अगर सबसे बेहतरीन और सुरक्षित निवेश विकल्पों के बारे में बात की जाए तो उनमें से एक हैं Bonds, जिनसे निवेशकों को एक Cash Flow भी मिलता है और उनका पैसा सुरक्षित भी रहता हैं। Bonds में पैसा निवेश करके कई निवेशकों ने अपनी वेल्थ बनाई है जिसके चलते यह वर्तमान समय में सबसे उच्च स्तरीय निवेश विकल्पों में से एक भी माना जाता है परंतु कई लोग यह नहीं जानते कि आखिर 'बॉन्ड क्या हैं और वे कैसे उपयोगी हैं' (What Are Bonds and How Are They Useful) तो यह लेख पूरा पढ़े।
What are Bonds in Hindi - बॉन्ड क्या होते है?
अगर आप Bond के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सबसे पहले तो यह जान ले की बॉन्ड क्या होते है (What are Bonds in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की बॉन्ड एक निश्चित आय का बेहत साधन है जो एक Investor से Borrower के उधार लेने को दर्शाता हैं। Bond एक कॉन्ट्रैक्ट होता है उधार लेने वाले और देने वाले के बीच में जिसमें उधार लेने वाला उधार दिए गए पैसों को अपने कार्यों में लगता है और निवेदक जो पैसे उधार देता है उसे एक निश्चित ब्याज उसके निवेश पर मिलता रहता है जो उसके लिए Cash Flow बन जाता है।
Bonds सामान्य तौर पर सरकार, कॉरपोरेट और मूंसिपल्स के द्वारा जारी किए जाते हैं जिन्हें लोग खरीदते हैं अर्थात इनमें निवेश करते हैं जिसके बाद निवेशकों को एक निश्चित ब्याज दर मिलती रहती है जो उनके लिए कैश फ्लो का एक साधन बन जाती है तो वही जो भी संस्था बॉन्ड जारी करती है उसे उसके ऑपरेशन रन करने के लिए पैसा मिल जाता है। लोग मुख्य रूप से Government Bonds में Invest करना पसंद करते हैं लेकिन वर्तमान समय में Private Bonds पर भी लोग पैसा लगाने लगे हैं।
How do Bonds work in Hindi - बॉन्ड्स कैसे काम करते है?
अगर आप Bonds के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो आपको यह जानना भी जरूरी है कि आखिर बॉन्ड्स कैसे काम करते है (How do bonds work in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की जब एक Borrower के द्वारा Bonds जारी किए जाते हैं तो उधार लेने वाले और उधार देने वाले के बीच में एक एग्रीमेंट होता है कि उधार देने वाला एक निश्चित दिनांक को या समय पर उधार देने वाले के पैसे लौटा देगा और वही ऐसे एग्रीमेंट में ब्याज दर आदि के बारे में भी बात होती है जिसके अनुसार समय समय पर Investor को ब्याज मिलता हैं।
Read Also:- How to Invest in Mutual Funds in Hindi / म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे ?
Types of Bonds in Hindi - बॉन्ड्स के प्रकार
अगर आप Bonds के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात है कि आपको बॉन्ड्स के प्रकार (Types of Bonds in Hindi) के बारे में भी नहीं पता होगा। अगर आप Bonds के प्रकार के बारे में जानना चाहते है तो जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में Bonds को कई तरीके से विभिन्न प्रकार में बांटा जाता है परंतु अगर सबसे सटीक रूप से बॉन्ड्स को विभिन्न प्रकारो में बाटा जाए तो आज के समय में Bonds 5 प्रकार के होते हैं, जो कुछ इस तरह हैं:
Callable Bonds : वह बॉन्ड जिन्हे जारीकर्ता के द्वारा पहले ही रिडीम कर लिया जाता है उन्हें Callable Bonds कहते है जिन्हें जारीकर्ता के द्वारा High Debt Bond से Low Debt Bond भी बना सकते हैं और अपना पैसा बचा सकते हैं।
Fixed Rate Bonds : फिक्स्ड रेट बॉन्ड उन बॉन्ड को कहा जाता है जिनके कूपन रेट पूरी समय अवधि के दौरान एक जैसे ही रहते हैं। इस तरह के Bond निवेशकों के पसंदीदा रहते हैं क्योंकि इनमें काफी सुरक्षा और अच्छा पैसा मिलता है।
Zero Coupon Bonds : वह बांड्स जिनकी कूपन रेट समय अवधि के दौरान काम ज्यादा होती रहती है, उन्हें Zero Coupon Bonds कहा जाता है जो कभी काम तो कभी ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं और कई निवेशकों के पसंदीदा होते हैं।
Floating Rate Bonds : वह बॉन्ड जिनके कूपन रेट शून्य होते हैं और जारी कर्तव्यों के द्वारा केवल मुख्य राशि ही निवेशक को दी जाती हैं, उन्हें Floating Rate Bonds कहा जाता है जिनमे कम ही लोग निवेश करते हैं।
Puttable Bonds : वह बॉन्ड्स जिन्हे निवेशक पहले ही भेज देते हैं और अपने द्वारा निवेश किया गया अमाउंट प्राप्त कर देते हैं, Puttable Bonds कहलाते हैं। इस तरह के बांड्स में निवेश करना लोग काफी पसंद करते है।
Benefits of Bonds in Hindi - बॉन्ड्स में निवेश करने के फायदे
अगर आप Bonds के बारे में जाने में रुचि रखते हो तो आपको इसके फायदे के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए। Bonds आज के समय में समझदार निवेशकों के द्वारा सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है जिसका मुख्य कारण Bond में निवेश करने के फायदे ही हैं। अगर आप Bonds के फायदों के बारे में जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि आखिर 'बॉन्ड्स में निवेश करने के फायदे' (Benefits of Bonds in Hindi) क्या है, तो वह कुछ इस प्रकार है:
Portfolio Diversification : अगर आप अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित बनाना चाहते हो और थोड़ा सा डायवर्सिफाई करना चाहते हो तो Bonds में निवेश करना इसके लिए मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है।
Lower Risk : Bonds वर्तमान समय में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प में से एक माना जाता है जिसमें काफी कम रिस्क होती है। Bonds में सती ग्रुप से निवेश करके आप काफी अच्छी वेल्थ बना सकते हो बिना किसी रिस्क के।
Fixed Returns : जहां कई अन्य विकल्पों में आपको मिलने वाली रिटर्न के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं रहती तो वही Bonds में निवेश करके आप Fixed Return प्राप्त कर सकते हो, वह भी बेहद ही आसानी से।
How Bonds are Useful in Hindi - बॉन्ड्स कैसे उपयोगी है?
Bonds से संबंध काफी जानकारी हम आपको दे चुके हैं लेकिन अगर आप यह नहीं जानते कि आखिर बॉन्ड्स कैसे उपयोगी है? तो जानकारी के लिए बता देगी Bonds के सबसे बड़े फायदे में से एक फायदा यह एक ही है निवेशकों को कैश फ्लो प्रदान करता है जो वर्तमान समय में काफी सारे लोगों की प्राथमिकता रहती है। इसके अलावा बॉन्ड्स में निवेश करना सुरक्षित भी रहता है। ऐसे में आप Bonds में निवेश करके अपने Investment Portfolio को काफी सुरक्षित बना सकते हो।
Read Also:- Best Way to Invest Money in India / भारत में पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका
FAQ
उत्तर: जी हाँ, साल 2022 में जहा लोग स्टॉक मार्केट और क्रिप्टोकरंसी जैसे विकल्पों से ज्यादा प्रभावित होते हैं तब आप बॉन्ड में पैसा लगाकर फिक्स्ड रिटर्न के साथ अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकते हो।
उत्तर: सामान्य तौर पर बॉन्ड में मिलने वाला रिटर्न मुख्य रूप से इस चीज पर करता है कि आप कौनसा बॉन्ड ले रहे हो अन्यथा सामान्य तौर पर आपको बॉन्ड्स से मात्र कुछ प्रतिशत का सारण ब्याज दर मिलता है