Mutual Funds सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है जिसमें निवेश करके काफी कम समय में काफी अच्छा रिटर्न किया जा सकता है, वह भी काफी कम समय में। Mutual Funds में निवेश करने के लिए वर्तमान समय में काफी सारे एप्प्स उपलब्ध हैं। अगर आप Mutual Funds में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको 'भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप' (10 Best App To Invest In Mutual Funds In India) के बारे में बताने वाले हैं।
10 Best App To Invest In Mutual Funds In India - भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप
अगर आप म्यचुअल फंड्स में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो इसके लिए यह जरूरी है की आपके पास म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए एक बेहतर एप्प मौजूद हो। आज के समय में App Store और Play Store पर एक या दो नहीं बल्कि काफी सारे एप्प्स उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो लेकिन इनमे से केवल कुछ ही एप्प हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता हैं। अगर आप उन एप्प्स के बारे में नहीं जानते तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार हैं:
1. Groww
Groww वर्तमान समय में भारत में Mutual Funds में निवेश करने क लिए मौजूद सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है जिस पर देश में चलने वाले सभी लोकप्रिय और छोटे-बड़े म्युचुअल फंड्स मौजूद है जिनमें आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप न केवल म्युचुअल फंड्स बल्कि स्टॉक मार्केट जैसे अन्य विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं। Groww के द्वारा आपको Trading और Demat Account साथ में ऑफर किया जाता है तो ऐसे में आप इससे बेहद ही आसानी से Trading भी कर सकते हैं।
2. Coin by Zerodha
Zerodha स्टॉक मार्केट ब्रोकर की दुनिया में सबसे बड़े नाम में से एक है लेकिन Zerodha न केवल स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा जरूर को देता है बल्कि साथ में Mutual Funds में निवेश करने की सुविधा भी लोगों को प्रदान करता है। अगर आप Mutual Funds में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए आप Zerodha के Coin App का इस्तेमाल कर सकते है जो Play Store और App Store दोनों पर मौजूद हैं। Coin App पर Equity, Debt और Hybrid तीनो तरह के Funds मौजूद हैं।
3. Deciml
Deciml वर्तमान समय में भारतीय बाजार में मौजूद सबसे नए लेकिन रोचक म्युचुअल फंड्स ब्रोकर प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसके द्वारा काफी कम अमाउंट भी आसानी से स्टॉक मार्केट में निवेश किया जा सकता है। Deciml अपने आपको एक Saving + Investment App के तौर पर पेश करता हैं जिसके द्वारा आप आसानी से अपना पैसा बचाते हुए उसे निवेश कर सकते हो। अगर आप एक नए निवेशक हो और पहली बार पैसा निवेश करने की सोच रहे हो तो इस एप्लीकेशन का उपयोग जरूर करके देखें।
4. PayTm Money
PayTm के बारे में तो आप सभी जानते हैं कि यह वर्तमान समय में एक लोकप्रिय पेमेंट एप्लीकेशन है जो कई तरह की सुविधाए लोगो को प्रदान करता है लेकिन अगर आप PayTm Money App के बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की यह पेटीएम का ही एक एप्प हैं जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से Stocks और Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं। यह वर्तमान समय में Investment के क्षेत्र में बाजार में मौजूद सबसे बड़े Players में से एक है जिसके द्वारा आप आसानी से Mutual Funds में Invest कर सकते हैं।
5. Kuvera
Kuvera वर्तमान समय में देश में मौजूद सबसे बड़े Investment Apps में से एक है जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से Mutual Funds, Stock Market और FDs जैसे निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो। कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से Kuvera का इस्तेमाल करते हुए डिजिटली म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकता हैं। Kuvera आपको म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए कई तरह के बेहतर विकल्प देता हैं जिनसे आप आसानी से Mutual Funds में निवेश कर पाते हो।
Read Also:- Best Way to Invest Money in India / भारत में पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका
6. ET Money
ET Money भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में से एक Times Group का एक Product है जिसके द्वारा आप आसानी से Mutual Funds जैसे कई तरह के निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो। ET Money वर्तमान समय में म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है जो कई तरह के म्युचुअल फंड्स निवेश करने के लिए ऑफर करता है और साथ ही में निवेश से संबंधित सबसे बेहतरीन गाइडेंस भी देता है, जो आपको सटीक रूप से निवेश करने में मदद करती है।
7. MyCams
MyCams वर्तमान समय में देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए निवेश एप्लीकेशन में से एक है जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से कई तरह के बेहतरीन निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। MyCams App काफी Easy to Use Platform प्रदान करता है म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए, जिसके द्वारा आप बिना किसी समस्या के काफी आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर पाते हो। अगर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हो तो MyCAMS इसके लिए एक Trusted App हैं।
8. ScripBox
अगर आप म्युचुअल फंड में पहली बार निवेश करने जा रहे हो और आपको किसी Easy to Use प्लेटफार्म की जरूरत है तो ऐसे में ScripBox वाकई में एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। ScripBox के द्वारा आप बेहद ही आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर पाओगे और साथ ही यह म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए जो फीचर्स प्रदान करता है, उनके द्वारा म्युचुअल फंड्स में निवेश करना वैसे भी काफी आसान हो जाता है। ScripBox आपको Equity, Debt और Hybrid तीनो तरह के Mutual Funds प्रदान करता हैं।
9. FundsIndia
FundsIndia एक नया लेकिन निवेश के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता हुआ एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो। म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए वर्तमान समय में सबसे विश्वसनीय एप्लीकेशंस में से एक FundsIndia आपको म्युचुअल फंड्स में निवेश के लिए गाइडेंस भी प्रदान करता है जो इसे Mutual Funds के लिए मौजूदा सबसे बेहतरीन Investment Apps में से एक बनाती हैं। अगर आप Mutual Funds में निवेश करना चाहते हो तो FundsIndia वाकई में एक बेहतर विकल्प हैं।
10. PaisaBazaar
PaisaBazaar आज के समय में देश में मौजूद सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसका उपयोग करके आप भी अन्य निवेश विकल्पों के साथ म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हो। अगर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हो तो PaisaBazaar सबसे बेहतर मौजूदा विकल्पों में से एक है जो आपको न केवल म्युचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है बल्कि साथ में इससे संबंधित गाइडेंस भी देता है जिससे आप आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर पाते हो।
R
निष्कर्ष!
अगर आप Mutual Funds में निवेश करना पसंद करते हो तो यह वर्तमान समय में काफी आसान हो चुका है। आप बेहद ही आसानी से Mutual Funds Apps का इस्तेमाल करके Mutual Funds में Invest कर सकते हो। ऐसे कई लोग हैं जो म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए मौजूद एप्प्स के बारे में नहीं पता। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने '10 Best App To Invest In Mutual Funds In India' के बारे में जानकारी दी हैं।
Read Also:- How to Invest in SIP – सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें: लाभकारी निवेश का सही तरीका