Skip to content Skip to footer

स्टॉक मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है – What Is the Stock Market, What Does It Do, and How Does It Work in Hindi?

What Is the Stock Market What Does It Do and How Does It Work

अगर आप निवेश की दुनिया में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हो तो अपने स्टॉक मार्केट के बारे में जरूर सुना होगा। स्टॉक मार्केट निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जिसमें अगर समझदारी के साथ निवेश किया जाए तो यह काफी अच्छी रिटर्न प्रदान कर सकता है। अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि 'स्टॉक मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है' (What Is the Stock Market, What Does It Do, and How Does It Work in Hindi?) तो यह लेख पूरा पढ़े।

स्टॉक मार्केट क्या है - What Is the Stock Market in Hindi?

अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानना चाहते हो तो सबसे पहला सवाल यह आता ही की आखिर स्टॉक मार्केट क्या है (What Is the Stock Market in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जिसमें विभिन्न कंपनियों के Shares या Stocks या फिर थोड़ा आसान भाषा में कहा जाए तो हिस्सेदारी को खरीदा या बेचा जाता है। सरल भाषा में स्टॉक मार्केट को समझा जाए तो स्टॉक मार्केट में पब्लिकली हेड कंपनियों के शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है।

स्टॉक मार्केट में डिमांड और सप्लाई के आधार पर विभिन्न पब्लिकली हेड कंपनियां की कीमत घटती बढ़ती रहती है जिसके चलते यह निवेश का एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। भारतीय स्टॉक मार्केट में मुख्य रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जैसे मार्केट आते हैं जिसमें हजारों पब्लिकली हेल्ड कंपनियों के स्टॉक को खरीदा और बेचा जाता है। स्टॉक  मार्केट वर्तमान समय में निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक माने जाते हैं और कई लोगों के लिए कमाई का मुख्य जरिया भी है।

स्टॉक मार्केट क्या करता है - What Does Stock Market Do in Hindi?

Stock market को समझने के लिए आपका यह जानना बेहद ही जरूरी है कि आखिर स्टॉक मार्केट क्या काम करता है (What Does Stock Market Do in Hindi)? तो जानकारी के लिए बता दे की स्टॉक मार्केट में पहले कंपनियों के स्टेकहोल्डर और कंपनियों के स्टॉक खरीदने में रुचि रखने वाले मिला करते थे और डील किया करते थे अर्थात ऑफलाइन ही स्टॉक्स की ट्रैडिंग हुआ करती थी, जो ब्रोकर के द्वारा होती थी परंतु अब सब कुछ डिजिटल हो चुका है और डिजिटल रूप से ही स्टॉक्स खरीदे और बेचे जाते हैं।

Initial Public Offering या फिर अन्य तरीकों से कंपनियां स्टॉक मार्केट में आती है जिसके बाद डिमांड और सप्लाई के अनुसार उनके स्टॉक्स की कीमत घटती और बढ़ती है। स्टॉक मार्केट में स्टेकहोल्डर अपने स्टॉक को भेज सकते हैं तो वहीं खरीदार उन स्टॉक को खरीद सकते हैं। वर्तमान समय में काफी सारे ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनका उपयोग करते हुए स्टॉक मार्केट की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए स्टॉक को खरीदा और बेच जा सकता है, वह भी बेहद ही आसानी से।

स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है - How the Stock Market Works in Hindi?

अगर आप नहीं जानते कि स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है (How the Stock Market Works in Hindi) तो जानकारी के लिए बता दे की स्टॉक मार्केट या फिर कहा जाए तो स्टॉक एक्सचेंज एक प्राथमिक या फिर सेकेंडरी मार्केट की तरह काम करते हुए स्टेकहोल्डर और स्टॉक बायर्स को स्टॉक संबंधित ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है। स्टॉक मार्केट में स्टॉक्स को के खरीदा और बेचा जाता है और वर्तमान समय में यह सभी कार्य विभिन्न ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा ऑनलाइन होता है।

एक प्रायमरी मार्केट के रूप में स्टॉक मार्केट कंपनियों को इनिशियल पब्लिक आफरिंग के द्वारा स्टॉक में रुचि रखने वाले खरीदारों को स्टॉक बेचने में मदद करता है। इसके बाद कंपनियों के स्टॉक स्टॉक मार्केट में पब्लिकली ट्रेड होने लगते हैं अर्थात लोगों ने खरीदने और बेचते हैं। डिमांड और सप्लाई के अनुसार इन स्टॉक की कीमत घटती और बढ़ती है। जो लोग कम कीमत में स्टॉक को खरीद के अधिक कीमत में बेचते है, वह मुनाफा कमाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका विपरीत करने वाले नुकसान में जाते हैं।

Read Also:- How to Create a Portfolio in Share Market in Hindi – शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाए?

स्टॉक मार्केट का कार्य - Functions of the Stock Market in

स्टॉक मार्केट को वर्तमान समय में अधिकतर लोग एक निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं और इस बात में कोई दो राय भी नहीं की स्टॉक मार्केट वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक है जिसमें समझदारी के साथ निवेश किया जाए तो वाकई में काफी बेहतरीन रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप इसे समझना चाहते हो तो आपको स्टॉक मार्केट का कार्य (Functions of the Stock Market in Hindi) भी समझने होंगे। तो बता दे की स्टॉक मार्केट के कुछ मुख्य कार्य इस प्रकार है:

Securities को Marketability और Liquidity प्रदान करना:

स्टॉक मार्केट के द्वारा स्टॉक को मारकेबिलिटी और लिक्विडिटी प्रदान की जाती है अर्थात स्टॉक मार्केट में स्टॉक को आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। यह स्टॉक को खरीदने और बेचने में रुचि रखने वालों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है ट्रांजैक्शन के लिए।

Securities की कीमत को निर्धारित करता:

स्टॉक मार्केट में सिक्योरिटी अर्थात स्टॉक की कीमत डिमांड और सप्लाई के अनुसार निर्धारित होती है अर्थात मार्केट स्टॉक की कीमत निर्धारित करता है। इसकी कीमत के अनुसार ही इस स्टॉक को खरीदा और बेचा जाता है। इस तरह से यह पब्लिकली हेड कंपनियों को प्रभावित करता है।

Transaction को Safety देना:

स्टॉक मार्केट के मुख्य कार्यों में से एक कार्य ट्रांजैक्शंस को सुरक्षा प्रदान करना भी होता है। काफी कम चांस होते हैं कि स्टॉक मार्केट में होने वाले ट्रांजैक्शन में कोई डिफॉल्ट हो जाए क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और एक कानूनी ढांचे के अंदर कार्य करता है।

Economic Growth में Contribution:

स्टॉक मार्केट के मुख्य कार्यों में से एक कार्य यह भी किया इकोनामिक ग्रोथ में काफी कंट्रीब्यूशन करता है। स्टॉक मार्केट औद्योगिकरण पर काफी प्रभाव डालता है जिसमें से अधिकतर प्रभाव सकारात्मक होता है तो वहीं दूसरी तरफ यह विदेशी धन देश में निवेश करवाने में मदद करता है।

Read Also:- What is a Demat Account and How Does It Work – डिमैट अकाउंट क्या है और यह कैसे काम करता है?

Equity Culture का विस्तारण:

पब्लिकली हेल्ड कंपनियों के स्टॉक्स का अधिक लोगों तक पहुंचना एक अच्छी बात होती है जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था में कोई मोनोपोली ना आए तो ऐसे में स्टॉक मार्केट इस कार्य में काफी मदद करता है। यह एक तरह से इक्विटी कल्चर को प्रमोट करता है जो देश के विकास के लिए जरूरी है।

Investment के लिए एक बेहतर विकल्प:

स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए भी सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक विकल्प है क्योंकि स्टॉक मार्केट के द्वारा कंपनियों में निवेश करके उनसे मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर समझदारी के साथ निवेश किया जाए तो यह मुनाफा काफी ज्यादा भी हो सकता है।

क्या स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहिए - Is it right to invest in stock market in Hindi?

स्टॉक मार्केट निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है परंतु केवल तब जब स्टॉक मार्केट में समझदारी के साथ निवेश किया जाए। स्टॉक मार्केट में जितनी संभावनाए मुनाफे की होती है उतनी ही संभावनाएं नुकसान की भी होती है। स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि समझदारी के साथ अच्छे स्टॉक में निवेश किया जाए क्योंकि अगर स्टॉक मार्केट में स्टॉक को चुनने में गलती हो जाए तो ऐसे में आपको आपके नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ इसमें काफी अच्छा रिटर्न भी प्राप्त किया जा सकता है।

निष्कर्ष!

Stock Market निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। समझदारी के साथ स्टॉक मार्केट में किया गया निवेश काफी बेहतरीन रिटर्न ला सकता है परंतु उसके बावजूद भी काफी सारे लोग जानकारी के अभाव के कारण स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करते। यही कारण है कि हमने इस लेख में स्टॉक मार्केट की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और 'स्टॉक मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है' (What Is the Stock Market, What Does It Do, and How Does It Work in Hindi) जैसे कई सवालों का जवाब दिया है।

Read Also:- 15 Highest Dividend Paying Stocks In India 2023 – सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स

FAQ

प्रश्न: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करते हैं?

उत्तर: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको किसी ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करके उसे पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप स्टॉक मार्केट में मौजूद विभिन्न पब्लिकली हेल्ड कंपनियों के स्टॉक को खरीद सकते हैं।

प्रश्न: स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट कैसे कमाते हैं?

उत्तर: स्टॉक मार्केट में अगर आप किसी पब्लिकली हेल्ड कंपनी के स्टॉक को कम कीमत में खरीद कर उसे अधिक कीमत में बेचते हो तो आप प्रॉफ़िट कमाते हो। यह प्रॉफ़िट शॉर्ट टर्म में भी कमाया जा सकता है।

प्रश्न: स्टॉक मार्केट में निवेश करना किन के लिए सही है?

उत्तर: स्टॉक मार्केट में भले ही किसी भी तरह की कंपनी में निवेश किया जाए परंतु कहीं ना कहीं नुकसान की संभावनाएं होती ही है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट सामान्य तौर पर उन निवेशकों के लिए बेहतर है जिन्हें कैपिटल अमाउंट के साथ रिस्क लेने में समस्या नहीं है।

प्रश्न: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करते हैं?

उत्तर: स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कहा जाता है स्टॉक को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी ऐसे ब्रोकिंग प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना होगा जो ट्रेडिंग के सुविधा प्रदान करता हो, जिसके बाद आप इसमे ट्रैडिंग कर पाएंगे।