Stock Market के बारे में आप सभी ने सुना होगा की इसमें लोग काफी कम समय में काफी अच्छा पैसा कमा लेते है। जी हाँ, यह बिलकुल सही हैं, क्योंकि स्टॉक मार्केट से कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। Stocks में निवेश करना सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है लेकिन कई लोग नहीं जानते कि आखिर स्टॉक्स क्या होते है (What is Stock in Hindi) और इनमे निवेश करना क्यों जरूरी हैं? अगर आप स्टॉक्स के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े।
What is Stock in Hindi - स्टॉक्स क्या होते है?
अगर आप स्टॉक्स के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं रखते तो आपके दिमाग में स्टॉक की दुनिया से जुड़ा हुआ पहला सवाल जो आता होगा वह यही होगा की आखिर 'स्टॉक्स क्या होते हैं' (What is Stock in Hindi) या फिर स्टॉक्स किसे कहते हैं? तो जानकारी के लिए बता दे की किसी भी कम्पनी के शेयर या फिर हिस्से को ही निवेश की दुनिया में Stock कहा जाता है जिसे ख़रीदा और बेचा जाता हैं। Stock Market का दूसरा नाम ही Share Market है, तो ऐसे में Stock और Share के बिच में कभी भी कन्फ्यूज ना हो।
Types of Stocks in Hindi - स्टॉक्स के प्रकार
अगर आप Stocks को सटीक रूप से समझना चाहते है तो इसके लिए यह जरुरी है की आप यह भी समझे की आखिर स्टॉक्स के प्रकार (Types of Stocks in Hindi) क्या है तो जानकारी के लिए यह बता दे की Stocks को एक नहीं बल्कि कई तरह से अलग अलग प्रकारो में बांटा जाता है। लेकिन अगर बात की जाए मुख्य रूप से स्टॉक्स के प्रकार की तो Stocks को वर्तमान समय में 3 प्रकार बताए गए हैं। अगर आप 'स्टॉक्स के 3 प्रकार' को नहीं समझते तो वह कुछ इस प्रकार है:
लार्ज-कैप स्टॉक :
लार्ज कैप स्टॉक ऑन कंपनियों के स्टॉक को कहा जाता है जिनकी मार्केट केपीटलाइजेशन 4000 करोड़ से भी अधिक की होती है। सामान्य तौर पर इस तरह की कंपनियां स्थिर रहती है और काफी सुरक्षित रहती है तो ऐसे में इनके स्टॉक की कीमत भी ज्यादा ऊपर नीचे नहीं होती जिसके चलते इनमें नुकसान होने की संभावना काफी कम होती है और साथ ही रिटर्न भी समय के साथ अच्छा खासा मिलता रहता है।
मिड-कैप स्टॉक:
वह कंपनियां जिनकी मार्केट केपीटलाइजेशन ढाई सौ करोड़ से लेकर 4000 करोड़ के बीच में है, उनके स्टॉक को मिड कैप स्टॉक्स कहा जाता है जिनमें लोग वर्तमान समय में काफी निवेश कर रहे हैं। इस तरह के स्टॉक अच्छे खासे सुरक्षित भी रहते हैं और साथ ही ठीक-ठाक रिटर्न भी देते हैं क्योंकि मिडकैप स्टॉक ऊपर नीचे होते हैं परंतु इनमें थोड़ी स्थिरता भी रहती है। इस तरह के स्टॉक में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त किया जा सकते हैं।
स्माल कैप स्टॉक:
स्मॉल कैप स्टॉक उन कंपनियों के स्टॉक को कहा जाता है जिनकी मार्केट केपीटलाइजेशन ढाई सौ करोड़ से काम की होती है। इस तरह की कंपनियों की स्टॉक काफी ऊपर नीचे होते रहते हैं और इस तरह के स्टॉक में निवेश करने में काफी रिस्क भी होती है, लेकिन क्योंकि इस तरह के स्टॉक में फ्लैक्सिबिलिटी होती है तो ऐसे में इनमें रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है जिसके चलते रिस्क लेने वाले निवेशक इन्हें काफी पसंद करते हैं।
Benefits of Investing in Stocks - स्टॉक्स में निवेश करने के फायदे
स्टॉक वर्तमान समय में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जिसमें दुनिया के सभी समझदार निवेशक निवेश करते हैं परंतु हमारे देश में कई लोग आज भी स्टॉक में निवेश करने में जी सकते हैं जिसका मुख्य कारण यह है कि उन्हें स्टॉक्स में निवेश करने के फायदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हो तो आपको 'स्टॉक्स में निवेश करने के फायदे' (Benefits of Investing in Stocks) पता होने चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लंबे समय में काफी अच्छी रिटर्न मिलती है जो कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले बेहतर होती है।
- जब कोई निवेशक स्टॉक में निवेश करता है तो उसे स्टॉक की कंपनी के द्वारा डिविडेंड दिया जाता है जो एक अच्छा इनकम का सोर्स बन सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति अपने निवेश पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन चाहता है तो वह विभिन्न स्टॉक में निवेश कर सकता है और विभिन्न तरह के रिटर्न प्राप्त कर सकता है।
- जब आप स्टॉक खरीदने हो तो आप जिस भी कंपनी के स्टॉक खरीद रहे होते हो, आपको उसकी ओनरशिप मिलती है इसके कई फायदे होते हैं।
- स्टॉक मार्केट समय के साथ आगे बढ़ता रहता है और आप जिस भी कंपनी के स्टॉक में निवेश करते हो वह भी आगे बढ़ती रहती है तो ऐसे में आपको इन्फ्लेशन से बचाव मिलता है।
- स्टॉक में निवेश करने के सबसे बड़े फायदों में से एक फायदा यह है की डिजिटलाइजेशन के चलते स्टॉक मार्केट में काफी ट्रांसपेरेंसी है जो निवेशकों के लिए काफी बेहतर होती है।
Read Also:- Best Way to Invest Money in India / भारत में पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका
Importance of Investing in Stocks - स्टॉक्स में निवेश करना क्यों जरूरी है?
अगर आप स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हो और आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि आखिर स्टॉक में निवेश करना क्यों जरूरी है तो जानकारी के लिए बता दे की बढ़ती हुई महंगाई में यह जरूरी होता है कि आपके द्वारा कमाया गया पैसा भी समय के साथ बढ़ता रहे और इसके लिए उन पैसों पर अच्छी रिटर्न मिलना जरूरी है जो वर्तमान समय में फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे विकल्पों से नहीं मिलती। स्टॉक मार्केट को निवेश विकल्पों में से एक है जो अच्छी रिटर्न देता है तो ऐसे में स्टॉक में निवेश करना जरूरी हो जाता है।
Conclusion
यह बात हम सभी बड़ी-बड़ी जानते हैं कि स्टॉक मार्केट वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है जो काफी अच्छी रिटर्न देता है परंतु उसके बावजूद भी भारत में काफी कम लोग स्टॉक में निवेश करते हैं जिसका मुख्य कारण यही है कि लोगों को इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने स्टॉक्स क्या होते हैं (What is Stock in Hindi) और इनमे निवेश करना क्यों जरूरी है जैसे विषयों पर बात की है जिससे कि आप स्टॉक को सटीक रूप से समझ सकें।
FAQs
उत्तर: जी हाँ, स्टॉक्स में निवेश करना बिल्कुल सही है। अगर आप सटीक रूप से अध्ययन के बाद स्टॉक मार्केट में निवेश करोगे तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।
उत्तर: सभी लोग अपनी रुचि के अनुसार स्टॉक में निवेश करते हैं तो ऐसे में आपको जिस भी स्टॉक की समझ है, उन्हीं में निवेश करना आपके लिए सही रहेगा।
उत्तर: स्टॉक में निवेश करने के लिए आपको बस किसी ब्रोकर प्लेटफार्म पर रजिस्टर करके उसे पर फंड ऐड करना होता है जिसके बाद आप अपने पसंदीदा स्टॉक खरीद सकते हैं।