह एक तरह से उसे संस्था या सरकार को पैसे उधार देते हैं। संस्था या सरकार यह गारंटी देता है कि टेन्योर पूरा होने के बाद वह ब्याज के साथ पैसा वापस करेगी।

How does a Bond Work in Hindi - बॉन्ड कैसे काम करता है?

अगर आप नहीं जानते की एक बॉन्ड कैसे काम करता है (How does a Bond Work in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की जब किसी संस्था या फिर सरकार को पैसे की जरूरत होती है तो वह जनता से प्रत्यक्ष स्टोर पर पैसे लेने के लिए बॉन्ड जारी कर देती है। इस बॉन्ड की एक कीमत होती है जिन्हें देकर लोग खरीदते हैं और वह पैसा संस्था के पास चला जाता है। संस्था उन पैसों को ब्याज के साथ वापस करती है। कई बॉन्ड में संस्था समय समय पर निवेशकों को पैसे देती है जो निवेशकों के लिए एक Income Source बन जाता है।

Benefits of Investing in Bond - बॉन्ड में इन्वेस्ट करने के फायदे

Bonds वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माने जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी काफी सारे लोग इनमें निवेश नहीं करते जिसका मुख्य कारण यह है कि उन्हें बॉन्ड में इन्वेस्ट करने के फायदे नहीं पता होते। बॉन्ड एक बेहद ही फायदेमंद इन्वेस्टमेंट होती है जिसके एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। अगर आप नहीं जानते कि बॉन्ड में इन्वेस्ट करने के फायदे क्या है, तो जानकारी के लिए बता दे की बॉन्ड में इन्वेस्ट करने की कई फायदे हैं जिनमें से कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है:

बेहतर रिटर्न्स की गारंटी:

बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने के सबसे बड़े फायदा में से एक फायदा यह है कि बॉन्ड में इन्वेस्ट करने पर आपको गारंटी के साथ बेहतरीन रिटर्न मिलते हैं। कई अन्य निवेश विकल्पों की तरह बॉन्ड में निवेश से संबंधित रिस्क नहीं रहती।

पूंजी का संरक्षण:

काफी सारे लोग आगामी समय में विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूंजी संरक्षण के लक्ष्य से निवेश करते हैं और इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक बॉन्ड में निवेश करना है। बॉन्ड में निवेश करके आसानी से पूंजी का संरक्षण किया जा सकता है।

एक निश्चित इनकम सोर्स:

काफी सारे लोग बॉन्ड में निवेश करते हैं एक निश्चित इनकम सोर्स के लिए क्योंकि बोनस में निवेश करके निर्धारित कूपन रेट के अनुसार हर साल या फिर निर्धारित समय पर धनराशि प्राप्त की जा सकती है जो आपको एक निश्चित इनकम सोर्स देती है।

कम लागत में भी किया जा सकता है निवेश:

काफी सारे लोगों में यह गलत अवधारणा बनी हुई है कि बंद में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी धनराशि का होना जरूरी है जो बिल्कुल गलत है। अगर आप चाहो तो हजार रुपए के साथ भी बंद में निवेश कर सकते हो।

पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन:

बॉन्ड में निवेश करने के सबसे बेहतर फायदों में से एक फायदा यह है कि यह आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करता है। स्टॉक मार्केट जैसे जोखिम भरे विकल्पों में निवेश के बाद बॉन्ड्स में निवेश करके थोड़ी सुरक्षा मिलती है।

Read Also:- 10 Best App To Invest In Mutual Funds In India – भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप

Importance of Investing in Bond in Hindi - बॉन्ड में निवेश करना क्यों जरूरी है?

Bonds वर्तमान समय में निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है लेकिन उसके बावजूद भी कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले लोग इनमें कम निवेश करते हैं जिसका मुख्य कारण यही है कि वह यह नहीं जानते कि आखिर बॉन्ड में निवेश करना क्यों जरूरी है? तो जानकारी के लिए बता दे कि बॉन्ड एक तो कोई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले बेहतर रिटर्न देते हैं और साथ ही इनमे कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले बेहतर सुरक्षा भी मिलती है, जिसके चलते यह एक बेहतर निवेश विकल्प होते है।

How to Invest in Bond in Hindi - बॉन्ड में इन्वेस्ट कैसे करे

Bonds के एक सुरक्षित और बेहतर निवेश विकल्प होने के बावजूद भी काफी सारे लोग इसमें इन्वेस्ट इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि आखिर बॉन्ड में इन्वेस्ट कैसे करे (How to Invest in Bond in Hindi) जिसके चलते वह एक सुरक्षित और अच्छे निवेश विकल्प का फायदा नहीं उठा पाते। अगर आपको भी Bonds के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते को नहीं जानते कि आखिर बंद में इन्वेस्ट कैसे करते हैं, तो जानकारी के लिए बता दे की बॉन्ड में 2 तरीको से इन्वेस्ट किया जा सकता है, जो कुछ इस प्रकार है:

प्रत्यक्ष रूप से बॉन्ड में निवेश करना:

जब संस्थाओं और सरकार के द्वारा बॉन्ड जारी किए जाते हैं तो उनमें प्रत्यक्ष रूप से निवेश किया जा सकता है जिसके लिए काफी सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है और साथ ही ऑफलाइन भी निवेश संभव है। विभिन्न निवेश संबंधित प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए प्रत्येक रूप से विभिन्न बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है और साथ ही आप रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर भी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हो।

अप्रत्यक्ष रूप से बॉन्ड्स में निवेश करना:

अगर आप यह नहीं जानते की अप्रत्यक्ष रूप से बॉन्ड में निवेश कैसे किया जाता है तो जानकारी के लिए बता दे की अप्रत्यक्ष रूप से बॉन्ड में निवेश करने के लिए बॉन्ड्स में निवेश करने वाले Mutual Funds में निवेश कर सकते हो। इस तरह से आपका पैसा क्षेत्र के एक्सपर्ट्स के द्वारा मैनेज किया जाता है और वह सबसे बेहतरीन बॉन्ड्स में आपका पैसा निवेश करते हैं जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावनाए अधिक रहती है।

How to buy Bonds in India - भारत में बॉन्ड कैसे खरीदें?

अगर आप बॉन्ड में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो उसके लिए आपको या तो प्रत्यक्ष तौर पर बॉन्ड खरीदने होंगे या फिर उन म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करना होगा जो बॉन्ड में इन्वेस्ट करते है। अगर आप प्रत्यक्ष तौर पर बॉन्ड खरीद कर बंद में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बता दे की यह बेहद ही आसान प्रक्रिया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि 'भारत में बॉन्ड कैसे खरीदें'? तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करे:

Step 1 : सबसे पहले किसी विश्वसनीय निवेश प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएं जो बॉन्ड में निवेश करने का विकल्प देता हो।

Step 2 : प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के बाद उसे पर अपनी केवाईसी पूरी करें क्युकी उसके बिना आप इन्वेस्ट नहीं कर सकते।

Step 3 : इसके बाद बॉन्ड्स के बारे में थोड़ी रिसर्च करें और उन बॉन्ड्स का चुनाव करे जो आपके लिए सबसे सही रहेंगे।

Step 4 : एक बार जब आप बॉन्ड्स का चुनाव कर ले तो उसके बाद चुने की आप कितने बॉन्ड्स खरीदना चाहते है।

Step 5 : इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट करके उन बॉन्ड्स को चेकआउट कर सकते है और उनसे मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से Bonds को खरीदकर उनमे Invest कर सकते हो। बॉन्ड्स में आप विभिन्न निवेश प्लेटफॉर्म्स के द्वारा तो निवेश कर ही सकते हो लेकिन साथ में बैंको और म्युचुअल फंड्स के द्वारा भी इन्वेस्ट कर सकते हो। साथ ही आप सीधे आरबीआई के द्वारा भी सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर  सकते हो तो ऐसे में आपको जो विकल्प सबसे बेहतर लगे, उसके द्वारा ही बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करे जिससे की आपको आगे कोई  समस्या ना आए।

Read Also:- What is Stock in Hindi – स्टॉक्स क्या होते हैं और इनमे निवेश करना क्यों जरूरी है

निष्कर्ष!

Bonds आज के समय में सबसे बेहतर निवेश विकल्पों में से एक है लेकिन उसके बावजूद भी कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले काफी कम लोग Bonds में निवेश करते हैं जिसका मुख्य कारण जानकारी का अभाव ही हैं। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने 'बॉन्ड क्या होता है और कैसे काम करता है' जैसे विषयों के साथ 'बॉन्ड में इन्वेस्ट कैसे करे' के विषय पर भी जानकारी दी हैं। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।

FAQs

प्रश्न: क्या बॉन्ड में निवेश करना सही है?

उत्तर: जी हाँ, बॉन्ड्स उन निवेश विकल्पों में से एक है जो सुरक्षित भी होते हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न भी देते हैं तो ऐसे में बॉन्ड्स में निवेश करना बिल्कुल सही हैं।

प्रश्न: बॉन्ड में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है?

उत्तर: अलग-अलग बॉन्ड्स के द्वारा अलग-अलग तरह का रिटर्न दिया जाता है तो ऐसे में आपको मिलने वाले रिटर्न आपके द्वारा निवेश किए गए बॉन्ड पर निर्भर करता है।

प्रश्न: बॉन्ड्स में निवेश करने का सही तरीका क्या है?

उत्तर: बांड्स में एक तो प्रत्यक्ष तौर से निवेश किया जा सकता है और इसके अलावा म्युचुअल फंड्स के द्वारा निवेश किया जा सकता है। दोनों ही तरीके सही है और सुरक्षित हैं।