सामान्य तौर पर लोग जब निवेश करते हैं तो निवेश के पीछे उनका उद्देश्य उनके द्वारा निवेश किए गए धन में वृद्धि प्राप्त करना होता है अर्थात वह कैपिटल अप्रिशिएसन के कर रखते हैं। परंतु कई बार लोग फिक्स्ड इनकम इन इन्वेस्टमेंट के द्वारा अपने इन्वेस्टमेंट से एक फिक्स्ड इनकम भी बनाते हैं। अगर आप नहीं जानते कि 'फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्या होता है' तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको 'फिक्स्ट इनकम इनवेस्टमेंट की पूरी जानकारी (Fixed Income Investment Explained in Hindi) आसान भाषा में देने वाले हैं।
- फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्या होता है - What is Fixed Income Investment in Hindi?
- फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज किसे कहते हैं - What is Fixed Income Securities in Hindi?
- फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के प्रकार - Types of Fixed Income Securities in Hindi
- फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्यों जरूरी है - Importance of Fixed Income in Hindi
- निष्कर्ष!
- FAQ!
फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्या होता है - What is Fixed Income Investment in Hindi?
अगर आप investment की दुनिया में रुचि रखते हो तो आपको पता होगा कि कई प्रकार के अलग-अलग निवेशों के काफी सारे अलग-अलग फायदे होते हैं जिनमें लोग विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निवेश करते हैं। सामान्य तौर पर अधिकतर लोग जब निवेश करते हैं तो उनका उद्देश्य होता है कि उनके द्वारा निवेश किया गया धन बढ़ता रहे, लेकिन कई लोग एक फिक्स्ड इनकम प्यार करने के लिए भी निवेश करते हैं, जिससे की वह अपनी एक लाइफस्टाइल जारी रख सके अर्थात उन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जी हाँ, निवेश के द्वारा फिक्स्ड इनकम प्राप्त करना संभव होता है वह भी आपके कैपिटल अमाउंट को बिना हानि पहुंचाए, और इसके लिए फिक्स्ट इनकम इनवेस्टमेंट की जाती है। अगर आप नहीं जानते की फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्या होता है (What is Fixed Income Investment in Hindi?) तो जानकारी के लिए बता दे कि वह इन्वेस्टमेंट जिसके द्वारा आप एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते हो, फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट कहलाती है। कई ऐसे निवेश विकल्प है जिनमें निवेश करके आप अपनी एक फिक्स्ड इनकम बना सकते हो।
काफी सारे ऐसे निवेश विकल्प है जिनमें कैपिटल अमाउंट निवेश करके अमाउंट के अनुसार फिक्स्ड इनकम प्राप्त की जा सकती है तो कई निवेश विकल्प पैसे हैं जिसमें आपके द्वारा निवेश किया गया अमाउंट बढ़ता भी रहता है और साथ में आपको एक इनकम भी मिलती रहती है। कई समझदार निवेशक इन निवेश विकल्पों में निवेश करके अपनी एक फिक्स्ड इनकम भी तैयार कर लेते हैं और कैपिटल अप्रिशिएसन कल आप भी उठाते हैं। जी हाँ, ऐसा दुनिया में लाखों लोग करते हैं।
फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज किसे कहते हैं - What is Fixed Income Securities in Hindi?
Fixed income investment को समझने के लिए आपको यह समझना भी जरूरी है कि आखिर फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी कैसे कहते हैं? क्योंकि फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट पूरी तरह से फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज पर ही निर्भर करती है। अगर आप नहीं जानते की फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज किसे कहते हैं (What is Fixed income Securities in Hindi?) तो जानकारी के लिए बता दे कि वह सिक्योरिटीज जिनमे निवेश करके एक इनकम प्राप्त की जा सकती है, Fixed income Securities कहलाती है।
अगर आप Fixed Income Securities के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो जानकारी के लिए बता दे की फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज वह सिक्योरिटीज होती है जितना आप एक बार या फिर अलग-अलग समय पर निवेश करने के बाद अपने द्वारा किए गए निवेश के अनुसार एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त करते हो। अर्थात जो सिक्योरिटीज आपको नियमित तौर पर एक अमाउंट प्रदान करती है अर्थात एक तरह से आपको इनकम देती है, वह फिक्स्ट इनकम सिक्योरिटीज कहलाती है जिनमें कई लोग निवेश करना पसंद करते हैं।
फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के प्रकार - Types of Fixed Income Securities in Hindi
फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट को समझने के लिए यह बेहद ही जरूरी है क्या आपको फिक्स इनकम सिक्योरिटीज के प्रकारों के बारे में पता हो। जी हाँ, फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट कोई एक तरह की नहीं होती बल्कि काफी सारे ऐसे निवेश विकल्प है जिनमें निवेश करके आप एक फिक्स्ड इनकम तैयार कर सकते हो। अगर आप फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के प्रकार (Types of Fixed Income Securitiess in Hindi) नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की वह कुछ इस प्रकार है:
Exchange-Traded Funds:
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स वह फंड्स होते हैं जो एक फिक्स्ड रिटर्न प्राप्त करते हैं और साथ ही एक फिक्स्ड इनकम भी देते हैं तो ऐसे में इस प्रकार के फंड्स में निवेश करने पर निवेशकों को एक फिक्स्ड इनकम मिल जाती है तो जिसके चलते यह एक बेहतरीन फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट मानी जाती है।
Bonds:
कॉरपोरेट बॉन्ड या फिर कॉरपोरेट बॉन्ड कई तरह के होते हैं और यह सभी एक अच्छे फिक्स्ड इनकम प्रदान करते हैं जिसके चलते यह एक अच्छा फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट बन जाता है। Bonds वर्तमान समय में उन निवेश विकल्पों में से एक है जिनमें फिक्स्ट इनकम के लिए सबसे अधिक निवेश किया जाता है।
Money Markets Instruments:
Treasury Bills, Certificate of deposits, Commercial Papers और ऐसे कई Money Market Instruments हैं जिनमें निवेश करके निवेशक काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तो ऐसे में मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स भी फिक्स्ड इनकम के लिए काफी अच्छे निवेश विकल्पों में से एक है।
Bank Deposits:
बैंक डिपॉजिट्स फिक्स्ड इनकम तैयार करने के लिए सबसे बेहतरीन और सुरक्षित विकल्पों में से एक है जिसे काफी अच्छी फिक्स इनकम तैयार की जा सकती है। इस तरह के निवेश विकल्प में आप अपने हिसाब से निवेश अवधूत चुन सकते हो और उसके अनुसार एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते हो।
Public Provident Fund:
पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश विकल्पों में से एक माने जाते हैं जिनमें आपको अच्छी कैपिटल अप्रिशिएसन भी मिल जाती है और साथ ही एक फिक्स्ड इनकम भी मिल जाती है जिसके चलते काफी सारे लोगों में निवेश करते हैं। अगर आप सही फंड में निवेश करते हो तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
Senior Citizen Savings Scheme:
संस्थाओं के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स भी फिक्स्ड इनकम प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है जिसके चलते इन्हें सबसे बेहतर फिक्स्ड इनकम निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है। आप भी इनमें निवेश करके अपने भविष्य के लिए एक फिक्स्ड इनकम तैयार कर सकते हो।
Dividend Stocks:
ऐसे काफी सारे स्टॉक होते हैं जो नियमित रूप पर डिविडेंड देते हैं तो ऐसे में आप इन स्टॉक में निवेश करके भी काफी अच्छी खासी फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते हो और साथ ही अगर आप सही स्टॉक में निवेश करते हो तो आप फिक्स इनकम के साथ अच्छी खासी कैपिटल अप्रिशिएसन भी प्राप्त कर लोगे।
फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्यों जरूरी है - Importance of Fixed Income in Hindi
अगर आप फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट कमी तो नहीं समझते और नहीं जानते फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्यों जरूरी है (Importance of Fixed Income in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की हर प्रकार की इन्वेस्टमेंट का अपना एक उद्देश्य होता है और साथ ही इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति की भी अपनी एक जरूरत होती है? अगर आने वाले लंबे समय तक पैसों की कोई जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप उपनिवेश विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं जिनसे इनकम नहीं मिलती।
लेकिन अगर आप एक अच्छा खासा अमाउंट निवेश करने जा रहे हैं और आपके अपने द्वारा किए जाने वाले निवेश से एक इनकम भी बनानी है तो ऐसे में फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट करें अर्थात फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करें। इससे आपको आपकी कैपिटल में अप्रिशिएसन हो सकता है अन्य कुछ निवेश विकल्प के मुकाबले कम मिले परंतु आपको एक अच्छी फिक्स्ड इनकम भी मिल जाएगी जो आपकी लाइफ स्टाइल जारी रखने में मदद करेगी। यही करने की कई लोग फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट करते हैं।
निष्कर्ष!
Fixed Income Investment कई समझदार निर्देशकों की पहली पसंद होती है क्योंकि इसमें ना केवल कैपिटल एप्रिशिएसन मिलता है बल्कि साथ में निवेश किए गए धन से एक फिक्स्ड इनकम भी क्रिएट होती है। परंतु काफी सारे लोग Fixed Income Investment के बारे में नहीं जानते तो ऐसे में वह इसका लाभ नहीं उठा पाते। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने 'फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट क्या होता है' (Fixed Income Investment Explained in Hindi) सवाल का पूरा और विस्तृत जवाब दिया है।
FAQ!
उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट कैसे काम करता है तो जानकारी के लिए बता दे की फिक्स इनकम इन्वेस्टमेंट में आप किसी चयनित सिक्योरिटी में निवेश करते हो तो आपको एक फिक्स्ड इनकम मिलती है। इस तरह से आप निवेश के द्वारा एक इनकम सोर्स क्रिएट कर देते हो और इसी प्रक्रिया को फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट कहते हैं।
उत्तर: अगर आप नहीं जानते की आखिर फिक्स्ड इनकम में पैसे कैसे कमाए तो जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपकी से फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटी में निवेश करते हो तो ऐसे में आपको एक फिक्स्ड इनकम मिलती है जो एक तरह से आपके निवेश के बदले में आपकी कमाई होती है और इस तरह से आप कमाई कर पाते हो।
उत्तर: अगर सबसे बेस्ट फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट के बारे में बात की जाए तो वह Bonds, Fixed Deposit, Public Provident Fund, Senior Citizen Savings Scheme, Debt Funds, Gold Bonds, Certificate of Deposit, Money Market Funds है जिनमें निवेश करके आप एक अच्छी फिक्स्ड इनकम तैयार कर सकती है।
उत्तर: अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित करने के साथ उसे एक अच्छी खासी आय प्राप्त करना चाहते हो जिससे कि आप अपने जीवन को भी बिना आर्थिक समस्याओं के जी सके तो ऐसे में आपको फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जो आपके लिए काफी बेहतर रहेगा और आपकी जरूरतों को पूरा करेगा।