Skip to content Skip to footer

How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi – शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए?

Create a Portfolio in Share Market

दुनिया के सभी बड़े निवेशकों की निवेश के लिए पहली पसंद शेयर मार्केट ही होती है क्योंकि शेयर मार्केट में समझदारी के साथ निवेश किया जाए तो काफी कम समय में काफी अच्छा ब्रिटेन प्राप्त किया जा सकता है लेकिन उसके लिए शेयर मार्केट में एक अच्छा पोर्टफोलियो होना जरूरी है। अगर आप नहीं जानते कि आखिर 'शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाएं' (How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi) तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले है।

पोर्टफोलियो क्या होता है - What is a Portfolio in Hindi?

अगर आप नहीं जानते की आखिर एक पोर्टफोलियो क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की पोर्टफोलियो होता है आपकी सभी तरह की निवेश का कलेक्शन! अधिकतर लोग विभिन्न निवेश विकल्पों में अर्थात एक से अधिक निवेश विकल्पों में निवेश करते हैं तो ऐसे में उन अलग-अलग निवेश विकल्पों में निवेश करने पर तैयार होने वाले कनेक्शन को Investment Portfolio कहा जाता है। वही अगर निवेश स्टॉक मार्केट में अलग-अलग स्टॉक में किया जा रहा है तो ऐसे में उस निवेश के कलेक्शन को Stock Market Portfolio कहा जाएगा।

शेयर मार्केट में बेहतर पोर्टफोलियो होना क्यों जरूरी है - Importance of having a better portfolio in Share Market in Hindi

अगर आप नहीं जानते कि आखिर Share Market में बेहतर पोर्टफोलियो होना क्यों जरूरी है तो जानकारी के लिए बता दे की शेयर मार्केट उन निवेश विकल्पों में गिना जाता है जिनमे अच्छा रिटर्न तो मिल जाता है परंतु रिस्क भी होती है जिसका मुख्य कारण शेयर मार्केट में चलने वाली फ्लकचुएशन है। दरअसल शेयर्स की कीमत लगातार घाटी और बढ़ती रहती है तो ऐसे में आपके द्वारा निवेश किया गया धन भी आपने जिन शेयर्स में निवेश किया है उसके अनुसार घट या बढ़ सकता है।

अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न चाहते हो तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप आप समझदारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश करें। समझदारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश करना अर्थात एक बेहतर पोर्टफोलियो को तैयार करना होता है अर्थात आपको अपनी आवश्यकता या फिर कहा जाए तो उद्देश्य के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्टॉक में निवेश करना होता है जिससे कि आप एक हद तक सुरक्षित भी रह सके और आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सके। यही कारण है की Share Market में बेहतर पोर्टफोलियो जरूरी है।

Read Also:- 15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023 – सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स

शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए - How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi?

शेयर मार्केट वर्तमान समय में उन निवेश विकल्पों में से एक है जो काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है लेकिन शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं है जितना कि कई नए निवेशक समझते हैं। शेयर मार्केट से लंबे समय में अच्छे रिटर्न प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि निवेशक एक बेहतर पोर्टफोलियो तैयार करें। अगर आप यह नहीं जानते कि आखिर 'शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए' (How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi) तो इसके लिए आपको आपको निम्न बातों का अनुसरण करना होगा:

Step 1: अपने Goals की पहचान करे

अगर आप Stock Market में अपना एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं जो आपके लिए प्रॉफिटेबल साबित हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले जो चीज करनी होगी वह है अपने Goals की पहचान करना! जी हाँ, शेयर मार्केट में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपने उद्देश्यों की पहले से ही सटीक रूप से पहचान कर ले जिससे कि आप उसके अनुसार निवेश के लिए स्टॉक का चुनाव कर सके। उद्देश्यों की पहचान न होने पर स्टॉक का चुनाव करने में दिक्कत या सकती है।

Goals या फिर उद्देश्यों की पहचान करते समय आपको हर तरह का सवाल अपने आप से पूछना होगा जैसे की आप कितना पैसा कितने समय के लिए निवेश करने के लिए तैयार है और आपको पैसा सुरक्षित रूप से निवेश करना है या फिर आप अधिक रिटर्न के लिए रिस्क लेना चाहते हैं आदि, इस तरह का हर एक सवाल , अपने आप से करके आप अपने उद्देश्यों को पहचान पाएंगे और उसके अनुसार स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए स्टॉक का चुनाव कर पाएंगे, जो एक बेहतर पोर्टफोलियो के निर्माण हेतु बेहद ही जरूरी है।

Step 2 : अपनी Investment में Diversification लाए

अगर आप Share Market या फिर कहा जाए तो स्टॉक मार्केट में एक ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं जो आपके लिए लंबे समय तक मुनाफेदायक रहे और को सुरक्षित रखें तो इसके लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आपकी इन्वेस्टमेंट में डायवर्सिफिकेशन हो! जी हाँ, भले ही आप कितनी भी एनालिसिस या फिर कैलकुलेशन कर दें लेकिन इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि स्टॉक मार्केट कई मामलों में काफी Unpredictable भी साबित होता है और मार्केट की इस Unpredictability से बचने के लिए ही Diversification जरूरी है।

अगर आप स्टॉक मार्केट में एक ही सेक्टर के कुछ स्टॉक में निवेश करोगे या फिर पूरा पैसा केवल एक ही स्टॉक में निवेश कर दोगे तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक सौदा भी साबित हो सकता है तो ऐसे में समझदार निवेशक अपने स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन रखते हुए अलग-अलग सेक्टर के अलग-अलग स्टॉक में निवेश करते हैं। जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है और वह काफी हद तक सुरक्षित भी हो जाते हैं। ऐसे में आपको भी समझदार निवेदक बनकर Diversification को अपनाना चाहिए।

Step 3 : समय के साथ बदलाव करते रहे

कई लोगों की सोच होती है कि एक बार अगर वह किसी स्टॉक में निवेश कर दे या फिर एक बार कोई Portfolio बना ले तो हमेशा उसी के साथ अपने निवेश को आगे बढ़ते रहे लेकिन यह बिल्कुल ही गलत है। अगर आप Share Market से अच्छा Return कमाना चाहते हो तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप समय के साथ बदलाव करते रहें। अगर कोई सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और आपने जिस सेक्टर की कंपनियों में ऐसा निवेश कर रखा है वह आपको अच्छा रिटर्न नहीं दे रहा तो आप वहां से पैसा निकाल कर दूसरे सेक्टर में लगा सकते हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि कभी भी अपने पोर्टफोलियो पर डटे ना रहे और अगर आपने Share Market में काफी पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है तो ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है कि आप शेयर मार्केट में एक्टिव भी रहे और सभी संबंधित खबरों को पढ़ते रहे। अगर कोई स्टॉक आगे बढ़ रहा हो तो ऐसे में आप किसी अन्य अच्छे रिटर्न न देने वाले स्टॉक से पैसा निकालकर उसे स्टॉक पर लगा सकते हैं जिससे कि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके। वहीं अगर कोई सेक्टर अच्छा पैसा दे रहा हो तो आप उसे सेक्टर से संबंधित स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं।

Share Market Portfolio बनाने के लिए कुछ बेहतर टिप्स

इस लेख में हम आपको पहले ही यह बता चुके है की आखिर शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए (How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi) लेकिन इतना काफी नहीं है। अगर आप स्टॉक मार्केट में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं जो आपको फायदे में रख सके और नुकसान से बचा सके तो उसके लिए कुछ बेहतर टिप्स आपके काम आ सकती है। अगर आप उन टिप्स के बारे में जानना चाहते है तो Share Market Portfolio बनाने के लिए कुछ बेहतर टिप्स इस प्रकार है:

जल्दी शुरू करे: स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है अनुभव और अनुभव प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि आप स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो बनाना या फिर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना थोड़ा जल्दी शुरू करें।

कम लागत वाले स्टॉक्स खरीदे: अगर आप एक नए निवेशक है तो एसएमएस बात का ध्यान रखेगी शुरुआत में आप केवल कम लागत वाले स्टॉक खरीदें अर्थात जिम आपको ज्यादा फीस ना देनी पड़े और आपका रिटर्न काम ना हो।

अनुशासन बनाए रखें: स्टॉक मार्केट में एक अच्छा पोर्टफोलियो बरकरार रखने के लिए यह जरूरी है कि आप अनुशासन बनाए रखें अर्थात अनुशासन के साथ स्टॉक मार्केट में पैसों को निवेश करें और अपने निवेश में बदलाव करें, तभी आप अच्छा मुनाफा निकाल पाओगे।

Read Also:- 10 Best Demat Account in India in Hindi – 10 सबसे बेहतर डिमैट अकाउंट

निष्कर्ष!

Share Market या फिर Stock Market मौजूदा सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है लेकिन इनमें निवेश करने में थोड़ी रिस्क भी होती है। शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा पोर्टफोलियो मौजूद हो परंतु काफी सारे लोग यह नहीं जानते कि आखिर शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए (How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi) और यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।

FAQ

प्रश्न: स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो किसे कहते हैं?

उत्तर: स्टॉक मार्केट में आप विभिन्न स्टॉक में जो निवेश करते हो उसे निवेश की कलेक्शन को स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो कहा जाता है और स्टॉक मार्केट से बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपका स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो अच्छा होना जरूरी होता है।

प्रश्न: स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो की शुरुआत कैसे करें?

उत्तर: स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो की शुरुआत की जा सकती है स्टॉक मार्केट में मौजूद अलग-अलग तरह की स्टॉक में निवेश करके परंतु इस बात का ध्यान रखें उन्हें स्टॉक में निवेश करना चाहिए जिनकी आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो।

प्रश्न: अपना स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?

उत्तर: आपको अपना स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो ऐसा बनाना चाहिए जिसमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और आपको अच्छा रिटर्न भी मिले और अर्थात आप कमाते भी जाओ और आपकी आर्थिक सुरक्षा भी बनी रहे।