शेयर मार्केट वर्तमान समय में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जहां निवेश की गई राशि पर काफी बेहतरीन रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। हर समझदार निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करता है और बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करता है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं परंतु आपको यह नहीं पता कि शुरुआत कहां से की जाए, तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि ‘शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें’ (How to Invest in Share Market in Hindi) और शेयर खरीदने का सही तरीका क्या हैं, वह भी आसान भाषा में।
What is Share Market in Hindi - शेयर मार्केट क्या हैं?
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हो लेकिन आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो सामान्य है कि आपका सबसे पहला सवाल होगा कि आखिर शेयर मार्केट क्या है? तो बता दे की Share Market एक ऐसा मार्केट होता है जहां कंपनियों के शेयर्स को खरीदा या बेचा जाता है। किसी भी कंपनी का शेयर एक तरह से उसे कंपनी की भागीदारी होती है, यानि की जब आपके पास किसी कंपनी का शेयर है तो आप उस कम्पनी में भागीदार हो। Share Market में इसी भागीदारी को खरीदा या बेचा जाता हैं।
Share Market में निवेश क्यों करना चाहिए?
अगर आपके पास धनराशि है तो आपके पास उसे निवेश करने के कई विकल्प रहते हैं जैसे की प्रॉपर्टी, एफडी, म्युचुअल फंड्स और सेविंग्स स्किम, तो फिर Share Market में ही क्यों निवेश करना चाहिए? इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हैं लेकिन सबसे मुख्य कारण यही है कि शेयर बाजार में निवेश करके काफी कम समय में अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।अगर आप किसी सही स्ट्रेटेजी को चुनते है तो आपका रिटर्न आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए अमाउंट से भी बड़ा हो सकता है। जी हाँ, इस पर करना मुश्किल है लेकिन यह पूरी तरह से सच है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के फायदे
अगर आप किसी निवेश विकल्प में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो सामान्य सी बात हैं की आपको उसके फायदों के बारे में भी पता होना चाहिए। बिना पूरी जानकारी लिए किसी भी निवेश विकल्प में निवेश नहीं करना चाहिए। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हो तो आपको इसके फायदों के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए। अगर आप नहीं जानते की 'शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के फायदे' क्या हैं, तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
Higher Liquidity: शेयर मार्केट में उच्च तरलता का मतलब होता है आसान कैश का एक्सेस, यानि की शेयर मार्केट में आप जब किसी कम्पनी के शेयर को खरीदते हो तो आप उसे बाद में आसानी से जब चाहे तब बेचकर तुरंत कैश प्राप्त कर सकते हो। आप किसी भी शेयर को मार्केट में उसकी मार्केट वैल्यू पर तुरंत बेचकर अपना पैसा निकाल सकते हो।
Versatility : शेयर मार्केट के बारे में सबसे खास बातों में से एक बात यह है कि इसमें आपको काफी वर्सेटिलिटी अर्थात विकल्प मिलते हैं। आप विभिन्न कंपनियों में निवेश करके अलग-अलग तरह के रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका शेयर मार्केट और व्यवसाय की दुनिया में अनुभव बढ़ेगा, वैसे-वैसे शेयर मार्केट के विभिन्नता आपके मुनाफे का कारण बनेगी।
Higher Returns in Shorter Periods of Time: शेयर मार्केट के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसमें काफी कम समय में भी काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। शेयर मार्केट के अनुभवी लोग काफी कम पैसा निवेश करके भी काफी अच्छा रिटर्न शेयर मार्केट से निकाल लेते हैं। यही कारण है कि यह सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है।
How to Invest in Share Market in Hindi - शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें
इस लेख में हम आपको अब तक शेयर मार्केट क्या हैं, शेयर मार्केट में निवेश क्यों करना चाहिए और शेयर मार्केट में निवेश करने के फायदे जैसे कई विषयो की जानकारी दे चुके है लेकिन अब भी एक मुख्य सवाल बाकि है, जो हैं की आखिर Share Market में इन्वेस्ट कैसे करे? तो जानकारी के लिए बता दे की एक समय था जब Share Market में Invest करना काफी मुश्किल हुआ करता था लेकिन आज कोई भी नागरिक घर बैठे हुए अपने स्मार्टफोन से ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है।
अगर आप नहीं जानते की शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें (How to Invest in Share Market in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की यह बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ सामान्य स्टेप्स का अनुसरण करता होता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
Step 1 : किसी ब्रोकर का चुनाव करे
Share Market के बारे में एक खास बात यह है की आप इसमें प्रत्यक्ष तौर पर निवेश नहीं कर सकते क्युकी इसके लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत होती है। ऐसे कई Broker Platform मौजूद है जिनके द्वारा आप घर बैठे हुए अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप आदि से Share Market में इन्वेस्ट कर सकते है जिनमे Zerodha और Upstox जैसे नाम शामिल हैं। आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी ब्रोकर का चुनाव करना होगा।
Step 2 : Demat Account खोले
एक बार जब आप किसी ब्रोकर का चुनाव करने कर ले तो उसके बाद आपका अगला काम होता है उस ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलने का। इस डीमेट अकाउंट के जरिये ही आप Stock Market में Invest कर पाते हो अर्थात Stocks को खरीद और बेच पाते हो। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जो आपसे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए मांगे जाएंगे।
Step 3 : Demat Account से अपना Bank Account Link करे
स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें से संबंधित प्रक्रिया में जब आप एक बार किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर का चुनाव करके उसमें डिमैट अकाउंट खोल ले तो उसके बाद आपका अगला कम होता है उसे ब्रोकर प्लेटफार्म पर खोले गए Demat Account से अपना Bank Account लिंक करना। इस तरह से आपको डिमैट अकाउंट खोलने में अधिक समय नहीं लगेगा उसी तरह से आप आसानी से Bank Account भी कम समय में लिंक कर पाओगे।
Step 4 : Broker Platform पर पैसे Add करना
जब आप एक बार किसी Broker Platform पर अपना Demat Account खोलकर उस पर अपना Bank Account Link कर लोगे तो उसके बाद आपका अगला काम होगा डीमैट अकाउंट या फिर कहा जाए तो Broker Platform पर पैसे Add करना, जिसके लिए वहां आपको 'Add Funds' का विकल्प मिल जाएगा। Broker Platform पर पैसे Add करने के बाद आप आसानी से उन पैसो से Shares खरीद पाओगे।
Step 5 : अपने पसंदीदा Stocks में Invest करना शुरू करे
स्टॉक्स मार्केट में निवेश की प्रक्रिया में जब आप एक बार जब आप किसी ब्रोकर प्लेटफार्म के साथ अपना डिमैट अकाउंट तैयार करके उसमें पैसे ऐड कर लोगे, तो उसके बाद आप बेहद ही आसानी से स्टॉक मार्केट में मौजूद किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना शुरू कर पाओगे। आप यह सारा काम आप मात्र कुछ मिनट के अंदर कर सकते हो क्योंकि यह सारा काम इंटरनेट के द्वारा आपके स्मार्टफोन पर ही हो जाएगा, वह भी काफी आसानी से।
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से ऊपर बताए गए कुछ Steps को फॉलो करके शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले यह जरूरी है की आप अच्छे से इसका अध्ययन करे जिससे की आप शेयर मार्केट में कभी भी इस तरह से निवेश ना करे जिससे की आपको फायदा होने की जगह नुकसान हो जाए।
शेयर खरीदने का सही तरीका - Hot to buy right Share
स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है की आप सही शेयर में निवेश करो। अगर आप नहीं जानते की शेयर मार्केट में पैसे लगाने का तरीका क्या है, तो बता दे की शेयर मार्केट में पैसे लगाने का सबसे सही तरीका यही है की आप उसी तरह के शेयर में पैसा लगाए जिसके बारे में आपको जानकारी हो। केवल उन्ही कंपनियों के शेयरों में पैसा निवेश करना बेहतर माना जाता है जिनका कोई भविष्य होता हैं, अन्यथा आपको आपकी निवेश राशि से भी हाथ धोना पड़ सकता हैं।
निष्कर्ष!
Share Market वर्तमान समय में सबसे बेहतर निवेश विकल्पों में से एक है लेकिन उसके बावजूद भी कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले Share Market में Invest करने वाले लोगो की संख्या काफी कम हैं, जिसका मुख्य कारण हैं लोगो को Share Market के बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं। कई लोग यह नहीं जानते की 'शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें' (How to Invest in Share Market in Hindi) और यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी हैं।