Skip to content Skip to footer

Best Investment Options in India in 2023 – 5 सबसे बेहतर निवेश विकल्प

भविष्य में कोई आर्थिक समस्या ना देखनी पड़े इसलिए लोग निवेश करते हैं। अगर कमाया हुआ पैसा सही जगह पर निवेश किया जाए तो वह आपको इतने अच्छे रिटर्न दे सकता है कि आपकी शायद आपकी आय भी आपके रिटर्न की बराबरी ना कर पाए। अगर आप एक भारतीय हो और भारत में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प ढूंढ रहे हो तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम '5 सबसे बेहतर निवेश विकल्प' (Best Investment Options in India in 2023) आपको बताने वाले है।

Best Investment Options in India in 2023 - 5 सबसे बेहतर निवेश विकल्प

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे भविष्य में किसी तरह की आर्थिक समस्या ना देखनी पड़े और इसके लिए वह या तो अपने पैसों की बचत करता है या फिर उसे निवेश करता है। अगर पैसा अगले कुछ समय में काम आने वाला हो तो बचत सही है अन्यथा हमेशा पैसों को निवेश करना ही बेहतर विकल्प होता है क्युकी इससे आपके पैसो का मूल्य कम नहीं होता। अगर आप अपने पैसों को निवेश करना चाहते हैं तो '5 सबसे बेहतर निवेश विकल्प' (Best Investment Options in India in 2023) इस प्रकार है:

1. Stock Market

भारत वर्तमान समय में दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो आज की दिनांक में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह बात निश्चित है कि अगले कुछ सालों में हमारे देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। जैसे-जैसे देश आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे देश का स्टॉक मार्केट भी मजबूत हो रहा है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट में निवेश करना सबसे बेहतरीन निवेश माना जाता है।

स्टॉक मार्केट में आप विभिन्न कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हो आप अर्थात काफी हद तक आपको मिलने वाली रिटर्न आपने जिस कंपनी के स्टॉक में निवेश किया है उसे पर निर्भर करती है। अगर आप व्यवसायों को समझते हो तो आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। यही कारण है कि स्टॉक मार्केट को 'Best investment Plan with High Returns' कहा जाता है।

2. Mutual Funds

भारत में स्टॉक मार्केट में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन म्युचुअल फंड्स में आज भी इतने लोग निवेश नहीं करते जितना अन्य कई निवेश विकल्पों में करते हैं। म्युचुअल फंड्स वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों में से एक है। अगर आप सटीक रूप से म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपको इससे काफी अच्छी रिटर्न मिल सकती है जो कई अन्य निवेश विकल्पों में कभी नहीं मिल पाएगी।

अगर आप म्युचुअल फंड को एस नहीं समझते तो बता दे की म्युचुअल फंड्स का कॉन्सेप्ट कई लोगों का छोटा-छोटा अमाउंट इकट्ठा करके उसे एक बड़ा अमाउंट बनाकर उसे इस तरह से निवेश करना है जिससे अच्छी सी अच्छी रिटर्न प्राप्त की जा सके और यह निवेश बाजार के एक्सपर्ट और अनुभवी लोग करते हैं। यही कारण है कि म्युचुअल फंड्स को हमेशा से ही 'Best Investment Options' में से एक माना जाता है।

3. Bonds

स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड्स जैसे निवेश विकल्प अच्छा रिटर्न देते हैं लेकिन इनमें थोड़ी रिस्क भी होती है। अच्छे से अच्छे म्युचुअल फंड और स्टॉक में निवेश करने पर भी कहीं ना कहीं पैसे खोने का खतरा बना रहता है जो कई लोग नहीं चाहते। ऐसे लोगों के लिए सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है बॉन्ड! अगर आप चाहते है की आप अपना पैसा बिना किसी रिस्क के निवेश करे तो Bond आपके लिए ही है।

अगर आप किसी अच्छी कूपन रेट वाले बॉन्ड में निवेश करते हैं अर्थात उसे खरीदने हैं तो आपको अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है और उसके लिए आपको कोई रिस्क भी नहीं लेनी पड़ती। इतना ही नहीं बल्कि बंद में निवेश करके आप एक इनकम सोर्स भी तैयार कर सकते हो और यही कारण है कि Bonds को वर्तमान समय में 'Best Investment Options in India' की लिस्ट में शामिल किया गया है।

4. Real Estate

रियल एस्टेट उन निवेश विकल्पों में से एक है जो लंबे समय से हमारे देश में सबसे अधिक पैसा देने वाली निवेश विकल्पों में शामिल होते रहे हैं। रियल एस्टेट में काफी कम समय में निवेश किए गए पैसों पर काफी अच्छी रिटर्न प्राप्त की जा सकती है लेकिन उसके लिए सटीक रूप से रियल एस्टेट में निवेश करना जरूरी है। रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए अधिक अमाउंट चाहिए होता है परंतु रिटर्न भी काफी अच्छी मिलती है।

रियल एस्टेट में कई तरह से निवेश किया जा सकता है जैसे की घर, दुकान, फ्लैट या जमीन खरीदकर। रियल एस्टेट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें निवेश करने पर आपके द्वारा निवेश किया गया अमाउंट तो बढ़ता ही रहता है लेकिन साथ में आप अपनी प्रॉपर्टी हो किराये पर देकर उससे इनकम भी जनरेट कर सकते हो। यही कारण है की रियल एस्टेट 'Safe Investments with High Returns in India' माना जाता है।

5. Fixed Deposit

फिक्स्ड डिपॉजिट अर्थात एफडी वर्तमान समय में उन उन निवेश विकल्पों में से एक है जिनमें भारतीय सबसे अधिक निवेश करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा निवेश करने पर अर्थात अपने पैसों का फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर आपको एक फिक्स रिटर्न मिलता है जो पहले से निश्चित रहता है। यह रिटर्न बहुत ज्यादा नहीं होता परंतु इसमें आपको कोई रिस्क नहीं रहती अर्थात आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट में भी अलग-अलग बैंक अलग-अलग रिटर्न प्रदान करते हैं तो ऐसे में आप किसी ऐसे बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करवा सकते हैं जो अच्छा रिटर्न दे रहा हो जिससे आपका पैसा न केवल सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको अच्छा रिटर्न भी देगा। फिक्स्ड डिपॉजिट में भले ही रिटर्न कम मिलता हो परंतु आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और यही कारण है कि इसे 'Safe Investment Options in India' में शामिल किया जाता है।

6. Government Investment Schemes

अगर आप ऐसा निवेश करना चाहते हो जिसमें आप पूरी तरह से सुरक्षित रहे और आपको ठीक-ठाक रिटर्न भी मिल जाए तो ऐसा में आप सरकारी निवेश योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। सरकार के द्वारा इसे काफी सारी निवेश योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें निवेश करके आप बिना किसी रिस्क के अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो अर्थात आपको रिटर्न भी मिल जाए तो और आपको पैसों को लेकर कोई रिस्क भी नहीं रहेगी।

Senior Citizen Savings Scheme, National Pension Scheme, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana जैसे कई तरह की योजना वर्तमान समय में देश में चलाई जा रही है जिनमें आप सीधे सरकार के साथ निवेश कर सकते हो और अपने द्वारा किए गए निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। सरकारी योजनाओं में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है।

7. Provident Funds

वर्तमान समय में देश में सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक विकल्प प्रोविडेंट फंड्स भी है जिनमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है और आपको रिटर्न भी काफी अच्छा मिल जाता है। प्रोविडेंट फंड के सबसे बड़े फायदा में से एक फायदा यह है कि प्रोविडेंट फंड में आपकी आय में से ही पैसा जाता है और इसमें आप जो पैसा निवेश करते हो वह समय के साथ बढ़ता रहता है वह भी बिना किसी रिस्क के।

कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से प्रोविडेंट फंड में निवेश करके बिना किसी रिस्क के काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है। प्रोविडेंट फंड्स के साथ निवेश करके आप न केवल अपना पैसा सुरक्षित करते हो बल्कि अपना भविष्य भी सुरक्षित करते हो क्योंकि प्रोविडेंट फंड में निवेश करने पर आपका पैसा लगातार बढ़ता है और आपको काफी अच्छा रिटर्न देता है। यही कारण है कि प्रोविडेंट फंड को 'Safe Investment Options in India' में गिना जाता है।

8. Cryptocurrencies

क्रिप्टोकरंसी वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है कोई काफी सारे लोग क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाकर अपना पैसा खो भी चुके है। अगर आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश को अधिक नहीं समझते तो जानकारी के लिए बता दे की क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना एक तरह से स्टॉक मार्केट में निवेश करने के जैसा है क्योंकि क्रिप्टोकरंसी का बाजार भी स्टॉक मार्केट की तरह ऊपर नीचे जाता रहता है।

जिस तरह से जब आप स्टॉक में निवेश करते हो तो आपके स्टॉक की कीमत कम ज्यादा होती रहती है और उसी के अनुसार आपको मुनाफा या घटा मिलता है, इस तरह से क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने पर भी आप जिस भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करते हो उसकी कीमत के काम या ज्यादा होने पर आपका लाभ या नुकसान निर्भर करता है। Cryptocurrencies में अच्छा रिटर्न मिलता है लेकिन इसमें रिस्क भी काफी ज्यादा होती है।

Read Also:- What is Stock in Hindi – स्टॉक्स क्या होते हैं और इनमे निवेश करना क्यों जरूरी है

निष्कर्ष!

हर व्यक्ति चाहता है कि वह मेहनत करके जो पैसा कमा रहा है वह पैसा बढ़ता रहे और इसके लिए वह निवेश करता है। निवेश करना जरूरी होता है लेकिन निवेश केवल उन्हीं निवेश विकल्पों में करना चाहिए जो आपके पैसों को अच्छी बढ़ोतरी दे। यही कारण है कि लोग बेहतरीन निवेश विकल्प ढूंढते हैं। इस लेख में हमने आपको '5 सबसे बेहतर निवेश विकल्प' (Best Investment Options in India in 2023) बताए है जिनमे निवेश करने पर आप अपने पैसों में अच्छी बढ़ोतरी पा सकते हैं।

FAQs

प्रश्न: पैसों को निवेश करना सही है या बचत?

उत्तर: अगर आपको जल्द ही पैसों की जरूरत पड़ने वाली है तो आप पैसों को बचा सकते हैं अन्यथा पैसों को निवेश करना हमेशा बचत करने के मुकाबले एक बेहतर विकल्प रहता है जो आपको आपके पैसों में बढ़ोतरी देता है।

प्रश्न: भारत में निवेश करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प कौन सा है?

उत्तर: आप जिस भी निवेश विकल्प की अधिक समझ रखते हो वही निवेश विकल्प आपके लिए सबसे बेहतर दिवस विकल्प होगा क्योंकि उसमें आप अधिक रिटर्न प्राप्त कर पाओगे फिर चाहे वह स्टॉक मार्केट हो या फिर रियल एस्टेट।

प्रश्न: कम रिस्क अच्छी रिटर्न कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: बिना रिस्क के अच्छे रिटर्न प्राप्त करने के लिए सुरक्षित म्युचुअल फंड, ब्लू चिप स्टॉक, अच्छी रिटर्न देने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट और अच्छी कूपन रेट वाले बॉन्ड जैसे विकल्प उपलब्ध है ज जिम रिस्क कम रहती है और रिटर्न ज्यादा।