कई निवेश विकल्पों में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना जरूरी है। आज के समय में अगर आप भारत में डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एक नहीं बल्कि काफी सारे बेहतरीन विकल्प मौजूद है। अगर आप पहली बार डिमैट अकाउंट खोलने जा रहे हो तो यह लेख आपके लिए एक गाइड की तरह काम करने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको नए निवेशकों के लिए 10 बेस्ट डिमेट अकाउंट (10 Best Demat Accounts for Beginners in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं।
चुने अलग अलग उद्देश्यों के लिए अलग अलग डिमेट अकाउंट!
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान समय में भारत में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक नहीं बल्कि सैकड़ो विकल्प मौजूद है अर्थात सैकड़ो ऐसी ब्रोकर कंपनियां है जिनके साथ आप अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। हर ब्रोकर फार्म के डिमैट अकाउंट के अपने कुछ विशेषताएं होती है जिसके चलते उन्हें निवेदक चुनते हैं तो ऐसे में आप भी अपने उद्देश्यों की सटीक पूर्ति के लिए अपने अनुसार एक डीमैट अकाउंट चुन सकते हैं, जो आपके लिए एक Perfect Demat Account साबित होगा।
म्यूचुअल फंडस के लिए बेहतर है PayTm Money!
म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए मौजूदा सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक विकल्प है PayTm Money जो वैसे तो आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा भी देता है परंतु यह अपनी म्युचुअल फंड सुविधाओं की वजह से अधिक जाना जाता है। पेटीएम मनी के द्वारा लोअर एक्सपेंस रेशों पर फंड्स में निवेश किया जा सकता है जिससे अधिक रिटर्न जनरेट होते हैं। वहीं दूसरी तरफ पेटीएम मनी म्युचुअल फंड्स खरीदने और बेचने के लिए निवेशकों से ट्रांजैक्शन फीस भी नहीं लेता जो इसे अधिक Cost Effective बनाता है।
Foreign Stocks के लिए बेहतर है Aditya Birla Capital!
अगर आप फौरन स्टॉक मार्केट में जनरेट होने वाली रिटर्न का लाभ उठाने के लिए फौरन स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो इसके लिए बाजार में मौजूद सभी विकल्पों में सबसे बेहतर माना जाता है Aditya Birla Capital जो आपको हजारों फॉरेन स्टॉक में निवेश करने का एक्सेस प्रदान करता है। आदित्य बिरला कैपिटल के द्वारा बेहद ही आसानी से फौरन स्टॉक में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट किया जा सकता है और उनके द्वारा जनरेट होने वाली रिटर्न का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है।
कम ब्रोकरेज के लिए 5Paisa है बेहतर विकल्प!
अपने लिए डिमैट अकाउंट चुनते काफी सारे लोगों की प्राथमिकता कम ब्रोकरेज होता है तो ऐसे में अगर आप भी एक ऐसा डिमैट अकाउंट चाहते हैं जो काफी कम ब्रोकरेज ले तो मौजूदा सबसे बेहतरीन विकल्पों में 5Paisa एक बेहतरीन विकल्प है क्युकी यह मात्र ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर की फ्लैट फीस चार्ज करता है। किसी भी ऑर्डर साइज और सिक्योरिटी पर आपको मात्र यही ब्रोकरेज देना होता है तो ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स और बिगनर्स दोनों के लिए ही 5Paisa एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है।
बाजार में सबसे लोकप्रिय है Groww!
Groww वर्तमान समय में सबसे आसान पेपर लेस अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया के साथ डिमैट अकाउंट ऑफर करता है अर्थात घर बैठे हुए ही मात्र कुछ मिनट में Groww पर डिमैट अकाउंट खोला जा सकता है और यही कारण है कि यह काफी कम समय में बाजार में सबसे लोकप्रिय डिमैट अकाउंट में से एक बन चुका है। स्टॉक मार्केट के साथ काफी सारे अन्य निवेश विकल्पों में भी Groww डिमैट अकाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है वह भी काफी कम ब्रोकरेज फीस पर।
नई निवेशकों के लिए बेहतर है Angel Broking!
अगर आप एक नए निवेशक हो और सीखने के हिसाब से कोई डिमैट अकाउंट देख रहे हो तो Angel Broking सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है क्योंकि यह एक्सपर्ट पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के साथ आता है और साथ ही फ्रैक्शन शेड्स में निवेश करने का विकल्प भी प्रदान करता है। एंजल ब्रोकिंग का डिमैट अकाउंट उपयोग करने में काफी आसान है और यूजर फ्रेंडली है। एंजल ब्रोकिंग डिमैट अकाउंट काफी बेहतरीन एजुकेशन अप्रोच के साथ आता है जिसके चलते यह नए निवेशों के लिए काफी बेहतर है।
Top 10 Demat Account Brokerage Charges and Hidden Charges
कोई भी नया निवेशक जो बाजार में आता है और पहली बार निवेश करने के लिए पहली बार डिमैट अकाउंट खोलने जा रहा है उसके दिमाग में सबसे पहला सवाल अकाउंट ब्रोकरेज चार्जेस और अन्य चार्ज जिन्हें सामान्य तौर पर हिडन चार्ज कहा जाता है को लेकर ही रहता है क्योंकि यह प्रत्यक्ष तौर पर निवेश की रिटर्न ओं इन्वेस्टमेंट को काम करते हैं। ऐसे में अगर आप डिमैट अकाउंट खोलने जा रहे हैं तो आपको भी टॉप डिमैट अकाउंट ब्रोकरेज चार्ज और अन्य हिडन चार्ज पता होनी चाहिए जो कुछ इस तरह है:
Demat Account | Opening Charges | Maintenance Charges | Brokerage Charges |
Paytm Money Demat Account | ₹100 | निशुल्क | Rs. 0 (Free) प्रति ट्रैड |
Zerodha Demat Account | ₹200 | ₹300 प्रतिवर्ष | ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
Aditya Birla Capital Demat Account | ₹750 | ₹300 प्रतिवर्ष | ट्रांजैक्शन वैल्यू का 0.50% |
Upstox Demat Account | निशुल्क | ₹150 प्रतिवर्ष | ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
5Paisa Demat Account | निशुल्क | ₹300 प्रतिवर्ष | ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
Groww Demat Account | निशुल्क | निशुल्क | ₹20 या 0.05% जो भी कम हो |
Axis Direct Demat Account | निशुल्क | ₹650 प्रतिवर्ष, पहले साल मुफ़्त | ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
Kotak Securities Demat Account | निशुल्क | ₹600 प्रतिवर्ष | ₹21 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
SBICAP Securities Demat Account | ₹850 | ₹0 प्रतिवर्ष | ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
HDFC Securities Demat Account | निशुल्क | ₹750 per year | ₹25 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर |
नए निवेशकों के लिए 10 बेस्ट डिमैट अकाउंट - 10 Best Demat Account for Begginners in India
अगर आप स्टॉक मार्केट या फिर अन्य निवेश विकल्पों में निवेश करना चाहते हैं और इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट चाहिए तो वर्तमान समय में आपके पास एक नहीं बल्कि काफी सारे विकल्प है नया डिमैट अकाउंट खोलने के लिए, लेकिन क्युकी यह निवेश और रिटर्न का मामला है तो ऐसे में आपको फैसला सोच समझकर करना चाहिए। अगर आप सबसे बेहतर डिमैट अकाउंट के बारे में जानना चाहते हैं तो 10 बेस्ट डिमैट अकाउंट नई निवेशकों के लिए (10 Best Demat Account for Begginners in India) कुछ इस तरह है:
1. PayTm Money Demat Account
पेटीएम मनी वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन डिमैट अकाउंट में से एक है जो आपको कई निवेश विकल्प जैसे कि स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड्स आदि में निवेश करने का विकल्प देता है। मात्र ₹100 के निवेश के साथ आप पेटीएम मनी डिमैट अकाउंट खोल सकते हो जो आपको Stock Market, Mutual Funds, ETF, IPO, F&O और NPS Retirement Funds जैसे निवेश विकल्पों में निवेश करने में मदद करेगा। पेटीएम मनी अपने बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस की वजह से निवेशकों की पसंद बन रहा है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : मुफ़्त
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹20 प्रत्येक एग्जीक्यूटेड ऑर्डर डिलीवरी, इंट्राडे और F&O trades के लिए
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : पेटीएम मनी एप्प
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड्स और आईपीओ आदि
फायदे:
- पोर्टफोलियो के विस्तृत आंकड़े
- मार्केट एनालिसिस टूल्स
- म्युचुअल फंड्स के लिए हिस्टोरिक डाटा
नुकसान:
- कमोडिटी और करंसी ट्रेडिंग सपोर्ट नहीं करता
किसके लिए है सबसे बेहतर?
PayTm Money App को सबसे बेहतर माना जाता है ऑटो-पे विकल्प के साथ लो कॉस्ट इन्वेस्टमेंट के लिए जिससे की समय पैर भुगतान की जा सके और भुगतान के समय में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इस तरह से म्यूचुअल फंड्स आदि निवेश विकल्पों के लिए समय पर भुगतान किया जा सकता है।
2. Zerodha Demat Account
Zerodha हर वह सुविधा ऑफर करता है जो आपको एक डीमैट अकाउंट में चाहिए होती है और इसीलिए इसे ओवरऑल सबसे बेहतरीन डिमैट अकाउंट का दर्जा दिया जाता है। जीरोधा में आपको काफी बेहतरीन मार्केट रिसर्च टूल मिलते हैं जो आपको सही निवेश में मदद करते हैं। Zerodha Demat Account के द्वारा आप Stocks, Equity F&O, Bonds, Government Securities, Commodities F&O, Currency F&O जैसे सभी निवेश विकल्पों में बेहद ही आसानी से निवेश कर सकते हो।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 300 रुपये प्रतिवर्ष
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध नहीं
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹13.5 प्रति स्क्रिप्ट स्टॉक्स बेचने पर, ₹5.5 सीडीएसएल फीस प्रति म्यूचुअल फंड्स
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : Kite, Console, Coin, Sentinel, Varsity
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड्स, करेंसी, कमोडिटी, बॉन्ड आईपीओ आदि
फायदे:
- सटीक प्रॉफ़िट लॉस, टैक्स और पोर्टफोलियो रिपोर्ट्स
- विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं
- 100 इन्डिकेटर्स के साथ ट्रैडिंग चार्ट्स उपलब्ध है
नुकसान:
- अकाउंट खोलने के लिए 200 रुपये चार्ज
किसके लिए है सबसे बेहतर?
Zerodha Demat Account वर्तमन समय में देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिमैट अकाउंट में से एक है जिसका मुख्य कारण यह है कि Zerodha Demat Account काफी बेहतर मार्केट रिसर्च प्रदान करता है और साथ ही याह इतना कस्टमाइजेबल है की इसे आप अपना ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म बनाकर इस पर काम कर सकते हो।
3. Aditya Birla Capital Demat Account
आदित्य बिरला कैपिटल डिमैट अकाउंट वर्तमान समय में फॉरेन स्टॉक में निवेश करने के लिए तो एक बेहतरीन विकल्प है ही सही लेकिन साथ में उन लोगों के लिए भी वाकई में एक बेहतरीन विकल्प है जो कम रिस्क वाले म्युचुअल फंड्स और ETFs में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। Aditya Birla Capital Demat Account निवेशकों को Equity Delivery, Intraday Trading, Derivatives और ETFs जैसी सभी सुविधाएं ऑफर करता है। यह NRIs के निवेश के लिए भी काफी बेहतर टैक्स बेनिफिट्स ऑफर करता है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 300 रुपये प्रतिवर्ष
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध नहीं
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : डिलीवरी ट्रेड्स के लिए ₹50 प्रति ट्रांजैक्शन और इंट्राडे ट्रेड्स के लिए ₹20 प्रति ट्रांजैक्शन
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : ABTrade, Mobile App
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड्स, करेंसी, कमोडिटी, बॉन्ड आईपीओ आदि
फायदे:
- फॉरेन स्टॉक में निवेश करने के लिए अधिक विकल्प मौजूद है
- एनआरआई निवेश हेतु बेहतर टैक्स बेनिफिट्स ऑफर करता है
- कम रिस्क वाले म्युचुअल फंड्स और इटिएफ के लिए बेहतर है
नुकसान:
- कई अन्य प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले अधिक प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज
किसके लिए है सबसे बेहतर?
एडवांस्ड रिसर्च और एडवाइजरी सेवाओं के चलते यह नए निवेशकों के लिए वाकई में काफी बेहतर विकल्प बन जाता है और इसके अलावा जो निवेशक फॉरेन स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए भी यह काफी बेहतरीन सुविधाएं ऑफर करता है। इसके अलावा आदित्य बिरला कैपिटल डिमैट अकाउंट कई निवेश विकल्प ऑफर करता है।
4. Upstox Demat Account
काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और काफी कम ब्रोकरेज चार्ज के साथ Upstox Demat Account वर्तमान समय में बाजार में मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इस डिमैट अकाउंट के द्वारा बेहद ही आसानी से Shares, Mutual Funds, Digital Gold, Futures और अन्य Financial Instruments में बेहद ही आसानी से Trading की जा सकती है। अपस्टॉक्स का डिमेट अकाउंट Charts के द्वारा काफी Valuable Market Insights प्रदान करता है जो सही निवेश संबंधित निर्णयों में काफी मददगार होता है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 150 रुपये प्रतिवर्ष
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध नहीं
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : Delivery, Intra-day और F&O trades के लिए ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : Upstox Pro, Upstox MF, Upstox API
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड्स, करेंसी, कमोडिटी, बॉन्ड आईपीओ आदि
फायदे:
- यूपीआई के द्वारा आसानी से मनी ट्रांसफर किया जा सकता है।
- डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
नुकसान:
- मार्केट फ्लकचुएशन के दौरान क्रेश के मामले देखे गए है।
सबसे बेहतर किसके लिए है?
Upstox Demat अकाउन्ट आज के समय में बाजार में सबसे अधिक चुने जाने वाले डिमैट अकाउंट में से एक है जिसका मुख्य कारण यह है की Upstox आपको काफी कम कॉस्ट में ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट करने का मौका देता है। यह एक उच्च स्तरीय डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफॉर्म है जो नए निवेशको के लिए वाकई में काफी बेहतर हैं।
5. 5Paisa Demat Account
5Paisa वैसे तो काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहा है परंतु पिछले कुछ समय से इसने कही ग्रंथ की है और एक अच्छा यूजर बेस बनाया है जिसका मुख्य कारण इसके द्वारा ऑफर किए जाने वाले Trading Alternatives, Market Research Tools और विस्तृत Portfolio Analysis Features है ओज निवेशकों को निवेश संबंधित सही निर्णय लेने में मदद करते है। इसके अलावा अपने कम ब्रोकरेज के लिए भी जाना जाता है तो ऐसे में 5Paisa नए निवेशकों के लिए वाकई में एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 300 रुपये प्रतिवर्ष
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध नहीं
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : Delivery, Intra-day और F&O trades के लिए ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : 5Paisa App
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड्स, करेंसी, कमोडिटी, बॉन्ड आईपीओ आदि
फायदे:
- बेहतरीन पोर्टफोलियो एनलिसिस टूल्स
- आप 3 इंडिविजुआलस के साथ जॉइन डिमैट अकाउंट बना सकते हो।
नुकसान:
- कॉलिंग के द्वारा ट्रैडिंग करने की कॉस्ट अधिक है।
किसके लिए है बेहतर?
5Paisa Demat Account पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रिय हुआ हिय और इस यूजरबेस भी काफी ज्यादा बढ़ है जिसके मुख्य कारण की बात की जाए तो उसका मुख्य कारण है यह काफी अच्छा और उपयोग करने में आसान इंटरफेस प्रदान करता है और साथ ही इसकी ब्रोकरेज प्राइज भी काफी कम है, जो इसे नए निवेशको के लिए बेहतर बनाता है।
Read Also:- ब्रोकरेज अकाउंट क्या होता है – What is a Brokerage Account in Hindi? Definition, How to Choose, and Types
6. Groww Demat Account
अगर आप ट्रैडिंग की दुनिया से वाकिफ हो तो आपको यह बात बहाली भांति पता होगी की Groww वर्तमान समय में बाजार के नए खिलाड़ियों में से एक है और एक नया खिलाड़ी होने के बावजूद भी यह सबसे अधिक एक्टिव क्लाइंट्स मैन्टैन करने वाले ब्रोकर्स में से एक है जिसका मुख्य कारण है इसके द्वारा ऑफर की जाने वाली बेहतरीन सुविधाएं! जी हाँ, Groww पर अकाउंट खोलने के कोई चार्जेस नहीं देने होते और साथ ही यह ओई अनुयाल मेंटेनेंस फीस भी नहीं लेता। साथ ही इस पर अकाउंट खोलना भी बेहद ही आसान है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : निशुल्क
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX और NCDEX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹8 + ₹5.50 (सीडीएसएल चार्जेस) प्रति ISIN
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : वेबसाईट या मोबाईल एप्प
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड, आईपीओ आदि
फायदे:
- विभिन्न निवेश विकल्पों के लिए Analytics और Statistics ऑफर करता है।
- फ़ॉरेन मार्केटस में निवेश करने की सुविधा देता है।
- कमीशन-फ्री एसआईपी पर्चेज की सुविधा ऑफर करता है।
नुकसान:
- आईपीओ इन्वेस्टमेंट की सुविधा नहीं देता
किसके लिए है सबसे बेहतर?
जो भी नए निवेशक तेजी से अपना डिमैट अकाउंट खोलकर ट्रैडिंग या फिर निवेश शुरू करना चाहते है उनके लिए Groww सबसे बेहतरीन डिमैट अकाउंट बन जाता है इसकी पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग सुविधाओं की वजह से। जी हाँ, Groww Demat Account खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है।
7. Axis Direct Demat Account
Axis Direct Demat Account वर्तमान समय में बाजार मे नुपलब्ध सबसे बेहतरीन सुविधाएं देने वाले विश्वसनीय देमाइट अकाउंट्स में से एक है जो लाखों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। अगर आप एक 3-in-1 account प्राप्त करके बैंकिंग, ट्रैडिंग और डिमैट सुविधाओं का लाभ एक साथ उठान चाहते हो तो ऐसे में ऐक्सिस डायरेक्ट डिमैट अकाउंट वर्तमान समय में आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इसके द्वारा Equities, Mutual Funds, Bonds, Derivatives, ETFs जैसे विभिन्न विकल्पों में निवेश किया जा सकता है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 650 रुपये प्रतिवर्ष, पहले साल के लिए निशुल्क
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX और NCDEX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : Axis Direct App, Axis Direct Web, and Axis Direct Trade
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड, आईपीओ आदि
फायदे:
- फ्री मार्केट रिसर्च और इन्वेस्टमेंट एडवाइस
- निवेश से संबंधित एजुकेशन
नुकसान:
- अधिक अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज
किसके लिए है बेहतर?
काफी सारे ऐसे निवेशक होते हैं जो निवेश करने से पहले उसके बारे में सीखना पसंद करते हैं वह भी अच्छे सोर्सेस से तो ऐसे नए निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन डिमैट अकाउंट विकल्पों में से एक विकल्प एक्सेस डायरेक्ट डिमैट अकाउंट है क्योंकि यह निवेश संबंधित एजुकेशन पर काफी फोकस करता है जो एक नई निवेशक के लिए जरूरी होती है।
8. Kotak Securities Demat Account
Kotak Securities Demat Account भी वर्तमान समय में मिलियंस की तादात में यूजर्स होल्ड करता है जो इस देश के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिमैट अकाउंट में से एक बनता है। कोटक सिक्योरिटी डिमैट अकाउंट आपको एक 3 इन 1 अकाउंट ऑफर करता है जिसकी खास बात इसके Market Analysis Tools और Trading Recommendations है जिनकी वजह से Kotak Securities Demat Account को कई नए निवेशकों के द्वारा पसंद किया जाता है। इसके अलावा यह एक विश्वसनीय नाम भी है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 600 रुपये प्रतिवर्ष
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX और NCDEX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : 0.04% + NSDL या ₹20 प्रति एग्जीक्यूटेड ऑर्डर
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : KEAT Pro X, Kotak Stock Trader
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड, आईपीओ आदि
फायदे:
- ग्लोबल इनवेस्टमेंट की सुविधा
- मार्केट एनालिसिस और बेस्ट रिकमेन्डेशन्स
- एक अफॉर्डेबल परंतु प्रॉफिटेबल पोर्टफोलियों बनाने में मदद करता है।
नुकसान:
- अधिक ब्रोकरेज चार्जेस
किसके लिए है अधिक बेहतर?
अब अगर बात की जाए की आखिर Kotak Securities Demat Account को निवेशकों के द्वारा इतना अधिक क्यों पसंद किया जाता है तो जानकारी के लिए बता दे की यह नए निवेशकों के लिए काफी बेहतर गाइड्स प्रदान करता है और उन्हे अफॉर्डेबल परंतु प्रॉफिटेबल पोर्टफोलियो बनाने में मदद करता है।
9. SBICAP Securities Demat Account
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सबसे विश्वसनीय वित्तीय सुविधाओं के नाम में से एक है तो ऐसे में सामान्य है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का डिमैट अकाउंट अर्थात SBICAP Securities Demat Account भी सबसे बेहतर डिमैट अकाउंट की लिस्ट में शामिल है। Equity, Currency, Commodity, Mutual Funds, IPOs और Bonds जैसे कई निवेश विकल्पों में इस डिमैट अकाउंट के द्वारा बेहद ही आसानी से निवेश किया जा सकता है, साथ ही यह कोई मैन्टेनेन्स चार्ज भी नहीं लेता।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : निशुल्क
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX और NCDEX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध नहीं है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹20 प्रति एग्जीक्यूअ टेड ऑर्डर
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : SBISMART Mobile Trading app
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड, आईपीओ आदि
फायदे:
- इसमें आपको एक डेडीकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर मिलता है।
- मार्केट एनालिटिक्स के सुविधा मिलती है।
नुकसान:
- 850 रुपए अकाउंट ओपनिंग चार्ज
किसके लिए है सबसे बेहतर?
काफी सारे ऐसे नहीं निवेशकहोते हैं जो प्रॉफिट प्राप्त करने के लिए पर्सनल गाइडेंस सबसे बेहतरीन तारिक समझते हैं तो ऐसे में अगर आप भी पर्सनल गाइडेंस प्राप्त करना चाहते हो और इसके अनुसार कोई डिमैट अकाउंट चुनने की सोच रहे हो तो ऐसे में इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प SBICAP Securities Demat Account ही हैं।
10. HDFC Securities Demat Account
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरह ही एचडीएफसी वित्तीय सुविधाओं के क्षेत्र में सबसे बड़े नाम में से एक है तो ऐसे में इसके डिमैट अकाउंट का भी काफी सारे निवेदक उपयोग करते हैं। HDFC Securities Demat Account वर्तमान समय में बाजार में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिमैट अकाउंट्स में से एक है 24/7 customer support के साथ ना केवल भारतीय बल्कि ग्लोबल स्टॉक्स में निवेश करने की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। यह ट्रैडिंग संबंधित उच्च स्तरीय सुविधाओं के लिए लोकप्रिय है।
विशेषताएं:
- सालाना मेंटेनेंस शुल्क : 750 रुपये
- एक्सचेंज मेंबरशिप : BSE, NSE, MCX-SX, NCDEX और MCX
- पीएमएस सेवाएं : उपलब्ध है
- प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज : ₹25 प्रति ट्रांजेक्शन
- ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म : ProTerminal, Web Trading, Mobile Trading
- कस्टमर सेवाएं : फोन, ईमेल और चैट सर्विसेज
- निवेश विकल्प : स्टॉक्स, बॉंडस, म्यूचुअल फंड्स, इटिएफ, आईपीओ, एनसीडी, एफड़ी
फायदे:
- मार्जिन ट्रैडिंग की सुविधा
- ग्लोबल ट्रैडिंग का मौका
- पोर्टफोलियो ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स
नुकसान:
- कमोडिटी ट्रैडिंग की सुविधा नहीं
किसके लिए है बेहतर?
जो भी निवेशक ऑफलाइन एडवाइजरी सेवाओं के साथ बेहतरीन कस्टमर असिस्टेंट चाहते हैं और चाहते हैं कि उन्हें अपनी ट्रेडिंग रिटायरमेंट के लिए एक ऑल इन वन सॉल्यूशन मिल जाए तो ऐसे में उनके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प एचडीएफसी सिक्योरिटीज डिमैट अकाउंट है जो यह सभी एक ही जगह पर ऑफर करता है।
Read Also:- Benefits of Holding Stocks for Long Term in Hindi – स्टॉक्स को लंबे समय तक होल्ड करके रखने के फायदे
निष्कर्ष!
इस बात में कोई दो राय नहीं है की भारत में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है परंतु इसके साथ ही देश को निवेश करवाने में मदद करने वाले ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है तो ऐसे में सही ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स का चुनना मुश्किल हो गया है। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने 'नए निवेशकों के लिए 10 बेस्ट डिमैट अकाउंट (10 Best Demat Account for Begginners in India) की जानकारी दी है जिससे की आप अपने लिए एक बेहतर डिमैट अकाउंट चुन सको।
FAQs
उत्तर: अगर आप नहीं जानते की आखिर डिमैट अकाउंट क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की डिमैट अकाउंट वह अकाउंट होता है जो स्टॉक वह अन्य कई प्रकार की सिक्योरिटीज को होल्ड करके रखने का काम करता है?
उत्तर: जिस तरह से सेविंग्स अकाउंट में आप अपने पैसे होल्ड करके रखते हो इस तरह से डिमैट अकाउंट में आप अपने स्टॉक अन्य सिक्योरिटीज को होल्ड करके रखते हो अर्थात बिना डिमैट अकाउंट स्टॉक्स व अन्य कई सिक्योरिटीज में निवेश नहीं कर सकते।
उत्तर: अगर आप नहीं जानते कि डिमैट अकाउंट क्यों जरूरी है तो जानकारी के लिए बता दे की विभिन्न स्टॉक्स और सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट जरूरी होता है तो ऐसे में उनमें इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए।
उत्तर: सबसे बेस्ट डिमैट अकाउंट कौन सा है यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप एक डिमैट अकाउंट से क्या चाहते हैं क्योंकि सभी डिमैट अकाउंट अलग-अलग चीजों के लिए लोकप्रिय है अर्थात अलग अलग चीजों में अच्छे है।
उत्तर: वर्तमान समय में Groww जैसे ब्रोकिंग प्लेटफार्म उपलब्ध है जो अपना डिमैट अकाउंट ऑफर करते हैं पेपरलेस ओपनिंग प्रक्रिया के साथ अर्थात आप अपने घर बैठे हो अपने स्मार्टफोन पर ही अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं, वह भी बेहद ही आसानी से।